Home » mahasamund forest department
Tag:

mahasamund forest department

cg prime news

CG Prime News@महासमुंद. छत्तीसगढ़ में एक डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger) ने अपने ही दफ्तर की एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ ( molested) की है। पीडि़त महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद जिले के पिथौरा थाना में डिप्टी रेंजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि डिप्टी रेंजर ने दफ्तर में बुलाकर कहा कि उनकी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है। घटना 18/ मार्च की बताई जा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों से भी की शिकायत

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता महिला ने 19 मार्च को विभाग में शिकायत की थी। अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप को बुलाया, लेकिन वे पिथौरा से बाहर होने का बहाना बनाकर नहीं आए। इसके बाद महिला ने 24 मार्च को पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

विशाखा समिति को सौंपी जांच

वन विभाग के डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि मामले की जांच विशाखा समिति को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने कहा कि जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला कर्मचारी ने बताया कि डिप्टी रेंजर सत्येंद्र कश्यप ने मुझसे अश्लील और अभद्र बातें कहीं गई। जो किसी भी महिला के लिए अशोभनीय है। इसकी शिकायत थाने में गई थी।

मैंने डिप्टी रेंजर की शिकायत डीएफओ, प्रबंध संचालक से की है। जब विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीडि़ता ने पिथौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में शिकायत के चार दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला कर्मचारी ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा घटनाक्रम

घटना 18 मार्च की है। दरअसल, महिला कर्मचारी महासमुंद के पिथारौ वन क्षेत्र में दैनिक वेनतभागी है। वहां कार्यालय में वो कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करती है।
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक महिला कर्मचारी पौधा वितरण की जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे तेंदूपत्ता शाखा प्रभारी सत्येंद्र कश्यप ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। डिप्टी रेंजर ने महिला से अश्लील और अभद्र बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं हैं और उन्हें समय बिताने के लिए एक साथी की जरूरत है।