Home » mahakumbh
Tag:

mahakumbh

प्रयागराज। Crime in kumbh आस्था और श्रद्धा के महापर्व महाकुंभ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके गुमशुदा होने का नाटक किया। पुलिस जांच में मामला खुलकर सामने आया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को महाकुंभ के पावन स्नान के बहाने प्रयागराज लेकर गया। वहां पहले से ही उसकी हत्या की योजना तैयार थी।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद अपने बेटों से कहा कि उनकी मां मेले की भीड़ में खो गई है। Crime in kumbh जब बेटों ने अपनी मां की तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, तो मामला संदिग्ध लगने लगा। सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से पुलिस ने आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) स्नान का पुण्य छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदी भी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी पहल से राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों के लिए पुण्य अर्जन का अवसर दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किया, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते। केंद्रीय जेल दुर्ग में अस्थायी घाट बनाकर त्रिवेणी संगम का जल लाया गया और कैदियों ने आस्था के साथ इस जल में स्नान करके मां गंगा, यमुना और सरस्वती की अराधना की।

cg prime news

दुर्ग जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, त्रिवेणी संगम से मंगाए जल में लगाई आस्था की डुबकी

त्रिवेणी संगम से मंगाया जल
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल मंगवाया गया है। मंगलवार को बंदियों ने श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया और जेल प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया। जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि जो बंदी महाकुंभ में नहीं जा सकते, उनके लिए जेल परिसर के अंदर ही यह धार्मिक आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल से जेल का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।

 

cg prime news

एक ही परिवार के 6 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिलाई निवासी परिवार की कार गहरे खाई में गिर गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

3 की हालत गंभीर

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार सीजी 07 बीएस 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 20 फरवरी को सभी लोग महाकुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

बेकाबू कार पेड़ से टकराई फिर खाई में गिरी

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा गया।