Home » intoxicating tablets in Bhilai
Tag:

intoxicating tablets in Bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में पुलिस को नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। छावनी थाना पुलिस ने शनिवार को 7425 अल्फोजोलम टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 50 हजार रुपए की नशीली टेबलेट जब्त किया है। घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। छावनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

read more: Big News: दुर्ग जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, पैदा होते ही बदल गए दो नवजात, हिंदू बच्चा पहुंचा मुस्लिम परिवार में…..

छावनी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि बैकुण्ठ धाम मैदान मंच के पास एक बाइक सवार अपने पास में रखे सफेद रंग के कैरी बेग में नशीली टेबलेट रखे हुए है। वह उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना पर उक्त स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी राहुल गिरी पिता दयाशंकर गिरी, निवासी भिलाई 3, शुभम नंदी पिता सुब्रत नंदी निवासी कैम्प 2, आशुतोष साहू पिता हीरालाल साहू निवासी भिलाई तीन, वेदप्रकाश तिवारी पिता रविशंकर तिवारी निवासी भिलाई तीन को गिरफ्तार किया है।

Read more: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी में लाखों रुपए का गबन, क्रेडिट असिस्टेंट गिरफ्तार, किस्त लेकर करता था खुद का जेब गरम….

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 49500 रुपए कीमती 7425 अल्फोजोलम टेबलेट, एक बाइक सहित कुल 1,49,500 रुपए का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि राजीव उर्वशा, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक विकास सिंह, नितीन सिंह, अमीत दुबे, मेहताब आलम की सराहनीय भूमिका रही है ।