Home » fraud of 50 thousand in bhilai
Tag:

fraud of 50 thousand in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. सड़क दुर्घटना में घायल युवक को मदद के बहाने अस्पताल ले जाकर बिल पेमेंट के नाम पर घायल के फोन पे से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप चांदेकर ने घायल युवक के मोबाइल से बिना जानकारी 50 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था। जिसके बाद पीडि़त के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

50 हजार किया ट्रांसफर

ैैमैत्री कुंज रिसाली निवासी प्रार्थी सुशील कुमार गुप्ता ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि 27 मार्च को रात करीब 11 बजे उनका बेटा अमित कुमार आजाद मार्केट रिसाली में गिर गया था। जिसे काई अज्ञात व्यक्ति सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले गया। हॉस्पिटल में बिल भुगतान के नाम पर फोन पे का पिन और फोन मांगकर खाता से 50,000 रुपए बिना जानकारी के ट्रान्सफर कर लिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

थाना प्रभारी नेवई राहुल बसंल (प्रशिक्षु भापुसे) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान घटनास्थल और सेक्टर 9 अस्पताल का सीसीटीव्ही फुटेज देखा गया। जिसमें आरोपी संदीप चांदेकर की पहचान हुई। पूछताछ करने पर आरोपी संदीप ने बताया कि अमित कुमार के पैर में चोट लगने से चल नहीं पा रहा था। उपचार के लिए सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल ले गया। जहां बिल भुगतान करने के नाम पर अमित कुमार गुप्ता का मोबाईल और फोन पे का पिन मांगकर धोखाधड़ी करने की नियत से पैसे ट्रांसफर किया। आरोपी ने पकड़े जाने के डर से परिचितों का स्केनर मांगकर 38000, 12000 कुल 50000 रुपए फोन पे से ट्रान्सफर कर लिया।

पत्नी के अकाउंट में रखा पैसा

पैसे ट्रांसफर करने के बाद आरोपी ने पीडि़त अमित कुमार को मोबाईल वापस कर दिया। आरोपी ने ठगी की गई रकम का 44000 रुपए अपनी पत्नी के मोबाईल नंबर पर डलवा कर स्वयं उपयोग करना बताया। वहीं धोखाधड़ी से प्राप्त रकम में से 13,000 बचा होना बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13000 रुपए, पीडि़त के उपचार पर्ची और आरोपी का मोबाईल को सबूत के रूप में जब्त किया। आरोपी संदीप चांदेकर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आईपीएस राहुल बंसल, उनि सुरेन्द्र तारम, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, मो. समीम, भुमिन्द्र वर्मा, विकास शर्मा, चितरंजन देवांगन, लक्ष्मी नारायण यादव शामिल थे।