Home » durg police » Page 5
Tag:

durg police

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.There was a huge uproar in Durg over conversion दुर्ग शहर में धर्मांतरण को लेकर रविवार सुबह जमकर बवाल हो गया। यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बनाए सिलोह एजी चर्च में कुछ लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आ गए। हनुमान चालीस का पाठ करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

गाली-गलौज के बाद शुरू हो गई मारपीट

इसी बीच जब चर्च का प्रमुख वहां आया तो उसने बजरंगियों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें चर्च के गेट से हटने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ते देख तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और चर्च के प्रमुख को अपने साथ हिरासत में लेकर पुलगांव थाना पहुंच गई।

दोनों पक्षों की भिड़ंत के दौरान पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए बल का भी प्रयोग किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। एक ओर धार्मिक गतिविधियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर चर्च से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे थे।

महिलाओं और भीम आर्मी ने किया पुलगांव थाने का घेराव

चर्च के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान झूमाझटकी में कई महिलाओं के कपड़े फट गए। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं और भीम आर्मी के सदस्य पुलगांव थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने पुलिस, प्रशासन और बजरंगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ता देख एएसपी सुखनंदन राठौर, मोहन नगर थाना प्रभारी और आस-पास के सभी थानों से बड़ी संख्या में बल बुलाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

 

 

cgprimenews

ग्राम उमरपोटी में दहशत फैलाने आरोपी

दुर्ग, 20 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम उमरपोटी में लंबे समय से दहशत फैला रहे आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को उतई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चाकू, एक गुप्ती, एक लोहे की स्टिक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

 ग्रामीणों में था भारी आक्रोश

उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 11 सितंबर को ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राहुल पवार और एक नाबालिग युवक लगातार गांव में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और हथियार लहराने जैसी हरकतें कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपी ने एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर शादी के लिए दबाव बनाया। मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

 गंभीर धाराओं में दर्ज हुए अपराध

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण क्रमांक 363/25, 364/25 और 365/25 के तहत भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 खैरागढ़ से खरीदे थे हथियार

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने चाकू खैरागढ़ से खरीदे थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को हथियार किसने और कैसे उपलब्ध कराए। पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है, क्योंकि आरोपी की गुंडागर्दी से गांव में लंबे समय से डर का माहौल बना हुआ था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Three accused arrested with 22 kg ganja in Durg दुर्ग जिले में अवैध नशा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान विश्वास के तहत शुक्रवार को मोहन नगर थाना क्षेत्र में 22 किलोग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को देखकर लगे भागने

प्रेस वार्ता एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मोहन नगर थाना स्टाफ द्वारा दुर्ग, धमधा रोड सूर्या होटल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दुर्ग की ओर से दो व्यक्ति बड़े पि_ू बैग लटकाए आ रहे थे। नाम पता पुछने पर गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकडऩा है कहकर तेजी से दौडऩे लगे।

जिस पर संदेहियों को पुलिस स्टाफ ने पकड़ा। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। बैगों की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा मिला। मौके पर ही देहाती नालसी लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। गवाहों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजा को तौल करने पर 22 किलोग्राम होना पाया गया। जिसे शीलबंद कर जब्त किया गया।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपियों ने बताया कि वे ओडि़शा से गांजा लेकर मुम्बई जा रहे थे। दुर्ग निवासी राहुल तिवारी ओडि़शा के गांजा तस्कर से गांजा कम रेट में दिलवाना और दुर्ग से मुम्बई सुरक्षित भेजने में सहयोग करना बताया गया। गांजा दिलाने के एवज में कमीशन के तौर पर एक लाख रूपए अकांउट में ट्रांसफर करना बताया। राहुल तिवारी की संलिप्तता बताए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 468/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. साजिद अली, उम्र 45 वर्ष, शिवाजी नगर गोवंडी, मुम्बई।
2. मोहम्मद शकील कुरैशी, उम्र 40 वर्ष शिवाजी नगर गोवंडी मुम्बई।
3. राहुल तिवारी उम्र 29 वर्ष बैजनाथ पारा दुर्ग।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. In Durg district, a youth, saddened by broken engagement, committed suicide दुर्ग जिले में सगाई टूटने से निराश एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटकर सुसाइड कर लिया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह का है। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है, जो कि वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

नहाने के लिए गया था बाथरूम

नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस समय में घर में सभी लोग थे। युवक नहाने के लिए बाथरूम में गया था। बाकी लोग अपने काम में लगे थे। जब एक घंटे तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर परिजनों ने देखा युवक जमीन पर खून से लथपथ गिरा हुआ था। उसका गला कटा था। सांसें थम चुकी थी।

मृतक चलाता था किराना दुकान

इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और घर में ही किराना दुकान चलाता था। उसकी सगाई टूट गई थी। जिसके बाद वह किसी से बातचीत ज्यादा नहीं रहता था। थोड़ा तनाव में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी, ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक

भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था। दुकान पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी साझा नहीं की।

cg prime news

दुर्ग बस स्टैंड पर पकड़ाए दो आरोपी

भिलाई. दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गांजा आरोपी ओडिशा से लेकर आए थे। जानकारी के अनुसार दोनों युवक दुर्ग बस स्टैंड पर जैसे ही उतरे, पहले से घात लगाए बैठी क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया। (News: Two youths caught as soon as they got off the bus, 20 kg marijuana recovered)

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से दो युवक गांजा लेकर बस से दुर्ग पहुंचने वाले हैं। इस पर एएसपी सुखनंदन राठौर ने क्राइम ब्रांच टीम को अलर्ट किया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम सुबह-सुबह ही बस स्टैंड पहुंच गई और संदिग्ध युवकों पर नजर रखी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए से मेल खाते दो युवक बस से उतरते दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

ओडिसा से लाकर खपा रहे गांजा

तलाशी के दौरान उनके बैग से करीब 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और इसकी सप्लाई दुर्ग क्षेत्र में करने वाले थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गांजा सप्लायरों की चेन तोड़ने में पुलिस जुटी

पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। गांजा सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

इस बड़ी सफलता के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने कहा है कि आने वाले दिनों में और भी अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा।

cg prime news

चाकू से हमला कर शहर में दहशत फैलाने वाला गिरोह पकड़ाया

भिलाई. ट्विनसिटी में पिछले एक महीने से चाकू और कटर से हमला कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला बाइक सवार गिरोह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह आम जनता से लेकर पुलिस अधिकारियों तक को निशाना बना रहा था। भिलाईनगर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। (A gang that used to rob people using cutters was caught, 10 incidents revealed)

जानकारी के मुताबिक, 10 सितम्बर की सुबह करीब 4.35 बजे सेक्टर-6 पुलिस दूरसंचार विभाग में पदस्थ उपनिरीक्षक अय्यूब हुसैन (61 वर्ष) साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वे सेक्टर-6 चर्च के पास पहुंचे, बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज की।

10 वारदातों का पुलिस करेगी खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह पिछले एक महीने में करीब 10 वारदातों को अंजाम दे चुका है। जेवरा चौकी क्षेत्र में बस चालक को चाकू की नोक पर रोककर हजारों रुपये लूट लिए गए थे। वहीं, वैशाली नगर थाना क्षेत्र और भिलाईनगर क्षेत्र में एक ही दिन तीन लूट की घटनाएं हुईं। बीएसपी चालक पर कटर से हमला कर मोबाइल छीन लिया गया।

सेक्टर-5 में तीन वारदातें एक साथ

सेक्टर-5 में एक बुजुर्ग पर भी हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने मामले में धारा 3(5), 304(2) बीएनएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर ढकेल रही

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की वारदातों की जड़ में नशा और ऑनलाइन गेमिंग की लत है। कई युवक बिना मेहनत पैसा कमाने की चाहत में अपराध की राह पकड़ रहे हैं। मोबाइल दुकानदार रोहित उपाध्याय का कहना है कि आजकल युवाओं को नौकरी पर रखना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अधिकांश ऑनलाइन गेमिंग और नशे में लिप्त हैं।

पुलिस का दावा है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से शहर में लूट की घटनाओं पर रोक लगेगी। आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा।

cgprimenews

ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन में किया 250 चालान

भिलाई. सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस अब और भी गंभीर हो गई है। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने सिर्फ दो दिनों में 250 चालान काटे और 1 लाख 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला। बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग अब भी नियमों को नजरअंदाज कर हेलमेट पहनने से गुरेज कर रहे हैं। (Strictness on those without helmets: 1.12 lakh fines collected in two days)

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मुरगा चौक से लेकर सेक्टर-9 चौक तक की सेंट्रल एवेन्यू रोड को “कम्पल्सरी हेलमेट वियरिंग जोन” घोषित किया गया है। यहां विशेष टीम तैनात कर रोज कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके।

नो हेलमेट, नो पेट्रोल नीति लागू

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। ट्रैफिक टीआई पुष्पेंद्र भट्ट ने अपनी टीम के साथ पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, उनके खिलाफ मौके पर चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को व्यक्तिगत रूप से निर्देशित किया गया है कि वे बिना हेलमेट पहुंचे चालकों को पेट्रोल न दें। यदि कोई पंप संचालक नियम तोड़ते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की सुरक्षा है प्राथमिकता

एएसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन सुरक्षा” का मकसद केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा—“जब कोई व्यक्ति बाइक से निकलता है तो उसका परिवार उसके सुरक्षित लौटने का इंतजार करता है। हेलमेट पहनना सिर्फ कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।”
ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग नियमों का पालन करें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने से बचें। इससे सड़क हादसों और गंभीर चोटों के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

cgprimenews

मोहन नगर थाना से फरार आरोपी नहीं पकड़ाया

भिलाई। दुर्ग पुलिस की लचर कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 25 लाख की हेरोइन के साथ पकड़ा गया कुख्यात तस्कर गुरमीत सिंह उर्फ रुट पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की यह नाकामी न सिर्फ विवेचना पर सवाल उठाती है, बल्कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है।

(Negligence: Accused absconding, police unsuccessful even after 24 hours)

मोहन नगर थाना से आरोपी गुरमीत सिंह दो दिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ा था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक के चलते वह थाने से भागने में सफल हो गया। इसके बावजूद अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और न ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर किसी तरह की जवाबदेही तय की गई है। पुलिस सिर्फ इतना कह रही है कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

वैशाली नगर थाना में हेरोइन के साथ पकड़ाए दो आरोपियों पर कार्रवाई

इधर, वैशाली नगर पुलिस ने अन्य कार्रवाई में कालीबाड़ी एचआईजी निवासी वैभव सोनी (24) और छावनी क्षेत्र के समीर जायसवाल (24) को 7.1 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ख), 27(ए), 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों के पिता का नाम डायरी में अज्ञात दर्शाया है, जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार व्यवसायिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन हर बार पुलिस विवेचना की कमजोरी के चलते इन्हें अदालत से जमानत मिल जाती है।

लापरवाही से भागा कुख्यात आरोपी

लापरवाही का यह ताजा मामला एक बार फिर यह साबित करता है कि पुलिस की कार्रवाई कुख्यात आरोपियों के सामने बौनी साबित हो रही है। फरार आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। सवाल यह है कि आखिर कब तक ऐसी चूकें आम जनता की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर चोट करती रहेंगी?

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का तबादला कर किया गया है। ये सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के इंतजार में थे। 7 सहायक सेनानी की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का CSP, सुरेश भगत को सरगुजा का क्राइम DSP और मंजूलता राठौर को गरियाबंद DSP बनाया गया है।

cg prime news

छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का ट्रांसफर, दुर्ग जिले में इन्हें मिली पोस्टिंग

इनकी हुई दुर्ग जिले में पोस्टिंग

यादराम बघेल-सहायक सेनानी, एसटीएफ बघेरा
रूस्तम सारंग- सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी, भिलाई
सीमा अहिरवार-उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा भिलाई
भारती मरकाम-उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के मचांदूर गांव में सेना के एक जवान से घर में भगवा ध्वज फहराने का विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। सेना के जवान से पुलिस की बदसलूकी सामने आने के बाद सोमवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम मंचादुर पहुंचे। उन्होंने सेना के जवान का समर्थन किया। पीडि़त के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लहराया भगवा ध्वज

भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता सेना के जवान कौशल निषाद के घर पहुंचे और घर की छत पर कई भगवा ध्वज फहराकर पीडि़त परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। वहीं किसी भी तरह का तनावपूर्ण माहौल न बने इसके लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जवान की मां बोली-पुलिस कर्मियों को करो बर्खास्त

पीडि़त पक्ष की ओर से जवान कौशल निषाद की मां, नेहा निषाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को भारत माता को समर्पित किया है जो बॉर्डर पर देश के दुश्मनों से लोहा ले रहा है। लेकिन दुख की बात है कि उसी के अपने गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा वे शांत नहीं बैठेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं जिनकी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताया है।

cg prime news

दुर्ग जिले में सेना के जवान ने घर में लहराया भगवा ध्वज तो पुलिस आरक्षकों ने की बदसलूकी, मचा जमकर बवाल

यह है पूरा मामला

दरअसल 3 सितंबर को कौशल निषाद द्वारा अपने घर की छत पर भगवा झंडा फहराया जा रहा था। तभी मचांदूर चौकी के दो आरक्षकों ने उन्हें झंडा लगाने से मना किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की। सेना के अग्निवीर जवान कौशल निषाद का आरोप है कि यह सब गांव के ही मुस्लिम समुदाय के दबाव में पुलिस द्वारा जानबूझकर कराया गया है। इस घटना की शिकायत उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से की थी।

बजरंग दल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मचांदूर गांव पहुंचे। उन्होंने कौशल निषाद और उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी भय के अपने घर में झंडा फहरा सकते हैं और भाजयुमो उनके साथ खड़ा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कौशल निषाद के घर को भगवा ध्वजों से ढक दिया और घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

गृहमंत्री ने दिया भगवा ध्वज

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि स्वयं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उन्हें यह भगवा ध्वज सौंपा है जिसे उन्होंने कौशल निषाद के घर पर फहराया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ न हो सके। टिकरिया ने आरोप लगाया कि यह घटना मुस्लिम परिवारों के दबाव में पुलिस द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भगवा झंडे का अपमान हुआ था और कांग्रेस के नेता कभी ऐसे मौकों पर सामने नहीं आए। लेकिन भाजपा की सरकार में कार्यकर्ता पीडि़त के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मचांदूर गांव मुस्लिम बहुल नहीं है लेकिन जिस स्थान पर पीडि़त का घर है वहां मुस्लिम परिवारों की संख्या अधिक है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया

इस पूरे मामले पर ग्रामीण ASP अभिषेक झा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है, जो वीडियो में बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जिस मुस्लिम युवक असलम द्वारा धमकाने की बात सामने आई है वह निगरानीशुदा बदमाश है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

महासमुंद। Sex Racket Busted: छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी देह व्यापार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से सामने आया है। यहां देह व्यापार के मामले में चार महिलाओं को पकड़ा गया है। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के तुमगांव में नेशनल हाईवे 53 के किनारे चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष की पत्नी राधा साहू और पार्षदों ने एक घर पर छापा मारकर चार महिलाओं को पकड़ा है। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

मुंबई समेत यहां की महिलाएं गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, पकड़ी गई महिलाएं मुंबई, अंबिकापुर, रायपुर और धमतरी की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 25 से 48 वर्ष के बीच है। जिस मकान में यह मामला सामने आया है, उस घर की महिला ने कुछ समय पहले नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।अब उसी मकान में संदिग्ध गतिविधियां मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई हैं।

बता दें कि छापेमारी के दौरान कुछ युवक खेतों की तरफ भाग निकले। नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू ने कुछ दिन पहले पुलिस को देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री रोकने का आवेदन दिया था।

मामले का ऐसा हुआ खुलासा

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय सामने आई जब गांव की कुछ महिलाएं खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ महिलाएं अनैतिक गतिविधियों में शामिल हैं। इस पर उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और चार महिलाओं को पकड़ लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष की पत्नी का बयान

नगर पंचायत अध्यक्ष की पत्नी राधा साहू ने कहा कि काफी समय से इस तरह की गतिविधियां गांव में हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में उनके पति को भी झूठे आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि बाहर से महिलाएं गांव में आई हैं, जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया।

वहीं इस मामले में एएसपी प्रतिभा पांडे ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे किन परिस्थितियों में यहां आईं और इनके पीछे कौन लोग सक्रिय हैं। एएसपी ने कहा कि पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।