Home » durg gramin mla lalit chandrakar
Tag:

durg gramin mla lalit chandrakar

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. MP Sports Festival: MLA Lalit conducted the toss in Risali, 350 players played the game दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड स्तर पर सांसद खेल महोत्सव रिसाली दशहरा मैदान में मंगलवार को कराया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पहले टॉस कराया। फिर कबड्डी खिलाडिय़ों से परिचय लेते खेल का उद्घाटन किया। वार्ड स्तर के दस अलग-अलग प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ी शामिल हुए।

cg prime news

सांसद खेल महोत्सव, रिसाली में विधायक ललित ने कराया टॉस, 350 खिलाडिय़ों ने खेला खेल

पंजीकृत खिलाडिय़ों का किया सत्यापन

प्रतियोगिता शुरू कराने से पहले पंजीकृत खिलाडिय़ों का सत्यापन कर प्रवेश दिया गया। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव एक ऐसा मैदान है, जहां से छन कर खिलाड़ी क्लस्टर लेबल, विधानसभा स्तर और फिर लोकसभा स्तर पर निष्पक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर खेलेंगे।

खिलाडिय़ों को बधाई दी

विधायक ने ग्रामीण स्तर और राष्ट्रीय स्तर के दस अलग-अलग खेलों के बारे में प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों का स्वागत खेल महोत्सव के नोडल सुनील दुबे ने किया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य सनीर साहू, पार्षद ममता सिन्हा, धर्मेन्द्र भगत, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, आयुक्त मोनिका वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

दो खेलों में मिला वॉक ओवर

पांच परंपरागत समेत दस खेलों में प्रतिभागियों की संख्या 350 थी। वहीं वॉलीवाल और कुश्ती के दो वर्ग में केवल एक टीम व खिलाड़ी की उपस्थिति होने पर उन्हें निर्णायक मण्डल ने वॉक ओवर देते हुए विजेता घोषित किया। वॉलीवाल और कुश्ती के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग्य अजमाने से पहले ही क्लस्टर लेबल के प्रतियोगिता में प्रवेश पा लिया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. समाज के विकास के लिए मंत्रणा आवश्यक है। गोडवाना समाज छत्तीसगढ़ का प्रगतिशील समाज है। समाज के पास खुद का भवन होना गौरव की बात है। यह बातें उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण और विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने रविवार को रिसाली नगर निगम क्षेत्र में 10 लाख से हिंद नगर में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भवन की सार्थकता तब है जब हम वहां बैठ समाज को नई दिशा देने की चर्चा करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग को ध्यान में रख कार्य कर रही है। जिसके पास भूमि नहीं है उन्हें 10 हजार के साथ-साथ सभी वर्ग के लिए महंगी चिकित्सा से निजात दिलाने आयुष्मान कार्ड की सुविधा दे रही है। इसी तरह गरीबों के लिए आवास सुविधा है। हर वर्ग की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत राशि दी जा रही है।

समाज को दी मेयर ने बधाई
रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा ने गोडवाना समाज के सद्स्यों को एक धागा में पिरोकर रहने वाला समाज निरूपित किया। महापौर ने मंदिर प्रागण में भोले बाबा के प्राण प्रतिष्ठा किए जाने पर समाज को बधाई दी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद चन्द्रभान ठाकुर, ईश्वरी साहू, मण्डल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू जंघेल, समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णू देव ठाकुर आदि उपस्थित थे।

विधायक ने की घोषणा
लोकार्पण समारोह में समाज के लोगों ने पेयजल की समस्या बताते हुए बोर उत्खनन की मांग की। विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निधि से परिसर में जल्द बोर खनन कराने घोषणा की।