Home » durg crime news » Page 21
Tag:

durg crime news

दुर्ग@CG Prime News. फर्जी इंश्योरेंस अधिकारी बनकर मैच्योरिटी मनी दिलाने के नाम पर लोगों से 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी एलएलवी छात्र को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पीड़ित शंकर राव कटारे ने पद्मनाभपुर चौकी में शिकायत की थी कि जुलाई-अगस्त महीने में अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके इंश्योरेंस पॉलिसी पुराना होने और अधिक मूल्यवान बनाने का झांसा देकर दस लाख रुपए की ठगी कर ली है।

दुर्ग पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को एक्टिव किया। जिसके बाद आरोपी आशीष शर्मा को मयूर विहार फेस एक दिल्ली से पकडा गया। आरोपी ने पूछताछ करने पर उसने अपना मूल नाम विराज गुप्ता, पिता श्याम बाबू गुप्ता, उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू अशोक नगर, पूर्वी दिल्ली का होना बताया। उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह अपने साथी दीपक मेहता के साथ मिलकर इंश्योरेंस अधिकारी बनकर कई लोगों से ठगी कर चुका है। शनिवार दोपहर को दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर और एएसपी रोहित झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले से पर्दा उठाया।

एसपी ने बताया कि आरोपी आलोक शर्मा और आशीष शर्मा के नाम का उपयोग करके लोगों को झांसे में लेते थे। पीड़ित की शिकायत के बाद सायबर सेल दुर्ग की मदद से आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पता साजी करने नई दिल्ली टीम रवाना किया। दिल्ली पहुंचे पर पुलिस टीम को पता चला कि आरोपियों द्वारा ठगी से प्राप्त राशियों को अलग-अलग बैंको के खाते में ट्रांसफर किया गया। अलग-अलग बैंको में जाकर पता करने पर आरोपी के बारे में और उसका फोटो मिला। आरोपी के विभिन्न मोबाईल नम्बरों के आधार पर दिल्ली में स्थित टीम को दुर्ग सायबर सेल के द्वारा लगातार सूचनाएं भेजी गई। दिल्ली में आरोपियों के खाता नंबर का अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि ठगी द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसों को आरोपी ने अपने अन्य 6 खाता नंबरों पर ट्रांसफर करके दल्ली के विभिन्न एटीएम से नगदी आहरण किया है। ठगी में उपयोग किए गए खातों को होल्ड कर लगभग 4,50,00 रुपए डेविड फिज लगाया गया है।

आरोपी के कब्जे से 77 हजार रुपए कैश बरामद

आरोपी ने फर्जी ढंग से आशीष शर्मा के नाम पर एकाउंट तथा दीपक मेहता ने आलोक शर्मा के नाम पर एकाउंट खोला है। जिसका उपयोग ठगी करने के लिए करते थे। आरोपी विराज गुप्ता उर्फ आशीष शर्मा के पास से विभिन्न कंपनी के 72 नग मोबाईल, 70 नग सिम , डेविड/क्रेडिट कार्ड 4 नग, ठगी संबंधी डायरी जिसमे कई कस्टमरों का डिटेल लिखा हुआ मिला है। आरोपियों ने आशीष शर्मा और आलोक शर्मा के नाम से फर्जी वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सात चेक बुक बना रखा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 77 हजार रुपए कैश बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

दुर्ग. फर्जी इंश्योरेंस ऑफिसर बनकर रिटायर्ड प्राचार्य से ठगी करने वाले लॉ के स्टूडेंट को दुर्ग पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने एक महीने पहले रिटायर्ड प्राचार्य से दस लाख रुपए की ठगी की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने पद्मनाभपुर चौकी में दर्ज कराया था। महज एक महीने के अंदर पुलिस ने दिल्ली से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग पुलिस शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक एलएलबी सेकेंडियर का स्टूडेंट्स है। दिल्ली में किसी कंपनी से इंश्योरेंस लिस्ट निकालकर मोबाइल से धूम-धूम कर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाता था।

– दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की घोषणा

भिलाई @ CG Prime News. बदमाशों ने फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले व्यापारी को घेरा लिया। चाकू की नोक पर व्यापारी से कपड़ा बंडल और नकद 2 हजार रुपए छिनाकर भागे। इधर सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पीछा किया। एक नाबालिग समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर मोहननगर थाना को सौप दिया।

मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कपड़ा बंडल और नकद 2 हजार रुपए जब्त कर लिया। पुलिस ने धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया। रिमांड पर भेजा दिया। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है। तितुरडीह के संजय सिंह (30वर्ष) बाइक पर कपड़ा का बंडल रखे राजनांदगांव जा रहा था। फेरी कर कपड़ा की बिक्री करता है, लेकिन हाइवे रोड बायपास पेट्रोल पंप के पास आरोपी आरोपी शंकरनगर रवि उर्फ टोनी निर्मलकर (21वर्ष), उरला रुपेश उर्फ हर्ष यादव ( 19 वर्ष) और एक नाबालिग मिलकर संजय का रास्ता रोक लिया। पैसे मांगने लगे। जब वह विरोध किया तो चाकू निकाले लहराते हुए मारपीट की। संजय के जेब से 2 हजार रुपए नकद और कपड़ा का बंडल लूटकर भागने लगे। संजय ने हाइवे पेट्रोलिंग को सूचना दी। पेट्रोलिंग ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। हाइवे पेट्रोलिंग के आरक्षक सैय्यद गुलाम एवं आरक्षक चालक राजेश कुमार को सूचना दी। हाइवे पेट्रोलिंग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पीछा किया। उन्हें पकड़ लिया। मोहन नगर थाना सौप दिया। दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पकड़ने वाले जवानों को इनाम की घोषणा की है

दुर्ग @ CG Prime News. रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर एक पिता ने अपने ही सो रहे सगे बेटे पर हथौड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना सिकोला भाठा दुर्ग की है। मोहननगर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बरामदे में पड़े घायल भजीता को देखकर ताऊ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पिता अशोक यादव के खिलाफ धारा 324 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। घायल रवि यादव का उपचार चल रहा है।

मोहन नगर टीआई बृजेश कुशवाहा ने बताया कि घायल सिकोला भाठा निवासी रवि यादव के बड़े पिता संतोष यादव ने शिकायत की है कि उसका भाई अशोक यादव और भतीजा रवि यादव के बीच अक्सर विवाद होते रहता था। इसके कारण आशोक परेशान रहता था। रात में वह आपा खो बैठा। रवि जब सोया तो उसके सिर पर हथौड़ा से चार बार वार किया। जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्ग. CG Prime News @ लॉकडाउन में किराना दुकान नहीं खोलने पर कसारीडीह दुर्ग में रहने वाली युवती से तीन बदमाश गाली गलौज करने लगे। जब उसका भाई समझाने निकला तो बदमाशों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सागर उमरे, दुर्गेश साहू और योगेन्द्र कुमार साहू के खिलाफ धारा 188, 294, 323, 327, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कसारीडीह सुभाष नगर निवासी किरण चन्द्राकर (38 वर्ष) ने शिकायत की है कि वह अपने निवास पर ही छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार चलाती है। छोटा भाई दीपक चन्द्राकर भी मदद करता है। लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद है। उसी मोहल्ले के आरोपी बीड़ी, सिगरेट की मांग करते हुए दुकान का शटर को जोर-जोर से खटखटने लगे। किरण बाहर निकल कर बोली की कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन में दुकाने बंद है। खोलने पर कार्रवाई हो जाएगी। इसलिए दुकान को नहीं खुलेगी। इस पर तीनों उस पर दबाव बनाने लगे कि दुकान नहीं खोलेगी तो अच्छा नहीं होगा। फिर भी उसने मना किया तो किरण के साथ गाली गलौज करने लगे। किरण का भाई दीपक निकल कर समझाने की कोशिश की लेकिन तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर लिए और डंडा से उसकी पिटाई कर दी।

दुर्ग. CG Prime News @ शहर में एक सनकी पति ने घरेलू विवाद में पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। मोहन नगर थाना आमापारा निवासी आरोपी पति घटना के बाद से फरार हो गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना रविवार-सोमवार दरम्यानी रात की है। मृत महिला सुजाता बंसोड़ को गंभीर हालत में आधी रात पहले दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया था। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस बारे में घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी। परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच किया जा रहा है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है।

दुर्ग. CG Prime News. बोरसी बम्लेश्वरी कालोनी में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने दीवार फांदकर घर के परिसर में घुसे। इसके बाद सामने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी में रखे सोने चांदी के करीब 5 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बांगड़े ने बताया कि बम्लेश्वरी कॉलोनी निवासी मोहम्मद जमील खान घर में ताला बंदकर उत्तर प्रदेश गए। इधर सूने मकान की रैकी कर चोरों ने घर में धावा बोला। बड़ी सफाई से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी के लॉकर को तोड़ा। उसमें सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 5 लाख पर हाथ साफ कर दिए। चोरों ने चोरी के बाद पूरे घर में गंदगी कर दी। घर में शौच करने की घटना देखकर पुलिस का सीधा शक पारधी गिरोह पर जा रहा है।

दीवान में रखे गहने पार

दुर्ग सीएपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त से मोहम्मद जमील खान प्रयागराज उत्तर प्रदेश परिवार के साथ गए है। जहां एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने गए है। उन्होंने जेवर को एक बैग में रखकर दीवान में रख दिया था। चोरों ने पहले आलमारी के लॉकर को तोड़ा। इसके बाद दीवान को खोला और उसमें रखा सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग पार कर गए। फिलहाल मामले में आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी तक आरोपियों का क्लू नहीं मिल पाया है।

भिलाई. CG Prime news. रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ बलात्कार कर दिया। घटना के समय आरोपी की पत्नी पहुंच गई। उसने अपने पति की करतूत को देख लिया। फिर पीडि़ता देवरानी के लेकर थाना पहुंच गई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठ के खिलाफ धारा 376 , 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर की है। आरोपी शेख शम्मी का छोटा भाई उसके घर परिवार के साथ आया था। खातिदारी के लिए शेख ने छोटे भाई को चिकन खरीदने के लिए मार्केट भेज दिया। वहीं छोटे भाई के दोनों बच्चों को दादी बुलाने के बहाने भेज दिया। इधर शेख की पत्नी काम करने गई थी। घर में छोटे भाई की पत्नी को अकेली थी। वह भी घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपी शेख ने उसका हाथ पकड़ कर मकान के अंदर खींच लिया। उसके साथ बलात्कार करने लगा।

दुर्ग. CG Prime news. दुर्ग के तमेरपारा वार्ड-30 में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार को उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी नंदकुमार कुमार ताम्रकार से युवकों ने क़रीब ढाई लाख की गोल्ड ज्वेलरी उतरवाकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना दोपहर 12.30 बजे की है।

दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेवानिवृत्ति नंदकुमार ताम्रकार सब्जी खरीदने इंदिरा मार्केट जा रहे थे। स्लेटी कलर की बाइक पर सवार अचानक दो युवक आए उन्हें रोक लिया। कथित पुलिस विजिलेंस अफसर की आई कार्ड दिखाते हुए बोला कि पुलिस अफसर है। आगे पुलिस जांच कर रही है। कोरोना काल में समय खराब है इतना सोना पहन कर कहां जा रहे हैं इसको निकाल दीजिए। पुलिस आगे जब्त कर लेगी। बुजुर्ग नंदकुमार ठगो के झासे में आ गए। सोने का ब्रेसलेट, एक चेन और तीन अंगूठी निकालकर जेब में रखने लगे। इतने में ठग ने कहा कि जेब में नहीं रखो उसे थैले में रखलों। नंदकुमार कुमार उनकी बातों में आकर जेब से ज्वेलरी निकलने लगे। इतने में ही ठग ने उनके हाथ से ज्वेलरी लेकर बैग में रखने लगा। उसी बहाने ज्वेलरी लेकर रफुचक्कर हो गए।

आगे जाकर थैली देखा तो ज्वेलरी गायब

नंदकुमार ने कथित पुलिस अफसर पर विश्वास कर लिया। आगे जाकर देखा तो थैली से ज्वेलरी गायब थी। तब ठगी का अहसास हुआ।इस मामले में एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टि में यह इरानी ग्रुप वालों का काम लग रहा है। पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

एेसे लोगों से रहे सावधान

सीजी प्राइम न्यूज अपने पाठकों को अलर्ट कर रहा है। मोहर्रम पर्व के आस-पास इरानी गैंग शहरों में सक्रीय हो जाता है। पुलिस या फिर किसी अन्य विभाग का कथित अधिकारी बनकर कार्रवाई का ठर जताते है। आपको बता दें कि पुलिस गली मोहल्ले में टीम बनाकर चेकिंग नहीं करती है। वहीं चौक चौराहे पर ज्वेलरी की चेकिंग नहीं होती। इस तरह की झांसा देने वाली एक पूरी ठगों की गैंग है। जो उठाईगिरी जैसी वारदात को अंजाम देते है। इस लिए खुद सावधान रहे दूसरों को भी जागरूक करे। ताकि ठगी का शिकार न हो सके।

चंद समय में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाई. CG Prime News. छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर टगिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घर पर टीवी चैनल बदलने की बात पर दोनों में विवाद हो गया. आरोपी बसन यादव ने बड़े भाई धनराज यादव पर टगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया. पुलिस ने आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया. मौके से टगिया को जब्त किया है.
घटना शनिवार रात करीब 7.30 बजे की है. मोहन नगर पुलिस ने बताया कि स्केल बस्ती निवासी धनराज यादव आटो चालक है. उसका छोटा भाई बसंत यादव बकरी पालन किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों घर पर ही थे. टीवी में चैनल बदलने की बात पर दोनों लड़ने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े हुए औषधि चिकित्सा के पीछे शुभ के पास दोनों भीड़ गए. आक्रोशित बसंत ने धनराज के सिर पर टगिया से वार कर दिया. धनराज जमीन पर ठेर हो गया. इसके बाद भी निर्दयी उसके सिर पर 2 से 3 वार कर दिया. मौके पर ही धनराज यादव की मौत हो गई. बसन यादव वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया. दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

दुर्ग.CG prime news. गंजपारा में लॉकडाउन के दौरान नामी स्टील कारोबीरी आनंद राठी की सुसाइड मिस्ट्री को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। सुसाइड के लिए उकसाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आत्महत्या के लिए कारोबारी को उकसाने वाले आरोपियों में एक महिला और दो युवक शामिल है। सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार महिला के छेड़छाड़ के झूठे आरोप से परेशान होकर पीडि़त ने आत्महत्या कर ली थी। टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपी महिला जूहिता चावड़ा, पति जयश चावड़ा निवासी राजनांदगांव, दुर्ग निवासी रोहण सिंह और सन्नी सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा घटनाक्रम
दुर्ग गंजपारा निवासी 38 वर्षीय आनंद राठी ने 28-29 जुलाई दरम्यानी रात अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उनका शव सुबह फंदे पर झूलता हुआ मिला था। पुलिस ने बताया कि आनंद राठी आत्महत्या वाली रात अपने दोस्तों के साथ घूमकर रात में घर लौटे थे। सड़क से घर में प्रवेश कर रहे थे इसी बीच रास्ते से अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में गुजर रही महिला के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस बात से आक्रोशित महिला ने मृतक के खिलाफ रात में ही थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखा दी। थाना में महिला का आधी रात हंगामा देख पुलिस मृतक के घर पूछताछ के लिए पहुंची। वहां भी महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर मृतक आनंद राठी ने उसी रात आत्महत्या कर लिया।

भिलाई cg prime news. गंजपारा चौक दुर्ग निवासी स्टील कारोबारी आनंद राठी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला लोगों के समझ नहीं आ रहा है। उनको करीब से जानने वाले भी हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि उसने सुसइडल नोट छोड़ा है। आनंद ने अंग्रेजी में सुसाइडनोट लिखा है। डिप्रेसन में हूं मौत का कोई और जिम्मेदार नहीं है। मां की मौत के कारण डिप्रेशन में हूं। अपने बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। लव यू माई लाइफ…। दोनों बेटियों का नाम लिखा है। आनंद ने बुधवार को सुबह घर के बीच कमरे में पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से झूल गया था।

उनकी पत्नी दूसरे कमरे में दोनों बेटियों के साथ सोई थी। सुबह उठकर वह आनंद के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने आवाज लगाया, लेकिन आनंद ने दरवाजा नहीं खोला। तब अन्य परिजनों को आवाज लगाई। दरवाजे को खोलकर वहां की हालत देख घर में हड़कंप मच गया। उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार कर तत्काल चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरु नगर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों सौंप दिया। पुलिस ले घटना स्थल की जांच की। आगे मामले में विवेचना कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला, सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े टीम के साथ पहुंचे । टीआई ने बताया कि मृतक आनंद राठी, (38 वर्ष) ने सुसाइडल नोट भी छोड़ा है। नवजवान युवक द्वारा इस तरह आत्मघाती कदम उठाने की वजह की पुलिस तफ्तीश कर रही है।

आखिर रात में क्या हुआ, घटना को लेकर कई संदेह उठ रहे
जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2.50 बजे आनंद राठी अपने साथियों के साथ घर के सामने खड़ा था। पुलगांव की तरफ से कुछ युवक युवती साथ में गंजपारा चौक की ओर आ रहे थे। इसी बीच आनंद के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था। इसके बाद युवक और युवती ने आनंद के निवास पर लगे बोर्ड से मोबाइल नम्बर लिया और उस पर कॉल किया। इसके बाद थाना पहुंचे गए। जहां युवती ने रात करीब 3 बजे उसने पुलिस में आनंद के खिलाफ शिकायत की।

क्या रात में ही युवती की जिद पर
पुलिस आनंद के घर पहुंची थी
युवती की जिद्द पर दुर्ग कोतवाली के एसआई और तीन जवान आनंद के घर पहुंचे। जहां पुलिस के साथ चर्चा की। परिजनों ने सुबह थाना पहुंचकर बात करने को कहा। इसके बाद हिदायत देकर पुलिस लौट आई। सुबह जब आनंद की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भौचक रह गई। एसपी दुर्ग प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कोई घटना होती है तो कई तरह की चर्चा होती है। इस मामले की सीएसपी दुर्ग जांच कर रहे है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Older Posts