Home » durg crime news
Tag:

durg crime news

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.  Youth murdered in domestic dispute in Durg दुर्ग में एक साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे के आस-पास की है। जीजा की हत्या करने के बाद आरोपी साले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित आरोपी गोविंदराम सेट्टी 41 साल के घर पर जीजा-साले में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साले ने मर्डर कर दिया।

घर के अंदर चले गए इसलिए भड़का साला

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मृतक जीजा राजकुमार सेट्टी अपने साले गोविंदराम सेट्टी के घर आया था। राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने को कहा, लेकिन वे घर के अंदर चले गए। इसी बात पर गोविंदराज भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

सिलबट्टे से मार डाला

देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान राजकुमार के पास एक डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया। इसके बाद गोविंदराज घर के अंदर गया और पास रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजकुमार सेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया। रास्ते में उसे पुलिस मिल गई तो उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।

जमीन को लेकर भी विवाद था

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि राजकुमार और गोविंदराज के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी पुराने झगड़े के कारण मामूली बात पर साले ने जीजा की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गोविंदराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Breaking: Two accused of selling narcotic cough syrup arrested in Durg, 130 vials of syrup seized  दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलगांव थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने अपने जुपीटर, एक्टीवा वाहन में एक-एक कार्टून में प्रतिबंधित स्वापक औषधी कोडिन फास्फेट कप सिरप को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने तुरंत सूचना पर पीसेगांव बांथा तालाब नदी रोड में छापेमार कार्रवाई की।

एक्टिवा में रखा था नशीली सिरप

पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम वासु चन्द्राकर उर्फ गोलू निवासी बैगा पारा दुर्ग, संजय तिवारी उर्फ सोनू निवासी दुर्ग बताया। दोनों आरोपियों की गाड़ी से प्रतिबंधित स्वापक औषधि कोडीन सिरप की 130 शीशी मिली। पुलिस ने पकड़े गए प्रतिबंधित सिरप की अनुमानित कीमत 23,140 रुपए बताया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दोनों की गाड़ी और प्रतिबंधित सिरप जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय तिवारी के कब्जे से वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में भूरे रंग के कार्टून के अंदर 70 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप रखा गया था। आरोपी के पेंट के जेब में नशीली कप सिरप कोडिन फास्फेट की बिक्री रकम 2000 रुपए, एक सैमसंग मोबाईल फोन जब्त किया गया है।

बिक्री रकम भी जब्त

वहीं आरोपी वासु चन्द्राकर के कब्जे से अपने वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में कार्टून के अंदर 60 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप मिला। जिसकी कीमत 10680 रुपए है। वहीं बिक्री रकम 1000 रुपए, एक ओप्पो मोबाईल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 130 शीशी सिरप, जब्त किया गया है। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Smuggler arrested with 1.6 kg of ganja दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1.6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी झोला में गांजा लेकर आईआईटी (Bhilai IIT) रोड जेवरा के पास ग्राहक तलाश कर रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है। जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरीबंदी कर पकड़ा। नाम, पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम संतोष बारले उम्र 53 वर्ष निवासी तीन दर्शन मंदिर के पास दुर्ग बताया। आरोपी के पास रखे एक सफेद रंग के थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Police took action against anti-social elements at Ranitarai fair in Durg district दुर्ग जिले के रानीतराई थाना अंतर्गत रानीतराई में मेला, मड़ई में अलग-अलग तरह का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 70 युवकों से लोहे का कड़ा उतरवाया। रानीतराई थाना पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को रानीतराई मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के मकसद से यह पहल की गई। अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था लगाकर असामाजिक तत्वों और संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी।

युवकों को दी गई सख्त हिदायत

पुलिस ने बताया कि मेला के दौरान दुर्ग पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलाया। उन्हें सख्त हिदायत दी गई। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों के लोहे के कड़े निकलवाए गए। इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

पाटन के एल्युमिनियम फैक्ट्री में लगी आग

दुर्ग जिले के पाटन में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। घटना 28 अक्टूबर की सुबह 3 की है। आग फैक्ट्री के अंदर मौजूद मशीनरी और एल्युमिनियम पाउडर में तेजी से फैल रही थी, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी। फायर ब्रिगेड 2 गाड़ी ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया।

घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पुनेइडीह स्थित अनुभव एल्युमिनियम वर्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। हादसे में मशीनरी और सामग्री को नुकसान हुआ है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि दिवाली के बाद जिले में आग लगने की यह तीसरी घटना है।

दो दमकल वाहनों की लगी जरूरत

अग्निशमन दल ने मौके की गंभीरता को देखते हुए दो दमकल वाहनों से लगातार पानी डालकर आग को फैलने से रोका। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

फायर कर्मियों की सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई के चलते आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों और आसपास की बस्तियों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two youths arrested for threatening people with knives at Durg Railway Station and Dhamdha Road दुर्ग रेलवे स्टेशन और धमधा रोड में दिनदहाड़े चाकू लेकर डराने वाले गिरोह को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने सोमवार को चाकूबाजों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।

दोनों युवक के पास मिला चाकू

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों युवकों से चाकू मिला। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 572/25 बारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके उन्हें जेल भेजा गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. रोमन कुमार ठाकुर, पिता जयलाल ठाकुर, उम्र 28 साल निवासी वार्ड 15 सिकोला बस्ती, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।

2. अश्वनी साहू, पिता धनराज साहू, उम्र 20 साल, निवासी शक्ति नगर दुर्ग, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।

दुर्ग पुलिस द्वारा आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी, पुलिस टीम के साथ आरोपियों की तस्वीर

180 आरोपियों को भेजा गया जेल

Durg| जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। विशेष अभियान चलाकर पुलिस (police) ने धारदार हथियारों के साथ 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 104 मामलों में 142 आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कुल 180 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

(Durg police crackdown on anti-social elements, arrests 38 with weapons)

 पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ असामाजिक तत्व धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में उपद्रव करने में लगे हैं। इस पर एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने बदमाशों को चिन्हित कर धरपकड़ अभियान चलाया।

 आर्म्स एक्ट के तहत 38 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 27-27 के तहत कार्रवाई करते हुए 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें थाना सुपेला से 13, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और खुर्सीपार से 3-3, भिलाई नगर व छावनी से 2-2, जामुल, अंडा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।

 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में 142 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170 के तहत 142 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दुर्ग, पद्मनाभपुर, छावनी – 4-4, मोहन नगर – 5, पुलगांव – 27, जेवरा सिरसा – 3, अंजोरा – 12, नगपुरा-6 भिलाई नगर- 9, नेवई- 12, सुपेला – 6, स्मृतिनगर -3, वैशाली नगर- 5, खुर्सीपार- 3, जामुल- 2, पुरानी भिलाई- 1, कुम्हारी- 2, अंडा- 1, नंदिनी नगर – 7, रानीतराई- 2, अमलेश्वर- 3, उतई- 16, बोरी- 5 पकड़े गए। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 पुलिस की सख्ती से असामाजिक तत्वों में खलबली

गौरतलब है कि पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से जिले में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। बदमाश युवकों को सीधे चेतावनी है कि वे अपने मूल कार्य में  काम करें। वरना पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered at Durg railway station, four accused arrestd दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में चाय पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दो नाबालिग सहित चार युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकूृ से गोदकर हत्या कर दी। घटना 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छह दिन बाद इस अंधे कत्ल को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने स्टेशन पर बैठे व्यक्ति से चाय पीने के बहाने पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों को पकडऩे पुलिस ने बनाई थी विशेष टीम

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के लिए एक विशेष टीम बनाई। टीम ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवकों की पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती इलाके के रहने वाले के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पैसों के लिए मार दिया चाकू

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे 20 अक्टूबर की रात स्टेशन के पास चाय पीने गए थे। पैसे न होने पर उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से पैसे मांगे। जब उसने देने से इनकार किया और विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर उसकी तलाशी लेने की कोशिश की। इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और उनमें से एक अपचारी बालक ने चाकू निकालकर उस व्यक्ति की गर्दन, पेट और सीने पर वार कर दिया। घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

6 दिनों तक पुलिस ने की आरोपियों की तलाश

घटना 20 और 21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे की है। दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मोहन नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। शुरुआत में हत्यारों की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने इसे अंधे कत्ल के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने चाकू भी किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू (19 वर्ष), निवासी सिकोला भाठा, और सावन नेताम (20 वर्ष), निवासी बॉम्बे आवास, उरला मोहन नगर के रूप में हुई है। इनके साथ दो अपचारी बालकों को भी पकड़ा गया है।

नहीं हो पाई मृतक की पहचान

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है। मोहन नगर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg police arrested 16 youths with knives असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। धारदार हथियार के साथ 16 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इन थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पद्मनामपुर से 4 आरोपी, सुपेला से 3 आरोपी एक नाबालिग दुर्ग से 3 आरोपी, भिलाई नगर 2, वैशाली नगर से दो, थाना नंदिनी नगर से आरोपी प्रदीप को अरसनारा, रानीतराई से आरोपी पीयूष साहू को ग्राम असोगा गौठान के पास से धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।

cg prime news

Breaking: असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार हथियार के साथ 16 युवक गिरफ्तार

आम्र्स एक्ट के तहत भेजा जेल

इन सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 25-27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर इन्हें जेल दाखिल किया गया है। विदित हो कि जिले में चलाए जा रहे अभियान में विगत दिवस 6 आरोपियों को भी आम्र्स एक्ट में जेल भेजा गया है। अब तक 22 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। इसी प्रकार 22 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि दुर्ग जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाकूबाजी करने वालों, धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर जेल बाधित किया जा रहा है।

आम्र्स एक्ट के तहत इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

1. मोह. एजाज 29 वर्ष, डिपरापारा, दुर्ग
2. इम्तियाज आमद खान, 34 वर्ष, सुमाष नगर दुर्ग
3. मोहित धु्रव 26 वर्ष, सुभाष नगर दुर्ग
4. संजय साहू 23 वर्ष, पोटिया चीफ, दुर्ग
5. टुनटुन बौहान, 18 वर्ष, गौतम नगर सुपेला
6. श्याम ताण्डी 21 वर्ष, कृष्णा नगर सुपेला
7. एक नाबालिग सुपेला
8. निश्रित ताण्डी 18 वर्ष, गया नगर दुर्ग
9. विजय ढीमर 20 वर्ष, गया नगर दुर्ग
10. भूपेन्द्र साहू नयापारा, दुर्ग
11. सोहेब खान 20 वर्ष, रुआबांचा वरती, भिलाई नगर
12. नासिर कुरेशी 24 वर्ष, आबांबा बस्ती, मिलाई नगर
13. आकाश दीप विश्वास 19 वर्ष, केम्प 1 वैशाली नगर
14. शाहबाज खान, 23 वर्ष, घासीदास नगर, जामुल
15. प्रदीप 19 वर्ष, ग्राम अरसनारा, नंदिनी नगर
16. पीयूष साहू 24 वर्ष, ग्राम असोगा,

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered in Kharra village of Durg district, five accused arrested दुर्ग जिले के ग्राम खर्रा में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मातर देखने आए युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को रानीतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

मातर देखने आया था प्रेमी

मुख्य आरोपी की बहन का प्रेमी खर्रा में मातर देखने आया था। इसकी सूचना जैसे ही युवती के भाई को लगी। उसने अपने दोस्तों को बुलाकर बहन के प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक खूबीराम के जीजा विजय साहू निवासी ग्राम लोहार पचरा जिला धमतरी ने शुक्रवार सुबह रानीतराई थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक के जीजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा में मातर त्योहार मनाने आया था। रात को खाना खाकर सोया था। रात्रि लगभग 2.30 बजे उसकी साली ने आकर बताया कि भाई खूबीराम को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाया गया है।

अस्पताल में हो गई मौत

सूचना मिलते ही विजय अपने साला खूबीराम साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां उपचार के दौरान इसके साला खूबीराम की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप क्रमांक 105/2025, बारा 103, 190, 191(1) (2) (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

युवती से था प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि मृतक खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा का ग्राम खर्रा की युवती से प्रेम संबंध था। वह खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। जिसकी जानकारी युवती के भाई आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर के दोस्तों को होने पर, उन्होंने सौरभ यादव को बताया। सौरभ यादव अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल एवं सन्नी के साथ मिलकर खूबीराम साहू को धारदार चाकू से चोट पहुंचाकर फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर 23 वर्ष, ग्राम खर्रा
2. आशीष साहू 19 वर्ष, ग्राम खर्रा
3. मनीष यादव 22 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
4. सन्नी ढीमर 19 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
5. आकाश भारती 18 वर्ष, टिकरापारा, रायपुर

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. wo accused arrested for selling illegal liquor in Durg प्लास्टिक बोरी में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपए से ज्यादा का 161 पौवा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।

ग्राहक तलाश कर रहे थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि धमधा नाका सब्जी मण्डी में कुछ लोग प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर अवैध रूप बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घेरा बंदी कर 2 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर तलाशी लिया। सफेट रंग के बोरे में देशी शराब की 161 पौवा शराब कीमती 15100 रुपए को विधिवत जब्त किया गया।

संदेहियों के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने से थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 558/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 559/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. बजरंगी कुर्मी, उम्र 21 साल सिकोला भाठा थाना मोहन नगर
2. कृष्णा कुमार कुर्मी, उम्र 50 साल निवासी देवार मोहल्ला सिकोला भाठा

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg businessman accuses police constables of stealing Rs 2 lakh दूसरों की रक्षा करने वाले पुलिस पर ही चोरी का संगीन आरोप लगा है। पूरा मामला दुर्ग जिले का है। जहां एक कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर दो लाख रुपए चुराने का आरोप लगाकर इसकी शिकायत एसएसपी विजय अग्रवाल (Durg SSP Vijay agrawal) से की है। वहीं पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुर एसएसपी ने एक आरक्षक को किया निलंबित

दुर्ग के एक कारोबारी ने धनतेरस के दिन रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाया है। उसने मामले की लिखित शिकायत दुर्ग एसएसपी से की है। वहीं, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने भी एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

मामला रायपुर एसएसपी को सौंपा

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामला रायपुर एसएसपी को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि कारोबारी से शिकायत मिली थी। रिपोर्ट बनाकर रायपुर एसएसपी को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद रायपुर से ही की जाएगी। हालांकि, इस मामले में रायपुर एसएसपी ने कार्रवाई करते आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

चेकिंग के बहाने कार की तलाशी ली

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी ने शिकायत में लिखा है कि धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग आ रहा था। उसने आरोप लगाया है कि प्रशांत शुक्ला, धंनजयगिरी गोस्वामी सहित 6 पुलिसकर्मी पीछा करते हुए घर तक आ पहुंचे और चेकिंग के बहाने कार की तलाश ली।

कैमरे में कैद हुए पुलिसकर्मी

कारोबारी का आरोप है कि चेकिंग के दौरान कार में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए। कारोबारी का कहना है कि यह रकम पुलिसकर्मियों ने निकाली है। व्यापारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी कार की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Miscreants stabbed a youth in Durg दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में किराना दुकान गए एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू मार दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। युवक को लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मोहन नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। घटना शांति नगर दुर्ग मंडी के सामने की है।

भाई सामान खरीदने गया था मार दिया चाकू

पीडि़त के भाई गोपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को उसका भाई संदीप यादव कुछ सामान खरीदने के लिए किराना दुकान गया था। वहीं कुछ लड़कों का झगड़ा चल रहा था। भाई वहीं खड़ा था, झगड़ा कर रहे युवकों ने उसे भी पीठ में चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद मुख्य आरोपी लोकेंद्र चंद्राकर घर आकर माफी मांगने लगा। कुछ देर बाद वह फरार हो गया। घटना की शिकायत मोहन नगर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।

दस घंटे में चाकूबाजी की दूसरी बड़ी घटना

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पिछले 10 घंटे में चाकू बाजी की यह दूसरी बड़ी घटना है। मंगलवार सुबह ही रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक की खून से लथपथ लाश देखकर लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया।

युवक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। दिवाली पर पुलिस के 24 घंटे पेट्रोलिंग के दावे के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद है। चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आने के बाद लोग दहशत में है।

Newer Posts