Home » drug selling gang arrested in durg cg
Tag:

drug selling gang arrested in durg cg

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग.Durg police busted the drug supply chain  दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1 सितंबर से 9 अक्टूबर 2025 तक नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करते हुए 30 से जयादा नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं लगभग 84.77 लाख रुपए के नशीली दवाएं, टैबलेट्स, गांजा और चिट्टा पकड़ा है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 22 मामलों में अभी तक 438.748 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है। वहीं गांजे के तस्करी और विक्रेता के 22 आरोपी पकड़े गए। इनमें 6 आरोपी दूसरे राज्यों के हैं।

CG PRIME NEWS

दुर्ग पुलिस ने नशे की सप्लाई चेन को किया ध्वस्त, एक महीने में 84.77 लाख का मादक पदार्थ जब्त

पंजाब से जुड़ा नशे का तार

एएसपी ने बताया कि हेरोईन के 3 प्रकरण में 33 आरोपी पकड़े गए। इनमें थाना मोहन नगर के प्रकरण में 246 ग्राम चिट्टा के साथ अभी तक कुल 30 आरोपी पकड़े जा चुके है। इस साल जिले में पहली बार अफीम के 3 आरोपी भी पकड़े गए। जिसमें 2 आरोपी पंजाब के रहने वाले है। नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई है। आरोपियों से कुल 28,436 टैबलेट्स और कैप्सूल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने 16 सितम्बर को एनडीपीएस के 17 प्रकरणों में 19 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं एनडीपीएस के तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों के राजसात कर नीलामी की कार्रवाई की जा रही है।

239 मामलों के मादक पदार्थ किए गए नष्ट

ASP ने बताया कि 1 सितम्बर को 239 मामलों में लगभग 1620.490 किलो गांजा, हेराईन 277.29 ग्राम, ब्राउन शुगर 214.398 ग्राम, 2,73,776 नशीली दवाईयों को नष्ट किया गया है। थाना कुम्हारी में एक कंटेनर में तस्करी करते हुए 388 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया था। उनके साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर और ड्राइवर पकड़े गए। इसी तरह पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा थाना मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ा गया और उसके गैंग में शामिल छोटे बड़े सभी विक्रेताओं को 30 की संख्या में पकड़ा गया है। इस प्रकरण में आगे भी गिरफ्तारी होना संभावित है।

कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

16.09.2025 को विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में एनडीपीएस के 17 प्रकरण में 19.531 किलोग्राम गांजा, 106 टैबलेट्स/सीरप पकड़ा गया। साथ ही नशीली दवाओं और सिरींज के लिए भी पुलिस की टीम लगातार लगी रही। कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम के टैबलेट बरामद किया गया। थाना दुर्ग कोतवाली में 10000 से ज्यादा नशीले दवाओं के टैबलेट एक साथ बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एएसीसीयू के स्टाफ और अलग-अलग थाना की टीमों द्वारा मिलकर काम किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: 6 members of drug selling gang arrested दुर्ग जिले में पंजाब से लाकर हिरोईन (चिट्टा) बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को मंगलवार को मोहन नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में इस गिरोह के 24 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नशे के विरूद्ध ऑपरेशन विश्वास चलाकर दुर्ग पुलिस लगातार गिरोह के चेन को ध्वस्त करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

संगठित होकर करते हैं नशे का कारोबार

मोहन नगर थाना पुलिस के अपराध धारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचनाक्रम में गिरफ्तार सभी आरोपीगण एक दुसरे के सम्पर्क में रहकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा/हेरोईन लाकर इसकी खरीदी-बिक्री करते है।

ऑनलाइन करते हैं लेन-देन

आरोपीगण वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान करते हैं। आरोपीगण एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. जयदीप साहू उम्र 29 वर्ष संतोषी चौक जामुल
2. दीपक गुप्ता उम्र 35 साल न्यू खुर्सीपार
3. सागर जायसवाल उम्र 27 साल हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल
4. अजय शर्मा उम्र 31 साल कुरूद थाना जामुल
5. आकाश चौधरी उम्र 26 सालकुरूद थाना जामुल
6. अंकित वर्मा उम्र 28 साल कुरूद थाना जामुल