Home » double murder in balod
Tag:

double murder in balod

cg prime news

CG Prime News@बालोद. Mother-daughter bodies found in Balod district छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक कमरे में मां-बेटी का शव मिला है। मां का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि बेटी का शव उसी कमरे में जमीन पर पड़ा था। पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घटना शुक्रवार-शनिवार दरम्यिानी रात की है।

पति की हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत

बालोद पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान निकिता पटौदी के रूप में हुई है। निकिता के पति रविशंकर दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। करीब दो साल पहले रविशंकर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से निकिता अपने बच्चों के साथ अकेली रह रही थी और मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही थी।

पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली

पुलिस का मानना है कि मानसिक अवसाद के कारण निकिता ने पहले बेटी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है। बालोद के शिकारी पारा इलाके में मां-बेटी की मौत से दीपोत्सव की खुशियों के बीच मातम पसर गया है।