Home » clecrk demand bribe in cg
Tag:

clecrk demand bribe in cg

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. ACB caught clerk taking bribe in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क को 10 हजार रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क मनोज टोंडेकर ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि जारी करने के लिए युवक से रिश्वत की मांग की थी।

शुक्रवार सुबह जैसे ही मनोज टोंडेकर ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से 10,000 की कैश राशि बरामद किया है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

प्रोत्साहन राशि देने मांगी रिश्वत

शिकायकर्ता अभिलाष बर्मन ने कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसने अंतरजातीय विवाह किया है। अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से दो लाख 50 हजार रुपए दी जाती है। जिसके लिए उसने करीब साल भर पहले आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन पत्र जमा किया था।

रिश्वत की बार-बार मांग करता था आरोपी

पीडि़त ने बताया कि राशि स्वीकृत होने के बाद विभाग का क्लर्क 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था, वो रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसने विभाग के क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। रंगीन नोट शिकायतकर्ता को दिया। जिसे पीडि़त ने रिश्वत के तौर पर आरोपी बाबू को दिया था।

CG Prime News @दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तहसील ऑफिस का एक बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। गुरुवार को ACB ने बोरी तहसील के बाबू को 17,500 की रिश्वत लेते दबोच लिया।

आरोपी बाबू वीरेंद्र तूरकाने ने किसान धनेन्द्र निवासी टेकापार से जमीन का नामांतरण करने के एवज़ में रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई कर बाबू को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

ACB RAID

CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा और मनेंद्रगढ़ में ACB ने रेड कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। ACB सरगुजा की टीम ने सरगुजा जिले के भि_ीकला में पटवारी और मनेंद्रगढ़ जनपद में लेखापाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरगुजा में पटवारी बिरेंद्र पांडेय को 5 हजार रुपए और मनेंद्रगढ़ जनपद के लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा को एक सरपंच से 19 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है।

पांच हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
भिीकला के डोमन राम राजवाड़े ने पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय फौती चढ़ाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी को की थी। एसीबी की टीम शुक्रवार को भिीकला पहुंची और शिकायतकर्ता को केमिकल लगा नोट देकर भेजा। जैसे ही पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने रिश्वत की रकम पांच हजार रुपए लिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेखापाल 19 हजार लेते गिरफ्तार
ACB सरगुजा की टीम ने मनेंद्रगढ़ जनपद में पदस्थ लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल सत्येंद्र ने बिल पास करने के लिए ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह से 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत सरपंच ने एसीबी अंबिकापुर से की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। लेखापाल एवं सरपंच के बीच बातचीत में सौदा 19 हजार रुपए में तय हुआ। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा ने जैसे ही केमिकल लगे नोट पॉकेट में रखा एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।