Home » Chhattisgarh Silver Jubilee Festival 2025
Tag:

Chhattisgarh Silver Jubilee Festival 2025

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh Silver Jubilee Festival, PM Modi gave speech in Chhattisgarhi छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहर। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के आतंक से मुक्त हो रहा है। लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है।

cg prime news

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

घडिय़ाली आंसू बहाते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में रखकर दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घडिय़ाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया। हमारी सरकार ने गरीब की दवाई, गरीब की कमाई, गरीब की पढ़ाई, गरीब की सिंचाई सुविधा पर बहुत फोकस किया।

आज छत्तीसगढ़ को भी लोकतंत्र का नया मंदिर, नई विधानसभा मिल रही है। यहां आने से पहले मुझे एक जनजातीय संग्रहालय को देने का अवसर मिला। इस दौरान मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपी।

cg prime news

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना।

मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का किया उद्धाटन

मोदी ने नए विधानसभा उद्घाटन के दौरान कहा कि 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन विधानसभा परिसर में एक पेड़ मां के नाम भी लगाया।