Home » chhattisgarh police » Page 4
Tag:

chhattisgarh police

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकरों ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील रील भी डाल दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

बता दें कि पोस्ट में इलॉन मस्क और एक लड़की को भी दिखाया गया है। यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी की घंटी बन गई है। फिलहाल रायपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया है।

साइबर सेल ने तुरंत शुरू की जांच

जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इस साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी मिली, तुरंत रायपुर पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई। गंभीर घटना को लेकर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकिंग कहां से और कैसे की गई।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

आईडी हैक होने के बाद लोगों ने किया कमेंट

हैकर के किए हुए पोस्ट के नीचे लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सक्सेसफुली आईडी हैक। दूसरे यूज़र ने लिखा कि साइबर क्राइम को पकड़ने में रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। वहीं एक यूजर ने लिखा कि पुलिस का ही सर्वर हैक हो गया। कई अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भी कॉमेंट्स में अलग-अलग तरह की टिप्पणी की है। इसके साथ ही अलग-अलग इमोजी भी रिएक्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

पुलिस ने क्या कहा?

रायपुर पुलिस ने कहा है कि “यह सिर्फ एक अकाउंट हैक नहीं, बल्कि हमारी संस्थागत प्रतिष्ठा और नागरिक विश्वास पर हमला है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”

CG PRIME NEWS

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है।

इस तरह हुआ तबादला

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, तबादलों का यह निर्णय कार्यप्रणाली में सुधार, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। कई अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ स्थानों पर निष्क्रियता और लापरवाही के कारण बदलाव किए गए हैं।

देखें लिस्ट

CamScanner 07-03-2025 13.47Download

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बेहद शर्मसार कर देने वाला निकलकर सामने आया है। यहां स्कूल के हेड मास्टर ने महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है। जांच में खुलासा हुआ कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू (44 साल) का है, वह स्कूल का संकुल समन्वयक भी है। पिछले 2 महीने से आरोपी ऐसी हरकत करता आ रहा है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा। शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी। शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी।

घटना के बाद स्कूल की सभी महिला टीचर और स्टाफ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी प्रधान पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था।

टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर हेड मास्टर बनाते थे VIDEO, अचानक पड़ी शिक्षकों की नजर, फिर… मचा शोर

साइबर सेल करेगी मामले की जांच

पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले। अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है। बता दें कि ऐसे मामला उजागर होने पर अब महिलाएं स्कूल नहीं जाना चाह रही है। परिवार वाले अपनी बेटियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

cg prime news

CG Prime News@जांजगीर-चांपा. Congress MLA Baleshwar sahu arrested in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला विधायक और उनके पड़ोसी से जुड़ा हुआ है। पड़ोसी की शिकायत के बाद मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 11 जून को विधायक के खिलाफ पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। जांच में सही पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 जुलाई को उनकी गिरफ्तारी की गई।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, पड़ोसी को धमकाया, गोली मारने की दी धमकी

विधानसभा अध्यक्ष को भेजी जानकारी

विधायक के खिलाफ जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद चांपा थाना पुलिस ने धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार किया। विधानसभा अध्यक्ष को गिरफ्तारी की सूचना भेज दी गई है।

विधायक ने भी दर्ज कराया काउंटर केस

इधर, इस विवाद के बाद विधायक बालेश्वर साहू ने भी अपने पड़ोसी पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। हालांकि, इस मामले में विधायक बालेश्वर साहू की ओर से कुछ बयान नहीं आया है।

गोली मारने की धमकी का आरोप

चांपा थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत की थी कि, उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। एसी की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर ये विवाद हुआ था। हालांकि विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया था। वहीं, मामला जमानतीय होने के कारण विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

विधायक ने वीडियो कर दिया डिलीट

घटना 10 जून की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया। कई बार मना करने के बाद भी उन्होंने यूनिट नहीं हटाई। जब मजदूरों से एसी हटाने को कहा, तो विधायक वहां पहुंच गए। उन्होंने परिवार से विवाद किया और गाली-गलौज की। हेमंत ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो विधायक ने फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी। विधायक ने चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत को थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के भिलाई में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा था। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने 12 से ज्यादा लोगों का मोबाइल चुरा लिया। रथ यात्रा में शामिल होने गए दो दर्जन से ज्यादा लोग जब देर रात भिलाई सिटी कोतवाली पहुंचे। तब जाकर इसका खुलासा हुआ। वहां पर चोरी किए गए मोबाइल की शिकायत दर्ज करवाने के लिए देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा।

शुक्रवार देर रात तक हालत तो यह हो गए कि एक समय में 50 से ज्यादा की संख्या में लोग अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। दुर्ग के वकील रवि शंकर ने भिलाई कोतवाली में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए लोगों का एक वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग रथ यात्रा में शामिल होने के दौरान अपना मोबाइल चोरी होने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दे कि भिलाई में सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर और सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू में हजारों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल हुए। आस्था के इस सैलाब में चोरी की इस वारदात के शिकार हुए लोग फिलहाल पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहली दफा है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ मोबाइल चुराया गया है।

शराब पीकर रथ को छूने पर विवाद

सेक्टर 6 सिविक सेंटर के पास जब सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ पहुंची उस दौरान एक युवक नशे में भगवान जगन्नाथ के रथ को छूने की कोशिश कर रहा था। वहां मौजूद भक्तों ने शराबी युवक को नशे की हालत में देखकर जमकर हंगामा किया। कई लोगों ने तो शराबी युवक पर हाथ भी साफ कर दिया। किसी तरह भीड़ से उसे सुरक्षित निकाला गया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में आदतन बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंधित हथियार रखने वाले 18 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर एसीसीयू थाने की गठित संयुक्त टीम ने हथियार से मारपीट करने वाले आदतन बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर पतासाजी और सघन जांच अभियान चलाया गया।

थाना कोतवाली दुर्ग में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

  1. अप. क्रं. 301/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी प्रदीप कौशल (23 साल) निवासी गैती डबरी थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग
  2. अप. क्रं. 302/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम विक्की भुनेश्वर उर्फ बाबू बंछोर (उम्र 27 साल) निवासी वार्ड नं. 25 ग्रीन चौक, दुर्ग

थाना पद्यनाभपुर में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

   अप. क्रं. 211/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी होमेन्द्र सिंह चौहान (उम्र 20 साल) निवासी उलेश्वरी मंदिर वार्ड नं. 58, उरला फाटक के पास थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग।

थाना पुलगांव क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण

  • अप. क्रंमांक. 242/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी जगजीत सिंह (उम्र 32 साल) निवासी रामनगर सिकोला थाना मोहन नगर।
  • चौकी अंजोरा क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के दर्ज प्रकरण अप. क्रं. 241/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी मनीष निषाद (उम्र 29 साल) निवासी सिकोला भाठा।

चौकी जेवरा सिरसा में दर्ज आर्म्स एक्ट प्रकरण

  • अप. क्रं. 243/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी कृष्णा नागवंशी, निवासी ग्रीन चौक

थाना मोहन नगर में दर्जा आर्म्स एक्ट प्रकरण

  • अप. क्रमांक 289/2025, धारा 25 27 आर्म्स एक्ट नाम आरोपी दीपक मेश्राम (उम्र 25 साल) निवासी बी.डी. कालोनी उरला

2 अलग-अलग प्रकरण में कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए जांच के दौरान कुछ आरोपियों की घेराबंदी कर मौके पर प्रतिबंधित हथियारों के साथ पकड़ा गया। जो आरोपी मौके पर घेराबंदी कर पकड़े गए है।

उनके खिलाफ कई थानों में 7 व्यक्तियों के खिलाफ धारदार हथियार रखे जाने पर आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये और मोहन नगर थाना में 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

CG Prime News@बीजापुर. Naxali killed two villager in Bijapur छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए दो युवकों की हत्या कर दी। माओवादियों ने जिन दो युवकों की हत्या की है उसमें एक पूर्व नक्सली और एक युवक शामिल है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।

मुखबिरी के आरोप में हत्या

पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार मारे गए युवकों में एक का नाम समैया और दूसरे का नाम वेको देवा है। समैया ने 2025 में ही सरेंडर करते करके नक्सली विचारधारा से दूरी बना ली थी। नक्सलियों ने दोनों युवकों पर मुखबिरी का शक जताकर दोनों की हत्या की है। दोनों युवक नक्सल प्रभावित गांव सैंड्राबोर और ऐमपुर के रहने वाले थे।

नक्सलियों ने दोनों को किया था किडनैप

दरअसल शनिवार रात बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली दोनों युवकों के गांव पहुंचे। जहां दोनों युवकों को मुखबिरी के शक में किडनैप कर लिया और युवकों को अपने साथ लेकर जंगल में गए। जहां पहले तो उनसे मारपीट की गई। उसके बाद उनकी हत्या करके दोनों का शव गांव के बाहर फेंक दिया। युवकों का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

रायपुर। CG Assembly Mansoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का षष्टम् सत्र 14 जुलाई 2025 सोमवार से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक रहेगा। इस बीच सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के साथ शासकीय संबंधी कार्य संपादित किए जाएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।

विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति के अनुसार, इस सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार के सत्र में वित्तीय कार्यों के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।

बता दें कि यह सत्र छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार को अपने विभिन्न कार्यों और योजनाओं को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विपक्ष को भी अपनी भूमिका निभाने का पूरा अवसर प्राप्त होगा।

देखें आदेश

ज्ञात हो कि इससे पूर्व विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी को प्रारंभ हुआ था। उस दौरान 17 बैठकें आयोजित की गई थीं।

कल होगी कैबिनेट की बैठक

कल यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होने जा रही है। मानसून से ठीक पहले आयोजित की जा रही यह बैठक कई मायनो में विशेष होगी। सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।

बैठक में ले सकते है ये बड़े फैसले

इस बैठक में सरकार खासतौर कृषि और किसानों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है।प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हो सकती है। दरअसल, वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 53% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी फिलहाल 53% DA मिल रहा है।

ऐसे में साय सरकार अगर 2 प्रतिशत की और वृद्धि करती है तो राज्य कर्मचारियों का DA बढ़कर 55% हो सकता है, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। इससे पहले मार्च 2025 में बजट पेश करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने 3% DA की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था।

इन प्रस्तावों पर चर्चा और फैसला संभव

सरकार आगामी खरीफ सीजन की तैयारी
नए शिक्षा सत्र और युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से चर्चा
सुकमा में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के विषय पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है।

लोरमी। Viral Video: छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरक्षक वर्दी में ही शराब के नशे में लड़खड़ाता नजर आ रहा है। यह घटना मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां आरक्षक रोशन कुमार पहाड़ी ड्यूटी के सिलसिले में आया हुआ था।

भट्टी देखकर खुद को रोक नहीं पाया आरक्षक

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरक्षक मुंगेली जिले में पदस्थ रोशन कुमार पहाड़ी का है, जो सरकारी काम से लोरमी आया था। इस दौरान शराब भट्टी को देख वह अपने आप को रोक नहीं पाया और शराब पीने चला गया। शराब पीने के बाद वह भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आ रहा है, जिसे मौके पर मौजूद कुछ लोग सहारा देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने इस शर्मसार घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Viral Video: वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दीधारी आरक्षक शराब के नशे में असंतुलित अवस्था में है। कुछ स्थानीय लोग उसे सहारा देकर संभालने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। इस पूरी घटना को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या होगी कार्रवाई ?

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यशैली अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन ऐसे मामले पूरे विभाग की साख पर बट्टा लगाते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या इस वायरल वीडियो के बाद आरोपी आरक्षक पर उचित कार्रवाई की जाती है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई की महिला और उसके परिवार को सीबीआई  (CBI)अधिकारी बनकर लगभग एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) करके 54,90,000 की ठगी करने वाले चार शातिर ठगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीडि़त महिला नम्रता चन्द्राकर निवासी प्रगति नगर रिसाली के द्वारा थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

महिला ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

महिला ने पुलिस को बताया कि 29.04.2025 को मोबाईल 8473927649, 7077631410 और 7818090229 के धारक द्वारा स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर मेरे पिता को विडियो काल कर उनके नाम का केनरा बैक का खाता को नरेश गोयल को बेचने का आरोप लगाया। जिसमें 2 करोड़ का मनी लांड्रिंग हुआ है, उनका सहयोग करने कहकर सभी सदस्यों की संपत्ति की सारी जानकारी ली। गिरफ्तारी का भय दिखाकर अलग-अलग खातें और किस्तों में दिनांक 29.04.2025 से 29.05.2025 के मध्य 54,90,000 रू छलपूर्वक जमा करवाकर ठगी की। आरोपियों के विरुद्ध थाना नेवई में अपराध क्रमांक 156/ 25 धारा 318(4) बीएनएस 67 (डी) आई.टी.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी मोबाईल धारक, लाभार्थी बंैक खाता धारक की तकनीकी सहायता और बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी लखनउ उत्तर प्रदेश के निकले। पुलिस ने तुरंत लखनऊ टीम रवाना किया। लखनऊ में संदेही दीपक, गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार, शुभम श्रीवास्तव से पूछताछ किया गया। जहां उन्होंने बताया कि आरोपी कृष्ण का परिचय, सोहित के माध्यम से शुभम श्रीवास्तव से हुआ था। आरोपी दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार का दोस्त है जिसने बताया कि मोहल्ले का निवासी राजेश विश्वकर्मा का यूनियन बैंक शाखा पी.एन. रोड लखनऊ में है। जिसने फ्रॉड के रकम के लिए अपने खाता को दिया है। धोखाधड़ी में सहयोग करने के लिए तैयार हुआ।

राजेश के यूनियन बंैक खाता में दिनांक 29.05.2025 को 9 लाख रूपए फ्रॉड का रकम आया। जिसे राकेश द्वारा सेल्फ चेक के माध्यम से रकम को निकलकर राजेश कृष्णा, दीपक और शुभम ने कमीशन के तौर पर 36 हजार रूपए दिया। शेष 8 लाख 64 हजार अपने पास रखा और अपने अन्य साथी लाईक, राज, फबैलो और उज्जवल को अपना कमीशन लेकर दिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल , आधार कार्ड को विधिवत जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला थाना प्रभारी नेवई, उप. निरी. सुरेन्द्र तारम, सउनि रामचंद्र कंवर, प्रआर सूरज पांडेय, आरक्षक रवि बिसाई और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. दीपक गुप्ता, उम्र 19 साल निवासी यूपी
2. राजेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पेंटर उम्र 36 साल निवासी यूपी
3. कृष्ण उर्फ कृष उम्र 19 साल निवासी उत्तर प्रदेश
4. शुभम श्रीवास्तव उम्र 25 साल निवासी उत्तर प्रदेश

अंबिकापुर। आम जनता की जमीन को कौड़ियों के भाव में बिकवाने से लेकर मोटे पैसों के लालच में अब राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में जनता आखिर किस पर भरोसा करे। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील से सामने आया है। ग्राम कोयलारी निवासी एक महिला को मृत बताकर तहसीलदार द्वारा उसकी निजी जमीन को उसके सौतेले बेटे के नाम कर दिया गया था।महिला ने मामले की शिकायत की थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

ग्राम कोयलारी निवासी महिला शैल कुमारी दुबे ने 26 मई को उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत में बताया था कि भैयाथान तहसीलदार संजय राठौर द्वारा सांठगांठ कर उन्हें मृत दर्शाते हुए उनकी निजी स्वामित्व की भूमि (खसरा क्रमांक 45/3, रकबा 0.405 हे.) जिसका री नंबरिंग में नया खसरा नंबर 344 है।

इसका अनुचित नामांतरण और विक्रय किया गया। आवेदिका की शिकायत पर अपर कलेक्टर सूरजपुर एवं तहसीलदार लटोरी की संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई।

जांच रिपोर्ट के अनुसार तहसीलदार संजय राठौर द्वारा जीवित महिला को मृत बताकर उनकी भूमि का नामांतरण सौतेले पुत्र वीरेन्द्रनाथ दुबे के पक्ष में किया गया, जो कि प्रथम दृष्टया अनैतिक माना गया।

कमिश्नर ने किया सस्पेंड

प्रारंभिक जांच में तहसीलदार राठौर को अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का दोषी पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन माना गया है।

फलस्वरूप, उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नियम 9(1)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 8 जुलाई से 12वीं और 9 जुलाई से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं या फिर जिन्हें अपनी श्रेणी सुधारनी है या जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे वह द्वितीय अवसर परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं।

इस साल 7 अप्रैल को 10वीं और 12वीं मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसके बाद अब द्वितीय अवसर परीक्षा के टाइम टेबल जारी किए गए हैं।

ऐसा है टाइम टेबल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 1 वर्ष में दो बार विद्यार्थियों को परीक्षा का अवसर प्रदान करना है जिससे कि उनका वर्ष बर्बाद ना हो। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। वही हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12.15 तक रहेगा।