Home » chhattisagarh news » Page 3
Tag:

chhattisagarh news

भिलाई. CG Prime News. घर पर मां के विस्तर पर सोेए हुए 6 वर्ष के बच्चा को गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सांप ने डस लिया। परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। इधर बच्चा जीवित हो जाने की आस लिए शव को फ्रीजर में रखवा दिया। अंधविश्वास का सहारा लेकर बच्चें को बैगा-गुनिया से झाड़फुक कराने लगे। बैगाओं द्वारा भारी मशक्कत के बावजूद खूदा ने एक न सूनी। तब प्रज्ञा ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया।

दुर्ग कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मामला भिलाई तीन क्षेत्र का था। 6 वर्षीय बच्चा मां के साथ सोया हुआ था। उसे जहरीला करायत सांप ने डस लिया। जब मां को उसने दर्द होने की बात बताई तब परिजनों तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर उसकी मौत होने की जानकारी दी। परिजन बच्चा ज़िंदा हो जाने की आस में रात से ही बैगाओं को मॉर्च्युरी बुलवा लिया। करीब 8-10 बैगा पहुंच भी गए। सभी अपने तंत्र-मंत्र से झाडफ़ूक करने लगे। बच्चें को जीवित करने का भरसक प्रयास किया। शुक्रवार को दोपहर तक झाडफ़ुक का सिलसिला चलते रहा। लेकिन वे खूदा की इच्छा को बदल नहीं पाए। बैगा-गुनिया लौट गए। इसके बाद बच्चें के परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला मॉर्च्युरी लेकर आए। भिलाई क्षेत्र की घटना होने की वजह से सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया।

भिलाई.CG Prime News. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कंपनी भगवान गणेश उत्सव समितियों की पंडाल के लिए अस्थाई कनेक्शन दिया जाएगा। समितिया संबंधित जोन कार्यालय से बिजली कनेक्शन ले सकते है। कटिया मार कर बिजनी का उपयोग करते पकड़े गए तो विद्युत अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई हो सकती है।
दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के फिल्ड अधिकारियों को गणेष उत्सव समितियों के पंडालों के लिये त्वरित अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने निर्देश दिए है। गणेष उत्सव सहित विभिन्न धार्मिक उत्सव एवं आयोजनों पर लगने वाले पंडालो की सजावट, चलित झांकियों के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करने की पहल विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है। दुर्ग, भिलाई, बालोद, बेमेतरा, साजा, दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व और भिलाई पश्चिम संभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पंडालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।
चोरी से बिजली उपयोग किया तो होगी कार्रवाई

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आयोजन समितियों को पहले से ही बता दिया जा रहा है। पूजा पंडालों के लिए विद्युत वितरण केन्द्रों की अनुमति से अस्थाई वैध कनेक्शन ही प्राप्त करें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। अवैध रूप से विद्युत का उपयोग बिजली चोरी के श्रेणी में आता है। बिजली की चोरी ना केवल कानूनन जूर्म हैं। बल्कि एक सामाजिक बुराई भी हैं। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ता हैं। ज्ञात हो कि पंडालों के लिये प्रयुक्त विद्युत कनेक्शन धार्मिक एवं सामाजिक प्रायोजनों के लिये प्रदान किये जाते हैं जिनका व्यवसायिक उपयोग वर्जित है।

सतर्कता टीम करेगी सरप्राइज चेकिंग

विद्युत चोरी रोकने के लिये गठित सतर्कता टीम द्वारा सभी विभागीय संभागों के अन्तर्गत स्थापित पंडालों की सरप्राइस चेंकिग की जायेगी। विद्युत अधिकारियों के दल को आयोजकों द्वारा विद्युत कम्पनी से प्राप्त प्राधिकार पत्र दिखाना होगा। पंडालों में स्थापित विद्युत मीटर के साईड में ही प्राधिकार पत्र को चस्पा करना होगा। ऐसा नहीं किया गया तो पकड़े जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

भिलाई.CG Prime News. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को जारी कर दिया। लगातार चौथे साल इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में नंबर वन पर काबिज रहा। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को देशभर में सेल्फ-ससटेनेबल सिटी का अवार्ड मिला है। छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है। स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भिलाई, चरोदा नगर निगम तथा पाटन नगर पंचायत को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की भी घोषणा की।

भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के तीन-तीन निकायों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। निकायों द्वारा द्वारा जमीनी स्तर पर स्वच्छता प्रदर्शन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण लीग की शुरुआत की थी। इसमें शहरों और कस्बों की त्रैमासिक सफाई का आंकलन, तीन तिमाहियों में किया गया। अंतिम स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया।

कवर्धा.CG Prime News. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में मंगलवार देर रात बीच चौराहे पर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों के युवकों ने एक-दूसरे की पिटाई कर दी। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और फायरिंग होने लगी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बवाल में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के सिग्नल चौक पर मंगलवार रात करीब 10.30 बजे दो बाइक सवार युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से कई युवक मौके पर पहुंच गए और उनके बीच मारपीट होने लगी। इस बीच एक गुट ने बंदूक निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि किसी के गोली नहीं लगी है।

दोनों पक्षों ने नहीं दर्ज कराई गई एफआईआर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को वहां से हटाया। उपद्रव में पंकज मिश्रा नाम का एक युवक घायल हुआ है। उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं पुलिस भी इस मामले मे बोलने से बच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हुए हैं।

– पांच लाख की सट्टा पट्टी पकड़ा, लेकिन मुख्य खाईवाल फरार हो गया

भिलाई. CG Prime News. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की आड लेकर फेदपोश अहिवारा में रंगदारी के साथ खाईवाली का कारोबार चला रहा है। लगातार शिकायत के बाद आखिर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दे डाली, लेकिन वह पकड़ाया नहीं। इस बार ग्रामीण एएसपी लखन पटले स्वंय सट्टा कारोबारी के अड्डे पर दबिश दिए। फिलहाल इस रेड कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया। टीम ने खाईवाल के सहयोगी आरोपी लंकेश्वर मार्कंडे समेत चार सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

मामले में नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। टीआई ने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रमीण एएसपी लखन पटले को बताया गया। उनके मार्गदर्शन में तीन टीम बनाकर अहिवारा में दबिश दी। जहां खाईवाल घर में ही सट्टा-पट्टी का बाजार सजाया हुआ था। सटोरी लंकेश उर्फ लंकेश्वर मार्कंडेय पिता दशरथ मार्कंडेय (46 वर्ष) पकड़ा गया। उसके साथ आरोपी भूषण ठाकुर पिता स्व शेष नारायण (32 वर्ष), मुकेश कुमार सोनी पिता सुरेंद्र कुमार सोनी (22 वर्ष) और राकेश जोशी पिता रैनू जोशी (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 5 लाख की सट्टा पट्टी, 4 मोबाइल और 23 हजार 400 नकद जब्त किया है।

पांच लाख की सट्टा पट्टी, 23 हजार 400 नकद बरामद

एएसपी लखन पटले ने बताया कि अहिवारा में सट्टा पट्टी की सूचना मिली। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर कार्रवाई की गई। चार आरोपी के साथ 5 लाख की सट्टा पट्टी, मोबाइल और नकद जब्त किया है। हलांकि मुख्य खाईवाल भागने में सफल रहा, उसके पीछे टीम लगी है। बहुत जल्द ही रंगे हाथ पकड़ाएगा। सख्त अंदाज में कहा कि समाज को गंदा करने वाले ऐसे लोगों को कत्ती नहीं बख्सा जाएगा।

भिलाई. CG Prime News. कार चालक ने स्कूटर सवार को सामने से ठोर मार दी। इस हादसे में एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौर दिया। जानकारी के मुताबिक जिसकी मौत हुई वह लोको पायलट का बेटा बताया जा रहा है।

भिलाई तीन थाना पुलिस ने बताया कि रविवार की रात 11.30 बजे के सनसाइन हॉस्पिटल के सामने सर्विसलेन की घटना है। पदुमनगर निवासी सौरभ सिंह थापा पिता श्याम सिंह थापा (27 वर्ष) स्कूटर पर सवार होकर दोस्त आकाश को छोडने उसके घर जा रहा था। उसी बीच चरोदा से दुर्ग की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार ने सर्विस रोड पर स्कूटर को सामने से अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार दोनों युवक फेका गए। एक्टिवा कार में फस गई। दोनों घायल युवकों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बीच सुबह 4 बजे के सिरियस होने पर सौरभ सिंह थापा को एक निजी अस्पताल भेजा गया। जहां एक घंटे बाद सौरभ ने दम तोड़ दिया। वहीं इस सड़क हादसा में घायल आकाश का उपचार रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है।

– दुर्ग पुलिस की पहल से मिलेगी साइबर अपराधों से आजादी

भिलाई.CG Prime News. जिले की जनता को जागरूक करने के दुर्ग पुलिस एक अनूठी पहल की है। शुरुआत स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भिलाई के सिविक सेंटर में होगी। सड़क के दोनों ही किनारे पर साइबर अपराध से बचने की सूचनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगाए जाएंगे। इन फ्लेक्स में साइबर से संबंधित घटित अपराध की जानकारी व बचाव के बारे में उपाय दिए जाएंगे। इस साइबरलेन के डिजिटल प्लेटफॉर्म में क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करने पर लेन में दी गई संपूर्ण जानकारी मोबाइल में आ जाएगी।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत 15 अगस्त को की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने बताया कि गत वर्ष 15 अगस्त को साइबर संगी अभियान की शुरुआत हुई। 1 वर्ष में पुलिस द्वारा लगातार सेल्फी जोन के माध्यम से साइबर जागरूकता कार्यक्रम पूरे शहर में चलाए गए, जिसमें स्कूल, कॉलेज सार्वजनिक स्थलों को साइबर जोन बनाया गया था । 26 जनवरी 2020 को दुर्ग पुलिस द्वारा अनजान लोगों को ओटीपी ना बताने वाला एक अभियान चलाया।

साइबरलेन से करेंगे जागरुक

इस बार प्रथम वर्षगांठ पर साइबर लेन बनाया जा रहा है। यह प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है। साइबर लेन सूचनाओं से परिपूर्ण रहेगी इस अभियान का नाम है डर से आजादी एक अभियान दिया गया है।

सड़क के दोनों किनारे लगाए जा रहे है फ्लैक्स

दुर्ग पुलिस ने साइबर अपराध से संबंधित जानकारियों को सिविक सेंटर सड़क के दोनों ही किनारे फ्लेक्स बनाया गया। ताकि इन सूचनाओं का अध्ययन कर आम जनमानस जागरूक हो सके इन सूचनाओं को आम जनमानस फ्लेक्स में बनाए गए क्यूआर कोर्ट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर भी आसानी से प्राप्त कर सकता है और अपने मित्र सगे संबंधी रिश्तेदारों को भी इन सूचनाओं को भेजकर जागरूक कर सकता है। दुर्ग पुलिस का उद्देश्य की ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन साइबर अपराधों से बचाया जा सके।

Big Breaking. रायपुर. CG Prime News. एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने गुरुवार दोपहर जल संसाधन विभाग के क्लर्क (लिपिक) को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की मांग 4 साल पहले विभाग से चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त व्यक्ति से गेच्यूटी व पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में की गई थी। जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-1 अंबिकापुर में शहर का एक व्यक्ति चौकीदार के पद से वर्ष 2015 में रिटायर हुआ था। उसका गेच्यूटी व पेंशन प्रकरण का निराकरण 4 साल बाद भी नहीं किया गया था।

जब वह गे्रच्यूटी व पेंशन की राशि के लिए विभाग के क्लर्क विनय कुमार सिन्हा के पास पहुंचा तो उसने प्रकरण बनाने के एवज में 7 हजार रुपए और रिश्वत की डिमांड की, जबकि पूर्व में वह 3 हजार रुपए ले चुका था। यह बात सेवानिवृत्त चौकीदार ने अपने बेटे लोचन सिंह को बताई। इस पर लोचन सिंह ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। एसीबी की टीम ने रिश्वत की डिमांड करने वाले बाबू को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर पीडि़त को केमिकल लगा 7 हजार रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा।

केमिकल लगे 7 हजार रुपए पुलिस ने किया बरामद

दफ्तर में जैसे ही क्लर्क विनय कुमार सिन्हा ने रिश्वत के रुपए लिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से केमिकल लगे 7 हजार रुपए भी बरामद किए। कार्रवाई में एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल, निरीक्षक प्रमोद खेस, आरक्षक राजेश यादव, उपेंद्र यादव व योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

Big Breaking. भिलाई/रायपुर. CG Prime News. शराब दुकान के गार्डों को बंधक बनाकर रायपुर से लगे आरंग में दस लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर 10 लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

घटना गुरुवार तड़के सुबह की है। तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर अपने साथ ले गए है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लु स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान में यह लूट की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों से मारपीट की। शराब दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर भाग गए।

दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर हो गए फरार

घटना की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। रात में दुकान के अंदर दो गार्ड सो रहे थे, उसी दौरान तीन लुटेरे वहां पहुंचे और उनसे मारपीट करते हुए दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर फरार हो गए। लॉकर में करीब 10 लाख रुपए थे। लूट की जानकारी मिलने के बाद आबकारी अमला दुकान पर पहुंचा है। लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस पूछताछ में गार्डों ने जानकारी दी है कि आरोपी लोकल भाषा और हिंदी में बात कर रहे थे।

Big Breaking. रायपुर. CG Prime News. बस्तर केे कोंडागांव जिले में वन विभाग की सूमो और एक कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल है। घयलों को फरसगांव हॉस्पीटल में दाखिल कराया गया है। जहां उपचार किया जा रहा है।

बुधवार रात 10 बजे ग्राम मससुकोकोडा के पास सामने से आ रही वन विभाग की सूमो से टक्कर हो गई। रायपुर से कोंडागांव जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक रज्जू पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से अनिल सिन्हा और संतोष पाटिल को रायपुर रेफर किया गया, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

कार में केशकाल लौट रहे थे तीन दोस्त
केशकाल निवासी रज्जू पांडेय (45), संतोष पाटिल (38) और अनिल सिन्हा (40) तीनों दोस्त थे। अनिल केशकाल नगर पंचायत पार्षद भूपेश सिन्हा के बड़े भाई हैं। तीनों नारायणपुर से अपनी कार में केशकाल लौट रहे थे।

भिलाई.CG Prime News. जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 18 हजार 700 रुपए और तासपत्ती जब्त की। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिली कि सतनमी पारा कसारीडीह में जुआ खेल रहे है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। कसारीडीह निवासी आरोपी योगेश्व चंदेल, दीपक खुटे, राजा गुप्ता, मोहित पहाड़ी, दिनेश खुटे, दिलीप चंदेल, उमाशंकार, मोहित टंडन, महेश पहाड़ी, रतन देशलहरे और कैलाश खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आरोपियों से रकम गिनाई गई। वीडियोग्राफी के साथ 18 हजार 700 रुपए जब्त किया है।

– तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफ़र किया था रकम

Big Breaking.भिलाई. CG Prime News. सुपेला दक्षिण गंगोत्री एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी को ठग ने 4 लाख 98 हजार 700 रुपए की चपत लगा दी। मुंबई एयरटेल कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बनकर ठग ने वीआईपी मोबाइल नम्बर की सिम देने की लालच दिया। मयंक ने उसके झांसा में आकर तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिया, लेकिन ठग ने सिम नहीं दिया। जब ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तब जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि 17 जुलाई की घटना है। सुन्दर नगर निवासी एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी (26 वर्ष) की इलेक्ट्रॉनिक कारोबार है। दक्षिण गंगोत्री शॉप में मोबाइल सीम का खरीदी -बिक्री करते है। मुंबई एयरटेल कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर वरुण महेश दीवान ने कॉल किया और कहा कि आपको भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी काफी सस्ते दर पर वीआईपी नम्बर दे रही है। खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर सकते है। मयंक ने उसके झांसे में आकर करीब 4 लाख 98 हजार 700 रुपए को तीन बार में ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया। लेकिन ठग वरुण ने सिम नम्बर नहीं भेजनवाए। बाद में मोबाइल भी उठाना बंद कर लिया। तब मयंक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।