Home » CG Police Action
Tag:

CG Police Action

साइंस सिटी सेंटर, रायपुर के पास मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात—पंडरी पुलिस की कार्रवाई

रायपुर। के थाना पंडरी क्षेत्र में साइंस सिटी सेंटर के पास चाय ठेला के पास सोमवार शाम 17 नवंबर को एक गंभीर मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात सामने आई। घटना शाम 5:00 से 5:15 बजे के बीच हुई, जब प्रार्थी रानिल विजय सिंह अपने दोस्त रोहन पैंकरा के साथ एक्टिवा CG 24 R-3059 से चाय पीने जा रहा था। उसी समय लाल रंग की कार (CG 04 PY 6100) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्टिवा को ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। (Deadly attack on Activa rider near Science City Centre)

मारपीट गाली-गलौज और धमकी

एक्सीडेंट का विरोध करने पर
आरोपी अनीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंह और दो अपचारी बालकों ने
प्रार्थी को “बड़ा दादा बनता है…” जैसे अपशब्द कहे।
इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया ,  जान से मारने की धमकी दी , प्रार्थी का iPhone 15 Plus तोड़ दिया , एक्टिवा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी कर दिया

 पुलिस की कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 321/2025 दर्ज कर पंडरी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
CCTV फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

  •  घटना में प्रयुक्त स्टील पाइप, लकड़ी का डंडा बरामद
  • कार CG 04 PY 6100, एक स्कूटी और क्षतिग्रस्त एक्टिवा के पार्ट्स जब्त किए
  • चारों आरोपियों को 18 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा