Home » cg education news cg
Tag:

cg education news cg

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Chief Minister Higher Education Encouragement Scholarship Scheme chhattisgarh मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत् राज्य के प्रतिभावान निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी जो कि राष्ट्रीय स्तर के उच्च व्यवसायिक संस्थानों जैसे आईआईटी (IIT), एम्स (AIMS), आईआईएम (IIM), एनएलयू, एमबीबीएस (MBBS) जैसे संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन कर रहे हैं उन्हे तात्कालिक सहायता प्रदान की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत् आमंत्रण करने हेतु विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

यह है पात्रता

विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य हेतु अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल होना चाहिए। उल्लेखित संस्था में चयन की पात्रता के साथ ही चयन होने का प्रमाण पत्र एवं प्रवेश लेने हेतु संस्था द्वारा जारी सूचना पत्र होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पालक की वार्षिक आय रूपए 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऑफलाइन करना होगा आवेदन

शासकीय सेवकों के आश्रित इस योजना के पात्र नहीं होंगे। किन्तु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बच्चे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से 25 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्रता, शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाईट से डाउनलोड की जा सकती है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते है।

दुर्ग।  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के साथ प्रदेश के तमाम यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया है कि बिना आंतरिक मूल्यांकन के कोई भी विद्यार्थी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। ऐसे ही विद्यार्थियों को असाइनमेंट भी जमा करना अनिवार्य होगा। हेमचंद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव परीक्षा डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि यदि परीक्षार्थी ऑनलाइन फार्म भी देता है तो आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंकों के अभाव में उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा। उसका प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किया जाएगा।

दिसंबर में होगी सेमेस्टर परीक्षा

विश्वविद्यालय ने दिसंबर-जनवरी में होने वाली प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारिणी तैयार करने के लिए प्रभारी कुलपति ने उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करने की अनुसंशा की है। साथ ही नवंबर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाा के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा।

असाइनमेंट भी होगा जरूरी

बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विद्यार्थियों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में प्रविष्ट होने और असाइंमेंट जमा करने संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य जारी करेंगे। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों द्वारा चयनित किए गए जीईसी और वीएसी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं उनके संकाय के अनुसार पृथक-पृथक तीन पालियों में आयोजित होंगी। इस वर्ष विश्वविद्यालय 80 परीक्षा केन्द्र स्थापित करने जा रहा है।