Home » cg crime news » Page 8
Tag:

cg crime news

भिलाई. CG Prime News. एक बैंक के अंदर से यहीं काम करने वाले स्टाफ की लाश मिली। जब मैनेजर ने दरवाजा खोला तो उसी के कैबिन के पास चपरासी की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना रसमड़ा के कैनरा बैंक ब्रांच में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलागांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह जब बैंक में अपने-अपने काम से लोग पहुंचने लगे तो शटर बंद था। लोग बाहर ही खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारी आए। मैनेजर ने देखा कि शटर लॉक है। मैनेजर ने दूसरी चाबी से शटर खोला जब अंदर पहुंचे तो चपरासी दुष्यंत यादव की लाश मिली। दरअसल, सबसे पहले दुष्यंत ही बैंक आया था। शटर खोलकर उसने खुद के अंदर बंद कर लिया। अंदर की तरफ से उसने शटर लॉक कर लिया था। एक चाबी हमेशा दुष्यंत के पास होती थी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रही है।

– आरोपी मानसिक बीमार दिव्यांग के साथ बलात्कार के केश में जा चुका है जेल

भिलाई. CG Prime News. 15 वर्षीय किशोर के साथ उसी के गांव के एक अंकल ने गंदा काम कर दिया। इस घटना से पूरा गांव शर्मसार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है। भटगांव निवासी आरोपी जानेश्वर यादव (43 वर्ष) ने घिनौना काम कर दिया। गांव के 15 वर्ष के किशोर से बहाने से शौचालय पूछा। जब वह इशारे में बताया तो आरोपी से साथ चलकर शौचालय दिखाने की बात की। वह किशोर उसकी गंदी सोच को भाप नहीं सका। दरिंदा जानेश्वर को शौचालय बताने के लिए उसके साथ चला गया। जब जानेश्वर वहां पहुंच गया तो उस बच्चे को शौचालय में खींच लिया। उसके साथ गंदाकाम कर डाला।

पीड़ित की शिकायत प्रकरण दर्ज

पुलिस ने बताया कि जब पीडि़त दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा। आप बीती परिजनों को बताया। परिजन उसके साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे। पीडि़त ने लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग से कर चुका है बलात्कार, जेल से छूटकर आया
पुलिस ने बताया कि जानेश्वर के परिवार पूर्व में सरपंच रह चुके है। इस लिए गांव में जानेश्वर अपनी हेकड़ी जमाता है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2015 में एक मानसिक बीमार दिव्यांग नाबालिग के साथ बलात्करा कर दिया था। बलात्कार के मामले में उसे जेल भेजा गया था। करीब दो वर्ष के बाद में जेल से रिहा हो गया था।

चंद समय में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भिलाई. CG Prime News. छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर टगिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घर पर टीवी चैनल बदलने की बात पर दोनों में विवाद हो गया. आरोपी बसन यादव ने बड़े भाई धनराज यादव पर टगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया. पुलिस ने आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया. मौके से टगिया को जब्त किया है.
घटना शनिवार रात करीब 7.30 बजे की है. मोहन नगर पुलिस ने बताया कि स्केल बस्ती निवासी धनराज यादव आटो चालक है. उसका छोटा भाई बसंत यादव बकरी पालन किया है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों घर पर ही थे. टीवी में चैनल बदलने की बात पर दोनों लड़ने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़े हुए औषधि चिकित्सा के पीछे शुभ के पास दोनों भीड़ गए. आक्रोशित बसंत ने धनराज के सिर पर टगिया से वार कर दिया. धनराज जमीन पर ठेर हो गया. इसके बाद भी निर्दयी उसके सिर पर 2 से 3 वार कर दिया. मौके पर ही धनराज यादव की मौत हो गई. बसन यादव वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार कर लिया. दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी बसन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Older Posts