Home » cg crime news » Page 5
Tag:

cg crime news

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में अब बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बलौदाबाजार जिले में मंगलवार देर रात चौकी प्रभारी की गाड़ी को कुछ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, कार जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, निपनिया चौकी प्रभारी किशुन कुंभकार का घर पुलिस चौकी के पास ही है। मंगलवार रात उनकी कार पुलिस चौकी के सामने खड़ी हुई थी। इसी दौरान किसी ने आग लगा दी। धू-धू कर कार जलती देख चौकी प्रभारी कुंभकार ने बलौदाबाजार-भाटापारा फायर स्टेशन को कॉल किया। काफी देर बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया।

दुर्ग में कांस्टेबल की कार में तोडफ़ोड़
दुर्ग जिले के भिलाई के जामुल क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को बदमाशों ने कांस्टेबल दीपक सिंह की कार में तोडफ़ोड़ कर दी। बदमाशों ने कार पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। कार सिपाही के घर के सामने खड़ी थी। रात में 2 युवक आए और बड़े से पत्थर पीछे के शीशे पर पटक दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोग जाग गए तो बदमाश वहां से भाग गए।

पड़ोसियों ने फोन करके बताया
कांस्टेबल दीपक की पत्नी बबली सिंह ने बताया कि रात में वे लोग सोए हुए थे। बाहर उनकी कार कवर से ढंकी हुई खड़ी थी। तड़के उनके मोहल्ले के लोगों का फोन आया कि कोई लड़का उनकी कार का कांच तोड़कर भाग गया है। इसके बाद वो लोग बाहर निकले और देखा तो कोई नहीं था।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री हो गई है। सोमवार को CBI की एक टीम ने CGPSC परीक्षा में अनियमितता मामले में छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर धु्रव के घर CBI ने छापा मारा है। सीबीआई की टीम दोनों अफसरों के ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।

भिलाई में भी छापा मारा
सीजीपीएससी घोटाला मामले में CBI की एक टीम ने भिलाई में भी छापा मारा है। CGPSC के पूर्व सचिव जीवन किशोर धु्रव के सेक्टर 10 स्थित घर में सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारी धु्रव के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

CGPSC के दफ्तर पहुंची टीम
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है। राज्य सरकार के अनुरोध पर सीबीआई की टीम 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है।

टीम ने की जांच की पुष्टि
CGPSC 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई (CBI) को दिया था। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (Mahadev online satta app) और हवाला से पैसे लेन देन मामले में गिरफ्तार निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को दुर्ग एसपी (Durg SP) जितेंद्र शुक्ला ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। दुर्ग एसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित आरक्षक सहदेव सिंह यादव को गंभीर कदाचरण, अपराधिक आचरण, अनुशासनहीनता व स्वच्छाचारित प्रवृत्ति के कारण सेवा से पदच्युत किया जाता है। सोमवार शाम एसपी ने निलंबित आरक्षक के बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है।

महादेव सट्टे से की अवैध कमाई
ईओडब्ल्यू की टीम ने सहदेव को बुधवार रात राजनांदगांव के सोमनी ढाबे से हिरासत में लिया था। रायपुर में पूछताछ के बाद गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की। महादेव सट्टे की अवैध कमाई से निलंबित सिपाही सहदेव यादव ने कई प्रॉपर्टी बनाई है। उन पैसों से जमीन से लेकर शेयर मार्केट तक में निवेश किया। सहदेव ने सट्टे के पैसे से खुद के लिए जमीन और गाड़ी खरीदी। ईओडब्ल्यू ने उसकी इनोवा कार जब्त कर ली है। पिछले कई महीने से सहदेव प्रदेश से बाहर था। वह दो-तीन दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। चर्चा है कि वह 5-6 करोड़ कैश लेकर लौटा था। हालांकि ईओडब्ल्यू की टीम को उसके पास कैश नहीं मिला है।

दोनों भाई करते थे महादेव एप का पैनल ऑपरेट
महादेव बुक एप ऑनलाइन सट्टे की काली कमाई से दो सगे कांस्टेबल भाईयों ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाकर अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया। पिछले तीन साल में दोनों भाईयों ने सीजी पुलिस की खाकी पहनकर न सिर्फ महादेव बुक एप का पैनल ऑपरेट किया बल्कि हवाला लेन देन में भी शामिल रहे। इस बात की तीन साल तक पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगी। दोनों भाईयों के गिरफ्तार होने के बाद ऑनलाइन सट्टा किंग से जुड़ी काली सच्चाई अब सामने आने लगी है।

cg prime news

@Dakshi Sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में सरेआम तीन युवकों पर गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ पहली बार प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। फरार बदमाश अमित जोश के सेक्टर 6 सड़क 31 ब्लॉक 1, हाउस no. 1 F पर भिलाई स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग ने बुलडोजर चला दिया है। आरोपी ने बीएसपी की ओर से अनफिट ब्लॉक के 18 क्वार्टर में अवैध कब्जा कर उसे किराए पर दे रखा था। वहीं अनफिट ब्लॉक पर जबरन कब्जा करके रह रहा था।

तीन बुलडोजर पहुंचे

बीएसपी के तोड़ू दस्ते टीम के साथ तीन बुलडोजर आरोपी के क्वार्टर पहुंचे। जहां एक-एक करके अवैध कब्जे को ढहाया गया। अवैध रूप से किराए पर रह रहे 18 क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराने की का रवाई की जा रही है। भिलाई में यह पहली बार है जब किसी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. मारपीट और अपहरण के मामले में नेवई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को क्षेत्र के नामी गुण्डा बदमाश पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय और शैलेष निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ 23 मई को विपिन सिरसाम ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने शिकायत में बताया कि पिंकी राय, शैलेष और ओम चौधरी नीले रंग के एसयूवी कार में रात करीब दस बजे आए। आरोपियों ने पहले मारपीट की उसके बाद अपने दुकान में ले जाकर फिर लात-घूसों और लोहे के रॉड से पिटाई की। सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों के खिलाफ नेवई थाना पुलिस ने धारा 294,323,506, 365,342,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी फरार है।

टीम गठित करके पकड़ा
थाना प्रभारी नेवई आनंद शुक्ला के नेतृत्व में आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित किया गया। आरोपी पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय, पिता अवधेश राय उम्र 45 साल, शैलेष निर्मलकर, पिता स्व. राम स्वरूप निर्मलकर, उम्र 28 साल को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए। आरोपियों की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एसयूवी-700 कार, 2 आलाजरब लोहे का राड जब्त किया गया है। वहीं एक अन्य फरार आरोपी ओम चौधरी की तलाश की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. पिकी राय उर्फ विजेन्द्र राय, पिता स्व. अवधेश राय, उम्र 45 साल निवासी गणेश नगर रिसाली भिलाई
  2. शैलेष निर्मलकर, पिता राम स्वरूप निर्मलकर, उम्र 28 साल निवासी नेवई बस्ती
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस मछली मार्केट में दो साल पहले एक युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। छावनी थाना पुलिस ने मृतक मोहम्मद फिरोज की हत्या के आरोप में कोरबा निवासी 27 वर्षीय शाहजाद खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पावर हाउस मछली मार्केट में 1 सितंबर 2022 मोहम्मद फिरोज
की सिर कुचली हुई लाश मिली थी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। दो साल बाद एसपी के निर्देश पर छानबीन फिर से शुरू की गई थी।

संदेह के आधार पर उठाया निकला हत्यारा
छावनी थाना प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर ने बताया कि 17 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके आधार पर संदेही को मछली मार्केट पावर हाऊस हिरासत में लिया गया था। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रात्रि के समय जगह पर सोने की बात को लेकर विवाद होने पर मोहम्मद फिरोज के सिर पर सीमेन्ट के बने पत्थर हमला कर दिया। उसके सिर व चेहरा में सीमेंट का पत्थर पटक कर हत्या कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक नीलकंठ यदु, आरक्षक मनोज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

स्टेडियम के पास चिन्हित किये गए 10 पार्किंग स्थल

CG Prime News@दुर्ग. जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में 25 अप्रैल से 1 मई पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पंडाल की व्यवस्था का अवलोकन किया। वीआईपी के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े। कानून व्यवस्था संभालने करीब 2 हजार 300 का बल पूरी व्यवस्था संभालएं।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक, सेनानी नगर सेना, लोक निर्माण विभाग, छग राज्य विद्युत मंडल नगर निगम, भिलाई इस्पात संयंत्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ईएण्डएम भिलाई इस्पात संयंत्र, थाना प्रभारी, आयोजन समिति सहित अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। प्रबंधन से संबंधित आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए मूलभूत आवश्यकता व कानून व्यवस्था की पूर्ति के लिए आवश्यक आदेश दिये। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर अंदर व बाहर जाने की मल्टीपल एंट्री एग्जिट डोर, पानी व बिजली पर्याप्त व्यवस्था व मल्टीपल मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों व राज्यों से भी आएंगे, जिनकी संख्या लगभग 2 से 5 लाख के बीच अनुमानित है। इस लिए कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहेगी।

200 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

कार्यक्रम में भीड़ की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए 10 पार्किंग स्थल भिलाई विद्यालय, सेक्टर 6 ग्राउंड, सेक्टर 7 कल्याण स्कूल, भिलाई होटल के सामने सेक्टर 10, रूआंबांधा, सिविक सेंटर, दशहरा मैदान चौक व मंदिर चौक आदि स्थानों को चिन्हित किए गए है, और एक निश्चित सीमा के बाद प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। स्टेडियम के आस पास क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा ईरिक्शा व ऑटो इत्यादि उपलब्ध होंगे और किसी अप्रिय घटना के प्रमाण के लिए स्टेडियम के अंदर एवं बाहरी क्षेत्रों लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे अलग अलग स्पॉट पर लगाए जाएंगे।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर अवैध खनन पर की जा रही कार्रवाई

CG Prime News@दुर्ग.पाटन ब्लाक में ग्राम सिपकोना में खारुन नदी के किनारे बोट में मोटर पंप लगाकर अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा था। सूचना प्रशासन को मिलते ही कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिए। इसके पश्चात मौके पर पहुंचकर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने बोट जब्त की और 700 घन मीटर रेत भी जब्त की।

एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर निर्देश पर लगातार अवैध खनन की मॉनिटरिंग की जा रही है। सिपकोना से आई सूचना मिलते ही तत्काल अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई। नाव में मोटर पंप लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर बोट जब्त की। साथ ही स्थल से 700 घनमीटर रेत भी जब्त की। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें रेत के अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है।

– प्रदेश में दुर्ग पुलिस की एक अनोखी पहल

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ प्रदेश में दुर्ग पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए राहगीरों को चौंका दिया है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जब स्वयं सिग्नल के साथ रंग बदलता स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट पहनें चौक पर पहुंचे। राहगीर उन्हें देखते ही रह गए आखिर कर क्या रहें हैं। जब उन्होंने जैकेट के बारे में विस्तार से बताया। दुर्ग पुलिस की इस इनेवेटिव पहल की राहगिरों ने सराहना की।

दुर्ग पुलिस ने चौक में दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था बनाने में सिग्नल के साथ लाइट चलने वाला स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का निर्माण किया है। जो ट्रैफिक पुलिस के लिए कारगर साबित होगा। सिग्नल की तरह ट्रैफिक पुलिस 100 मीटर दूर से वाहन चालकों को आसानी से दिखाई देगी। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पटेल चौक में पहला सफल प्रयोग किया जा रहा है। जैकेट में लगे रिसीवर और सिग्नल में लगे ट्रांसमीटर के माध्यम से इसे कंट्रोल किया जाएगा। यातायात पुलिस दुर्ग सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए हमेशा से प्रयासरत् रही है। नए- नए तकनीकों के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का कार्य रही है। इस तारतम्य में स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का निर्माण ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर और सनानंद विध्यराज के नेतृत्व में बीआईटी कॉलेज के आर श्रीनिवास (इलेक्ट्रीशियन विभाग) और राजकुमार, इलेक्ट्रीशियन द्वारा 3 दिन में तैयार किया है। इस जैकेट का प्रयोग करने वाला पहला जिला दुर्ग है।

ट्रैफिक रुल्स पालन करने की अपील

पटेल चौक में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सर्वप्रथम स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का ट्रायल लिया गया। इस स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट एवं टोपी में एलईडी लाईट के साथ रिसीवर और सिग्नल में ट्रांसमीटर लगा है, जिसके कारण चौक में लगे सिग्नल का कलर बदलते ही जैकेट में भी रंग बदल गया। दुर्ग पुलिस यह सारे प्रयोग लोगों की जान बचाने के लिए कर रही हैं। जनता से अपील है कि ट्रैफिक रुल्स का पालन करें। ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जैकेट के प्रयोग से लोगों को होंगे फायदे

  • दूर से आ रहे वाहन चालको को ड्यूटी पर तैनात जवान आसानी से दिखाई देगा।
  • वाहन चालक सीधे देखकर चलने से सिग्नल जम्प नहीं करेगा।
  • वाहन चालको को ट्रैफिक पुलिस आसानी से दिखाई देने पर ड्यूटी पर तैनात जवान सुरक्षित रहेगा।

CG Prime News@दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को गांजा तस्करी के मामले जीआरपी के दो आरक्षकों को पुलिस गिरफतार किया। आरक्षकों ने एमपी के एक युवक को 16 किलो गांजा बेचा था। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। फ़िलहाल पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर के निर्देश पर गांजा तस्करी के मामले में मोहन नगर पुलिस ने दीपक नगर से गांजा तस्कर आरोपी आकाश भदौरिया (20 वर्ष) को पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से 16 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी युवक एमपी भिंड जिले का निवासी है। पूछताछ करने पर बताया कि जीआरपी के दो आरक्षकों से गांजा की खरीदी किया है। इसके बाद पुलिस ने दुर्ग में पदस्थ जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह और शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरक्षकों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।

गाजा तस्करी कर अर्जित किया लाभ

पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि दोनों आरक्षक दो साल से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। ओडिशा से ट्रेन के माध्यम से गांजा लाते थे और दुर्ग में अन्य युवकों से सप्लाई कराते थे। इतना ही नहीं दुर्ग भिलाई में गांजा तस्करी का बड़ा नेटवर्क भी बना कर रखे थे। मादक पदार्थों की तस्करी कर अच्छा लाभ अर्जित कर लिया है। गाड़ी और जमीन तक खरीद लिया है। पुलिस की वज़ह से इनकी अच्छी सेटिंग थीं। इस बार IPS अधिकारी के हाथ पकड़ा गए। मामला उजागर हो गया। इनकी पूरी सेटिंग धारी की धारी रहा गई।

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-6 (पूर्व) वार्ड -61 राजीव युवा मितान क्लब ने रविवार को नववर्ष और मकर संक्रांति पर्व को धूमधाम से अम्बेडकर भवन, सेक्टर-6 में मनाया। विभिन्न क्षेत्रों से क्लब में जुड़ी महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। सेल्फी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में CG अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम की अध्यक्ष राज्य मंत्री नीता लोधी थी। विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर रहे। कार्यक्रम में वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों से क्लब में जुडी 200 से अधिक महिलाओं के समूह ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें महिलाओं ने आदिवासी संगीत “महुवा झरे” पर नृत्य और छत्तीसगढ़ी नाच और पंजाबी संगीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर विभिन्न खेलकूद जैसे म्यूजिकल चेयर गेम, बॉलीवुड पजल्स गेम, एक्टिंग प्रतिभा दिखाने गेम, महिलाओं का रेम्प वाक और रंगोली विथ सेल्फी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि में राजीव युवा मितान क्लब भिलाई के समन्वयक सौरभ दत्ता, नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर, पार्षद व एमआईसी सदस्य मालती ठाकुर, पार्षद सुभद्रा सिंह उपस्थित हुए।

इस मौके पर आयोजन समिति में राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी पूर्व (पार्षद एवं एमआईसी सदस्य) सूर्यकांत सिन्हा, पार्षद सेवन कुमार ठाकुर, नागेंद्र गुप्ता, आकाश हांडे, विवेक धवन, मकसूद खान, फ़ैयाज़, नितीश चौरसिया शुभम नायक, मुकेश समेत अन्य शामिल रहे।

CG Prime News@जगदलपुर. बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बुधवार को लालबाग स्थित कोडिनेशन सेंटर में सालभर के दौरान मिली सफलताओं के बारे में जानकारी दी। आईजी सुंदरराज ने बीते वर्ष बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में हुए नक्सल मामलों को लेकर जानकारी आंकड़ों के साथ जारी किया। वहीं बस्तर पुलिस ने रिकार्ड तोड़ कार्रवाई करते हुए सालभर में 13 करोड़ रुपए का गांजा व अन्य नशीली दवा पकड़ा।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीते वर्षों के मुकाबले वर्ष 2022 में बस्तर संभाग में नक्सल मामलों से जुड़े कुल 227 अपराध दर्ज किए गए है। जब कि वर्ष 2017 से लेकर 2021 में ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है। वहीं बस्तर संभाग में बीते वर्ष सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 68 मुठभेडे़ हुए। इस मुठभेड़ में जवानों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए सभी 30 नक्सलियों का शव जवानों ने मौके से बरामद भी कर लिया था। हालांकि बस्तर आईजी ने नक्सलियों के 30 शव बरामद होने के बावजूद मुठभेड़ में ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। बस्तर संभाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों मंे 285 तस्करांे के पास से 6322 किलो गांजा व अन्य नषीली दवा जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सली अपने मारे गए साथियों के शव को सुरक्षाबलों के हाथों नही लगने के डर से शवों को अपने साथ लेकर भाग जाते है। वहीं शासन की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर वर्ष 2022 में करीब 415 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। बस्तर आईजी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के कुल 130 हथियार बरामद किए है। जिसमें एके 47 जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल है। वहीं बीते वर्ष मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को सुरक्षाबल का केवल 1 ही हथियार लूटने का मौका मिला। इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को पिछले वर्षों की तरह कम नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष सुरक्षाबल के 9 जवान नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। वहीं नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग अलग जगहों में आम लोगों को अपना निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की है। आम जनता पर मुखबिरी के साथ अन्य आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने 31 लोगों की हत्या की है।