Home » cg crime news » Page 2
Tag:

cg crime news

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

CG Prime News/भिलाई. 3 फरवरी 2025: जामुल पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम ढौर निवासी राकेश नारंग और दुर्गेश कुमार बंजारे को लूट की वारदात में संलिप्त होने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेः Crime News : महिला सिक्युरिटी गार्ड के साथ छोड़छाड़, चार गिरफ्तारी

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी की रात 11 बजे सूरज बंजारे नामक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर ग्राम ढौर जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवक बोलेरो पिकअप (सीजी 07 एबी 9910) से आए। उन्होंने सूरज को रोककर पैसे की मांग की और उसे धमकाते हुए उसकी बाइक की चाबी, मोबाइल और जेब से 3,555 रुपए लूट लिए।

यह भी पढ़ेः Durg Crime: स्टेज पर डांस कर रही बहन को देखकर बदमाश करने लगे हूटिंग, जब भाई ने रोका तो मार दिया चाकू

हुलिये के आधार पर पुलिस ने संदेहियों की खोजबीन शुरू की और राकेश और दुर्गेश को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल, 200 रुपए नकद और बाइक की चाबी बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

DURG POLICE

CG Prime News@दुर्ग. स्कूल के एनुअल फंक्शन में बहन की परफार्मेंस के दौरान हूटिंग का विरोध करने पर लड़की के भाई को बदमाश लड़कों ने चाकू मार दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी बदमाश फरार है।

करने लगे हूटिंग
एएसपी (ASP) दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि, 5 जनवरी को गया नगर के सुभाष विद्या मंदिर में एनुअल प्रोग्राम था। फंक्शन का आयोजन ऋषभदेव भवन में किया गया था। इस स्कूली में घायल नितिन की बहन भी पढ़ती है। इसलिए नितिन अपने चाचा के साथ कार्यक्रम देखने गया था। इस कार्यक्रम के दौरान नितिन की बहन डांस कर रही थी। तब वहां बैठे कुछ लड़कों ने डांस देखकर हूटिंग शुरू कर दी। यह बात नितिन को बुरी लगी और उसने विरोध किया। उस समय तो आयोजकों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और नितिन बाहर जाने लगा तो उन लड़कों ने उसे घेर लिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज
आयोजन स्थल के बाहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसमें 3-4 लड़कों ने नितिन के साथ मारपीट की और उसके जांघ में चाकू से वार कर भाग गए। इससे नितिन लहूलुहान होकर गिर गया। उसके चाचा और बाकी लोगों ने डायल-112 को फोन कर एम्बुलेंस किया। लेकिन जब वो समय पर नहीं पहुंची तो वो लोग खुद उसे बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल दुर्ग ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Ambikapur news मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है।

अंबिकापुर। Ambikapur news यहां हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीते समय पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

Ambikapur news मौके पर हुई मौत

Ambikapur news दरअसल, यह पूरा मामला मैनपाट के नमर्दापुर का है। जहां विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है। Ambikapur news वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

डीजे बजाना हुआ बैन, शराब…

रायपुर. नव वर्ष आगमन (New Year Party) के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह द्वारा रायपुर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों की बैठक ली गई। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन अजय कुमार (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन उपस्थित थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए।

पहले देनी होगी जानकारी

नव वर्ष के दौरान संचालकों द्वारा आयोजित कराने वाले समस्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से अनुमति ली जाए। साथ ही कार्यक्रम में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलीब्रेटी है तथा किस प्रकार का कार्यक्रम है, की जानकारी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी। नववर्ष में सभी बार/होटल/कैफे/ढ़ाबा/रेस्टॉरेंट आवश्यक रूप से मानको का पालन करेंगे। कार्यक्रम में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा साथ ही रात्रि 10ः00 बजे के बाद खुले में किसी प्रकार साउंड सिस्टम ना बजाया जाए।

रात एक बजे तक कार्यक्रम

होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार के बाहर चारपहिया/दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करनी होगी। मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

31th की रात्रि सभी बार/होटल/ढाबा /कैफ़े /कार्यक्रम अनिवार्य तौर पर रात्रि 12.30 बजे से 01.00 बजे के बीच सम्पूर्ण बंद करेंगे। यह सभी सुनिश्चित करेंगे नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।

शराब की गाइडलाइन भी

ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा चारपहिया वाहनों के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन ना कराया जाए, पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। कैफे, ढाबों, होटलों के बाहर पार्किंग में या रोड में गाड़िया खड़ी होती है, जहां लोग शराब पीते है (कैफे, ढाबों, होटलों के प्रश्रय से) चखना/स्नेक्स की सप्लाई करायी जाती है। कुछ पर पिछले दिनों कार्यवाही भी हुई है।

पीएम आवास से घर बना रही गरीब महिला के प्लॉट में बिजली विभाग ने गाड़े थे पोल

दुर्ग. दुर्ग के रहने वाला परिवार बीते एक साल से अपने ही जमीन से खंभा हटवाने बिजली विभाग और कलेक्ट्रेट  (Collector) के चक्कर काट रहा है। परिवार का कहना है निजी प्लॉट में पहले बिजली विभाग (electricity department) ने खंभा गाढ़ दिया, अब उसे हटाने के हमसे ही पैसे क्यों मांग रहे है। कहते है अपना खुद का आवास होना हर किसी का एक सपना होता है, ऐसे में कई मध्यमवर्गी परिवार जो मकान बनवाना चाहते थे।

यह भी पढ़ेः New Year Party में जाने से पहले जान लीजिए गाइडलाइन…

उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एक वरदान बन कर सामने आया लाखों हितग्राहियों ने इस आवास योजना का लाभ लेकर अपने सपने पूरे किए। दुर्ग के मोहन नगर क्षेत्र में किराय के मकान में रहने वाली अष्टशिला वासनिक भी ख़ुद के जमीन पर मकान बनवाना चाहती है। लेकिन बिजली विभाग की Curroption in cg एक गलती ने उसके सपने पर पानी फेर दिया है।

Curroption in cg मांग रहे पैसे, वो भी 6 लाख

दअरसल अष्टशिला वासनिक के पास दुर्ग के जयंती नगर में एक जमीन है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने पैसा स्वीकृत हुआ है। लेकिन उनके जमीन पर बिजली विभाग ने अपना खंभा गाढ़ दिया है, अब जब तक ये खंभा हटेगा नहीं मकान बनना शुरू नहीं होगा। प्रार्थी महिला बिजली पोल को हटवाने बीते एक साल से बिजली विभाग और कलेक्टर के चक्कर काट रही है।

जिस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है वो स्कूल में प्यून का काम करती है उसे 2000 रुपए मासिक वेतन मिलता है। उनके पति कबाड़ी खरीदते और बेचते है किराय के मकान में 2 बच्चों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर हो रहा है ऐसे में बिजली विभाग उस पोल को हटाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग कर रहा है। अगर उसके पास इतने पैसे होते तो वो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान क्यों बनवाती।

नहीं दिखाई जरूरी दस्तावेज

वहीं महिला के आरोप पर बिजली विभाग ने भी अपनी सफाई दी,अधीक्षण अभियंता सिटी तरुण कुमार ठाकरे ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। महिला से जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जो कि उसने नहीं दिए,6 लाख रुपए की डिमांड पर कहा कि उनसे किसने पैसे की डिमांड किसने की हमें नहीं पता।

फिर वसूलती थी लाखों रुपए

जयपुर। मेट्रोमोनियल साइट (metromonial site) पर अमीर लोगों को फंसाने के बाद सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की नाम की युवती उनसे शादी करती थी। इसके बाद उनपर झूठे और संगीन आरोप लगाकर उनसे लाखों रुपए वसूलती थी। व्यापारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ज्वैलरी व्यवसाई को अब तक वह लूट चुकी थी। लूट (robbery) के शिकार हो चुके पतियों की रिपोर्ट पर पुलिस उसे देहरादून से गिरफ्तार करने के बाद जयपुर ले आई। यहां कोर्ट में पेश किया, अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जयपुर के मुरलीपुरा थाना प्रभारी कुमार जांगिड़ ने बताया कि सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल ने आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वेलर से शादी करने के बाद उनके खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज करवाए। उसके बाद समझौते के नाम पर उनसे लाखों रुपए ऐंठे। पुलिस का कहना है कि सीमा ने आगरा के व्यापारी से शादी करने के बाद उसके खिलाफ गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई और राजीनामे के नाम पर उससे 75 लाख रुपए वसूल लिए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर वसूले 10 लाख

पुलिस ने बताया कि व्यापारी से शादी तोड़ने के बाद आरोपी सीमा उर्फ निक्की ने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की। कुछ दिन बाद उस पर भी गंभीर आरोप लगाकर समझौते के नाम पर 10 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद उसने जयपुर के एक ज्वेलर से शादी की।

ज्वेलर से कहा- मुझे बिजनेस पार्टनर बनाओ

जयपुर के झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए सीमा से संपर्क किया और फरवरी 2023 में शादी की थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद सीमा ने उस पर दबाव बनाया कि वह उसे अपने बिजनेस में पार्टनर बनाए। ज्वेलर ने जब इससे इनकार किया तो सीमा ने उससे विवाद किया और देहरादून चली गई। इस दौरान वह अपने साथ 25-30 लाख रुपये के गहने और कैश भी ले गई।

पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद जब पुलिस ने सीमा उर्फ निक्की के पुराने मामले खंगाले खंगाला उन्हें शक हुआ। पता चला कि सीमा ने पहले भी 2 और लोगों से शादी की थी और उन पर गंभीर आरोप लगाकर रुपए वसूल चुकी है। इसके बाद डीसीपी जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देश पर सीमा को गिरफ्तार करने एक टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

अप्राकृतिक संबंध का लगाती थी झूठा आरोप

सीमा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह तलाकशुदा अमीर पुरुषों को निशाना बनाती थी। वह उनसे शादी करती और कुछ दिनों बाद दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक संबंध बनाने के झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज करवा देती थी। फिर समझौते के नाम पर पैसे वसूल कर उन्हे छोड़ देती थी।

बालोद। Accident डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्चुरी के पास डिप्टी कलेक्टर की कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

बीजापुर में पदस्थ है साहब

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अलख राम के रूप में हुई, जो ग्राम बोगर, भानुप्रतापपुर का निवासी था। Accident हादसा तब हुआ जब डौंडी विकासखंड के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बीजापुर में नियुक्त हैं। डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से ड्राइवर आज उनके माता-पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था, Accident जहां से वापस लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

Accident बंपर में फंस गई कार

यह हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के सामने इंजन के पास जाकर फंस गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। Accident वहीं बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मोहला मानपुर। Cg labour नवगठित जिला मोहला मानपुर के 32 मजदूरों के महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बंधक बनाए गए मजदूरों के परिजनों ने मामले में ज्ञापन सौंपकर बंधकों को छुड़ाने की मांग की है। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ तहसील में बंधक बनाया गया है। आरोप है कि नांदेड़ तहसील का ठेकेदार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 32 मजदूरों को अपने साथ महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लेकर गया था और अब उन्हें छत्तीसगढ़ वापस नहीं जाने दे रहा है।

Cg labour जबरन गन्ना तुडाई में लगाया

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के विचारपुर गांव के 32 मजदूरों को मिर्ची तोड़ने के काम के लिए ठेकेदार नांदेड़ तहसील लेकर गया था, लेकिन अब उन्हें वापस नहीं आने दे रहा है। यही नहीं, ठेकेदार मजदूरों से जबरन गन्ना तुड़ाई का काम भी करवा रहा है। उन्हें गुलहल्ली गांव मेंहमेशा निगरानी में रखा जा रहा है।

Read more : WRD Scam case: 8.87 करोड़ रुपए का गबन मामला: जल संसाधन विभाग का तात्कालीन एसडीओ गिरफ्तार

सर्दी में टीन शेड के नीचे रखा

परिजनों ने बताया कि महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए मजदूरों को टीन शेड में रखा जा रहा है और उन्हें पर्याप्त खाना-पानी भी दिया जाता है। बंधक बनाए गए मजदूरों को परिवार से बात नहीं करने दे रहा है। परिजनों के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने मजदूरों को छोड़ने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है।

चुपके से वीडियो बनाकर भेजा

परिजनों के मुताबिक महाराष्ट्र में ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए गए में से किसी ने बंधक मजदूरों को वीडियो भेजकर अपनी बात परिजनों तक पहुंचाने से सफल हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत कलेक्ट्र कार्यालय तक पहुंचाई जा सकी है। मजदूरों के परिजनों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मजदूरों को लगातार छुड़ाने गुहार कर रहे हैं।

Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया।

कोरबा। जिले में शनिवार की तड़के एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहां कर्ज के बोझ तले दबे एक व्यक्ति ने अपने ही हाथों अपने घर को उजाड़ दिया। Share market शेयर मार्केेट में घर की जमा पूंजी हारने के बाद मनोज साहू ने अपनी पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर खुद जहर का सेवन किया, और फिर ब्लेड से खुद को जख्मी कर लिया। वारदात में पत्नी की मौत हो गई जबकि पुत्री और मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। Share market मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

Share market काफी दिनों से था परेशान

बताया जा रहा है, कि टेलर का काम करने वाले मनोज साहू ने शेयर मार्केट Share market में घर की सारी जमा पूंजी लगा रखी थी। Share market शेयर मार्केट में घाटा होने के बाद वह कर्ज के बोझ तले दब गया, इससे वो काफी परेशान रहने लगा था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता था, जिसका परिणाम इस वारदात के रुप में सामने आया है।

लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

शनिवार की सुबह 4 बजे यह घटना सामने आई, जिसके बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आस पास के लोग भी इस वारदत से सकते में आ गए। Share market सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिस कमरे में वारदात हुई उसे सील कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कमरे को खोला गया। मौके से चाकू और कैंची बरामद की गई है,जिनमें खून लगा हुआ था। Share market पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।

रायपुर। CGPSC छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। CGPSC मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।

CGPSC में नौकरी लगवाने का आरोप

बता दें कि CBI ने दोनों CGPSC आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर थे। सीबीआई ने दोनों से 7 दिन तक CGPSC घोटाला मामले में पूछताछ की। टामन पर रिश्तेदारों और CGPSC ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाने का आरोप है।

लखनपुर. यहां लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा मुख्य मार्ग के माझापारा में बाइक सवार आनियंत्रित होकर झाड़ी में गिर गए। बाइक के पीछे बैठे 13 वर्षीय बालक का सिर विद्युत पोल से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चालक को मामूली चोटे आई है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बच्चे की हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक विफ़न पिता खीरू गोंड 19 वर्ष ग्राम मदनपुर निवासी अपने चचेरे भाई नरेंद्र पिता शिव गोंड 13 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर ग्राम केवरा किसी कार्य से आए हुए थे। अपने गृह ग्राम लौट के दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को लखनपुर पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा, मौत के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

बलरामपुर। Rape Victim suicide: बलरामपुर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय एक युवती की 3 दिन बाद कुएं में लाश मिली। प्रेम प्रसंग में एक युवक ने उससे बलात्कार किया था। इसकी रिपोर्ट युवती ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व ही आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया था। 4 नवंबर को रेप पीड़िता (Rape victim suicide) और आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे, इसके अगले ही दिन युवती अपने घर से गायब हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी।

अपनी मौत से पूर्व युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि अब मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। सोनू सिंह ने केस खत्म करने के लिए मुझसे मंदिर में शादी की, फिर बाद में दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर को आरोपी ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह को बीएनएस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Rape victim suicide: पिता ने लगाया ये आरोप

युवती 5 नवंबर को अपने घर से गायब हुई थी। उसके पिता ने काफी खोजबीन के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच 8 नवंबर की सुबह उसके पिता को गांव वालों ने बताया कि घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में उनकी बेटी की लाश तैर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया। इस मामले में युवती की पिता का कहना है कि बेटी के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मैंने देखे थे। उसकी हत्या की आशंका भी पिता ने जताई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

युवती ने मौत को गले लगाने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ उसने लिखा है कि मेरे पास यही लास्ट सबूत बचा है। आज मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू है। सोनू ने मेरे साथ मंदिर में शादी की।

फिर दूसरी लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली। जब मुझे ये बात पता चली तो सोनू सिंह ने मेरे मोबाइल से शादी के सारे फोटो डिलीट कर दिए। फिर अपने भाई के साथ मुझे मारा। दोनो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए मैं मरने जा रही हूं।