Home » bilaspur congress » Page 2
Tag:

bilaspur congress

बिलासपुर। भारत माता स्कूल में छात्रों के बीच चाकू बाजी का मामला सामने आया है। सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम के बाद छात्रों में गाली गलौज हुई और चाकू से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के बाहर मंगलवार को 8 वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

कैसे हुई घटना?

Crime News: भारत माता स्कूल में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को 10वीं कक्षा का छात्र यश थामॅस (पिता राजा थामॅस) परीक्षा देकर बाहर निकला और अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने चला गया। (Student AttackO) इसी दौरान हेमूनगर के रहने वाले एक अन्य छात्र ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। यश ने विरोध किया तो गुस्साए छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस हमले में घायल छात्र को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी बच्चे के परिजन भी थाने पहुंचे। बच्चों का मामला होने पर समझौता हो गया। तारबाहर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Student Attack: वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि, इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की मांग है कि हमलावर छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला प्रशासन ने नॉनवेज खाने वालों को टेंशन दी दी है। हालांकि यह टेंशन नॉनवेज प्रिय लोगों के बेहतरी के लिए है। बता दें कलेक्टर चन्दन संजय त्रिपाठी ने कहा कि तीन महीने तक या आगामी आदेश तक अंडे व चिकन बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इंफेक्टेड जोन एक किलोमीटर को घोषित किया गया है।

Meat Shop Closed: अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध

दरअसल मामला यह है कि शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में में बर्ड फ्लू (एवियन एंफ्लुएन्जा) संक्रमण की पुष्टि (Chhattisgarh Bird Flu) होने के बाद सोमवार को रातों-रात 34 हजार से अधिक 34 हजार चूजे, अंडे और मुर्गियोें को दफना दिया गया। साथ ही जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई

Meat Shop Closed: वहीं पूर्व दिशा में हेचरी से जनकपुर, पश्चिम दिशा में हेचरी से धौराटिकरा, उत्तर दिशा में हेचरी से खुटहनपारा और दक्षिण दिशा में हेचरी से एमएलए नगर तक सीमा निर्धारित है। वहीं सर्विलांस जोन हेचरी से 10 किलोमीटर है। (Chhattisgarh Bird Flu) जो इंफेक्टेड जोन की सीमा से महोरा पुल से शंकरपुर, छरछा बस्ती और बड़गांव तक प्रतिबंधित है।

जानकारी मुताबिक जहां इंफेक्टेड जोन से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। सर्विलांस जोन में पोल्ट्री और सह उत्पाद मुर्गे, अंडे के बाजार और दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही डोर टू डोर डिलीवरी भी रोकी गई है।

वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। (Meat Shop Closed in Chhattisgarh) कलेक्टर ने 01 किलोमीटर क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। इस दौरान पोल्ट्री उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा। इससे निपटने के लिए हजारों मूर्गियां, बटेर और अंडे को नष्ट किया गया है।

दुर्ग।  शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आना जाना करते हैं। ऐसे में रेलवे ने रेल यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन का बड़ा झटका दे दिया है। गर्मी के पीक सीजन के करीब दो महीने के दौरान अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनें कैंसिल होंगी। अब ऐसे में लोगों को बसों में ज्यादा किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Train Cancelled List: 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल

दरअसल, रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा। इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट (Bilaspur-Raipur route) की 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलमंडल के टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर कार्य कराएगा।

Train Cancelled List: यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी ।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर नहीं चलेगी।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

रायपुर। Looteri Dulhan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन लड़कों को सामाजिक ग्रुप में बायोडाटा भेज कर अपने प्यार में फंसाती है। फिर शादी होने के बाद दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर पैसे ऐंठ लेती है। इस पूरे कांड में उसकी मां भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने 3-4 बार शादी कर अपने पतियों को धोखा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पति शुभम देवांगन ( बदला हुआ नाम) के मुताबिक पत्नी पूजा बैंक के लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिए। इसके बाद उसने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवक को शक हुआ तो उसने पुलिस और कोर्ट का सहारा लिया। तब जाकर दुल्हन (Looteri Dulhan) और उसकी मां के खिलाफ मुजगहन थाने में FIR दर्ज हुई।

शादी के कुछ महीनों बाद दूरियां बढ़ा ली

शुभम ने बताया कि उसकी शादी साल 2023 मई में पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि से हुई थी। पूजा मूल रूप से आरंग की रहने वाली है। एक सामाजिक ग्रुप में उसका बायोडाटा आया था। शुभम के परिवार वालों ने पूजा से (Looteri Dulhan) अप्रोच किया। धीरे-धीरे पूजा और शुभम के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान पूजा ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जल्दी शादी की जिद करने लगी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही पूजा ने शुभम से दूरियां बढ़ा ली।

Looteri Dulhan: बड़ी शातिर है ये लुटेरी दुल्हन, 4 शादियां कर पतियों को किया ब्लैकमेल, पैसे न देने पर कर बैठी ये बड़ा कांड!

ज्यादा मायके जाने पर हुआ शक

इतना ही नहीं वह घर में विवाद करने लगी और अलग रहने की जिद करने लगी। पूजा की इन हरकतों से तंग आकर दोनों रायपुर से अंबिकापुर शिफ्ट हो गए। पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। लेकिन अलग होने बाद भी पूजा शुभम को परेशान करती थी। महिला वहां से अपने मायके जाने की जिद करने लगी। इसके बाद वह लंबे समय तक मायके में रही। इस दौरान पीड़ित को शक भी हुआ। जिसके बाद इस पूरे कांड का खुलासा हुआ। फिलहाल मुजगहन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बलौदाबाजार। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में 2 अलग अलग आदेश जारी किए गए है।

आदेश के मुताबिक, 86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक (ASI), 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को अब भाटापारा भेजा गया है।

यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले

इस तबादले में यातायात विभाग के तीन प्रभारी भी बदले गए हैं, जिनमें सिमगा, भाटापारा और बलौदा बाजार के प्रभारी शामिल हैं। सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा, गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात से गिधपुरी, प्रवीण मिंज को यातायात सिमगा और उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है।

मुंगेली जिले के कुटुंब न्यायालय में पदस्थ पीठासीन अधिकारी पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, जिससे अधिवक्ता संघ में भारी नाराजगी देखी गई। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली ने इस संबंध में विरोध जताते हुए पीठासीन अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की थी, जिसको लेकर अब न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच विवाद थम सा गया है।

CG News: जज का हुआ तबादला

बता दें शुक्रवार से न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग करते हुए मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था। जिला न्यायालय के सभी कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसमें राजस्व न्यायालय भी शामिल था। विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने शनिवार को एक विभागीय आदेश जारी किया था। जारी आदेश मुताबिक मुंगेली के कुटुम्ब न्यायालय के जज कीर्ति लकड़ा का जगदलपुर स्थानांतरण कर दिया गया। साथ ही मुंगेली फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी न्यायाधीश राजीव कुमार को दी गई।

जानें पूरा मामला….

दरअसल, जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के सदस्यगण ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मुंगेली के पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा नियमानुसार अधिवक्ताओं को पक्षकारों की ओर से पैरवी की अनुमति मिलने के बाद प्रकरण की पैरवी के दौरान पक्षकारों के सामने साक्ष्य के दौरान वह लगातार हस्तक्षेप कर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करती हैं।

अधिवक्ताओं का अपमान…

CG News: वहीं उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पक्षकार जो कटघरे में खड़े हैं वह दूसरे पक्षकार को घूर रहे हैं तथा अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि दोनों पक्षकार आपस में पति-पत्नि है और एक दूसरे को घूर रहे हैं तब पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा अधिवक्ताओं को यह कहा जाता है कि पक्षकार आपको देख रहा है इसलिए आप न्यायालय से बाहर जाए या सीट पर बैठ जाएं।

तथा अनुमति मिलने के बाद पक्षकारों के हित में अधिवक्ताओं द्वारा कहे जाने पर अनुमति निरस्त करने की धमकी दी जा रही थी जो कि अमानवीय दुर्व्यवहार और बेईज्जत करने की श्रेणी में आता है ऐसे न्यायालय में अधिवक्ताओं को कार्य कर पाना नामुंकिन हो गया है। फिलहाल अब इस मामले में जज के खिलाफ कदम उठाते हुए जज का स्थानांतरण कर दिया गया है।

रायपुर। Cg assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को पीएचई विभाग में सिविल इंजीनियरों की भर्ती का मुद्दा जोर-शोर से उछला। इस भर्ती में बीई और बीटेक डिग्रीधारकों को अपात्र करार दिए जाने को लेकर विपक्षी भाजपा और सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा। विधायकों ने भर्ती नियमों में संशोधन की मांग की, लेकिन विभागीय मंत्री अरुण साव इसके लिए तैयार नहीं हुए। इससे नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Cg assembly अरुण साव ने दिया जवाब

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत यह मुद्दा उठाया और सरकार से सवाल किया कि जब 2017 में इसी विभाग में उप अभियंता की भर्ती में डिग्रीधारकों को पात्र मानते हुए नियुक्तियां दी गई थीं, तो इस बार उन्हें क्यों बाहर कर दिया गया? इसके जवाब में विभागीय मंत्री अरुण साव ने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से नियमों के अनुरूप हो रही है और इस पद के लिए केवल तीन वर्षीय डिप्लोमा धारकों को पात्र माना गया है। Cg assembly उन्होंने यह भी कहा कि हर विभाग अपनी आवश्यकता के अनुसार भर्ती प्रक्रिया तय करता है।

सिर्फ होता रहा हंगामा

इस चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ऐसे ही एक अन्य मामले में डिग्रीधारकों के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए मंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करेगी? इस पर मंत्री का जवाब स्पष्ट नहीं रहा। Cg assembly कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी इस भर्ती प्रक्रिया में खामियां गिनाते हुए सरकार से इसमें सुधार कर डिग्रीधारकों को भी पात्रता सूची में शामिल करने की मांग की।

भिलाई . ट्विनसिटी में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के कॉलेजों में स्टूडेंट्स की होली की शुरुआत तो कई दिन पहले ही हो गई। होली के मौके पर रंगों से सजी ऐसी ही एक शानदार शाम गुरुवार को रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज में देखने को मिली। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के लिए विशेष होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूरी तरह से हर्बल रंगों की इस होली में फूलों और अबीर-गुलाल के साथ होली खेलकर उत्सव की शुरुआत हो गई।

फैकल्टी ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले राधा रानी और भगवान कृष्ण पर गुलाल चढ़ाया। इसके बाद रंगों की फुलकारी में सभी मग्न हो गए। गहरें रंगों की यह शाम यादगार बन गई। फैकल्टीज ने एक-दूसरे पर गुलाल बम फेकें। एक दूसरे को पिचकारी और गीले रंगों ने सराबोर कर दिया। ढोल मृदंग और मजीरे की थाम भी रूंगटा कैंपस में शानदार अहसास करा रही थी। सभी अपने सार्थियों को इस होली दिल खोलकर रंगों को अपनाने की अपील करते दिख रहे थे। रूंगटा परिवार के मुखिया चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, डॉ. सौरभ रूंगटा और तमाम ग्रुप डायरेक्टर्स ने भी इस होली में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी निभाई और फैकल्टीज के साथ जमकर होली खेली।

फाग गीतों से गूंजा आर-1 कैंपस

कॉलेज के डीन ईसीएस डॉ. सत्यधर्म भारती ने बताया कि, रूंगटा कैंपस में खेली गई होली का उल्लास केवल रंगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भजन-कीर्तन और फाग गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को रंगमय बना दिया। सभी ने आज बिरज में होली रे रसिया और रंग बरसे भीगे चुनर वाली जैसे पारंपरिक फाग गीत गाए। इस मौके पर सभी फैकल्टीज ने होली के गीतों पर जमकर डांस भी किया। रंग बिरंगे गुलाल के बीच सभी ने इस होली मिलन कार्यक्रम को खूब पसंद किया। कैंपस की इस खास होली में फैकल्टीज ने कई सारे गेम्स भी खेले।

होली के पकवान बने खास

रूंगटा कैंपस के इस होली मिलन कार्यक्रम में फैकल्टीज ने भाग लिया और अपने सार्थियों के साथ जमकर होली खेली। इस मौके पर सभी के लिए ठंडाई का इंतजाम भी रखा गया था। कार्यक्रम में बिखर रहे रंगो के बीच सभी के लिए होली स्पेशल स्वल्पाहर की व्यवस्था भी की गई। इसमें दही बड़े, कचौडिय़ां, गुजिया, रसगुल्ला, भजिए, चाट पकौड़े आदि शामिल रहे। सभी ने इन होली स्पेशल पकवानों का खूब लुत्फ उठाया।

एकता का संदेश देती होली

चेयरमैन संतोष रूंगटा ने संदेश दिया कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि अन्याय के अंत और धर्म की स्थापना का पर्व है। यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता को मजबूत करता है। इसी उद्देश्य से होली के दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और आपसी वैमनस्य को भूलकर प्रेमपूर्वक रंग खेलते हैं।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर ने जमकर उत्पात मचाया है। जंगल से भटककर पानी की तलाश में एक जंगली सूअर शहरी क्षेत्र में घुस आया। जंगली सूअर के अचानक इलाके में दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। किसी तरह उसका रेस्क्यू किया गया लेकिन ज्यादा चोट के चलते उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रिहायशी इलाके अतरमुड़ा का है। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे जंगल से भटकते हुए एक जंगली सुअर रोज गार्डन में पहुंचा था। जब गार्डन आए लोगों ने उसे देखा तो अपनी जान बचाकर वहां से भागे। वहीं सूअर ने रास्ते पर खड़े गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया।

जिसके बाद जंगली सुअर गार्डन से निकलकर डीएफओ बंगला के पास पहुंच गया। इस दौरान सूअर डीएफओ बंगले के गेट में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला तो सूअर ने उनपर ही हमला कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगली सूअर को जाल में फंसाकर पकड़ लिया।

जंगली सुअर की हुई मौत

जंगली सुअर मेन गेट को पार करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान गेट जालीदर होने के कारण जंगली सुअर मेन गेट में ही फंस गया। बता दें कि वहां से गुजर रहे लोग गाड़ी रोककर जंगली सुअर का वीडियो बनाने लगे। वहां कई लोग जंगली सुअर को देखने इकट्ठा हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद विभाग के 3 कर्मचारियों ने उसका पैर पकड़कर खींचा और किसी तरह गेट से निकाला। गेट में फंस जाने की वजह से उसका मुंह लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए पशु चिकित्सक को उसके इलाज के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

बिलासपुर। Panchayat Election सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान हिंसा भड़क उठी। हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा किया और पुनर्मतगणना की मांग को लेकर अधिकारियों से बहस करने लगे। विवाद बढ़ते ही मामला हिंसक हो गया, और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बनाकर उन पर हमला कर दिया।

Panchayat Election पुलिस बल पर किया पथराव

इतना ही नहीं, तैनात पुलिस बल पर भी पथराव किया गया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। Panchayat Election पुलिस ने हालात को काबू में किया और 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारियों से हुई बहस

बिलासपुर के लगरा ग्राम पंचायत में मतगणना के दौरान हिंसा का तांडव देखने को मिला। दूसरे चरण के मतदान के बाद जब गिनती चल रही थी, तभी हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों ने माहौल बिगाड़ दिया। Panchayat Election पहले तो अधिकारियों से तीखी बहस हुई, फिर विवाद बढ़ते ही पत्थरबाजी शुरू हो गई। उग्र समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया और पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। अचानक हुए इस हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

बलौदाबाजार। Valentine day पश्चिमी संस्कृति के त्योहार अब गांवों और छोटे कस्बों में भी अपनी जगह बना रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कोसमंदी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए चार युवकों और एक नाबालिग ने मिलकर 40 कट्टा धान चोरी कर लिया। धान पलारी तहसील के ग्राम कोसमंदी खरीदी केंद्र में रखा गया था, जिसे आधी रात के बाद चोरों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर ग्राम अमेरा के पटेल किराना स्टोर में बेच दिया। 

Valentine day दुकानदार को बेचा

जब समिति प्रभारी संतोष कुमार यादव दूसरे दिन सुबह मंडी पहुंचा तो उसे मंडी के कुछ दूर धान के 5 कट्टे पड़े मिले। चोरी की शंका पर उसने उसने छानबीन शुरू की तो, मंडी से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम अमेरा के किराना दुकान संचालक के यहां उन्हें मंडी के बोरों में रखा हुआ धान मिला। 

पहचान होने के बाद उन्होंने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद पलारी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और एक मोटर सायकल जप्त कर नाबालिग सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि, उन्होंने Valentine day वैलेंटाइन डे के दिन पार्टी करने के लिए धान चोरी की थी।

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने चुनाव में भितरघात और विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय समेत 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

प्रदेश प्रवक्ता राय बोले- जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय का कहना है कि, वे मेयर प्रत्याशी के प्रचार, नेताओं की सभा और कंट्रोल रूम के कार्यों में व्यस्त रहे हैं। न तो वार्ड क्रमांक 42 के वोटर हैं और न पदाधिकारी। उन्होंने कहा कि वैसे भी जिलाध्यक्ष को मुझे हटाने का अधिकार नहीं है।

शिकायत पर एक्शन
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव होने के बाद भी नेता और कार्यकर्ताओं में बवाल मचा हुआ है। प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की शिकायत की है। जिसमें बिलासपुर के वार्ड 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मनिहार निषाद, इशहाक कुरैशी की शिकायत जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी से की।

गुटबाजी रहा हावी
कांग्रेस में पहले टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बगावत की। टिकट मिलने के बाद गुटबाजी हावी रही है। कांग्रेस ने बगावत करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं पर सख्ती दिखाई और बागी होकर चुनाव लडऩे वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

जिला अध्यक्ष ने लिया एक्शन
बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश प्रवक्ता मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। वार्ड 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय और कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय पर एक्शन। केशरवानी का कहना है कि नतीजे के पहले ही प्रत्याशी ने गंभीर शिकायत की है। इनके खिलाफ पार्टी को लगातार शिकायत भी मिल रही थी, इसलिए अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है।