Home » bhilai MLA news
Tag:

bhilai MLA news

भिलाई। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भाजपा के वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का आरोप है रिकेश सेन ने उसे 15000 रुपए महीना वेतन की नौकरी पर रखा। उसका काम इतना था कि उसे विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना करनी थी।

युवक अली हुसैन सिद्दीकी ने बताया कि यह पब्लिसिटी स्टंट विधायक ने सोशल मीडिया पर फैन बेस बढ़ाने के लिए किया। पहले युवक विधायक की आलोचना करता। उसके बाद विधायक खुद और उसके समर्थक इस फैन बेस पेज पर आकर विधायक की बढ़ाई करने लग जाते। अब युवक ने अपनी शिकायत सहायक श्रम आयुक्त से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की है।

पुराना वीडियो हो रहा वायरल

विधायक के समर्थकों ने युवक द्वारा लगाई गए आरोपी को झूठा बताया है। इसके इतर विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें विधायक रिकेश सेन खुद कैमरा पर बोलते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने एक युवक को खुद की आलोचना करने के लिए 15000 महीना के वेतन पर काम पर रखा है। इस मामले ने अब तुल पकड़ लिया है। विधायक का नया और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

सुदामा, तुझे जुमला दिया था

विधायक के कहे मुताबिक 17 महीने से आलोचक की भूमिका में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे युवक ने आखिरकार थक हारकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि, विधायक ने उसे गुमराह किया। उसे सुदामा कहकर बुलाया। युवक ने बताया कि, विधायक रिकेश सेन निकाह की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लख रुपए हर खाते में आने का झूठा वादा किया था। ठीक वैसा ही जुमला उन्होंने उसके लिए इस्तेमाल किया कि 15000 हर महीने मिलेंगे।