Home » bhilai Durg news » Page 46
Tag:

bhilai Durg news

– घटना स्थल पर दुर्ग ग्रामीण एसपी प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी राकेश जोशी, फोरेंसिक एक्सपर्ट पटेल, डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची

CG Prime News@दुर्ग. पाटन थाना अंतर्गत ग्राम बठेना में पिता व पुत्र का एक ही फंदा में झूलती हुई लाश मिला। कुछ ही देर में पता चला कि पास के खेत में रखे एक पैरावट में तीन लाश होने मिली। उसकी पत्नी और दो बेटियों की लाश होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बठेना निवासी राम बृज गायकवाड़ पिता रंगु राम 55 वर्ष एवं उसके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में सेड में लगी पाइप से फंदा बनाकर झूलते मिला। मौके पर उनकी पत्नी जानकी बाई और दोनों पुत्री ज्योति गायकवाड़ व दुर्गा गायकवाड़ घर पर नहीं मिली। तब पुलिस को शक हुआ कि जो लाश पैरावट में है, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों की हो सकती है।

पैराट में मिली लाश तार से बंधी मिली

पैरावट में जो लाश है उसे तार से बांध दिया गया है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों को जला दिया गया होगा। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की अंदेशा है। मृतक राम ब्रिज और संजू के पैर भी जले हुए है। मौके पर एसडीओपी आकाश राव गिरपुंजे, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी सहित थाना स्टॉप पहुंच कर जांच कर रही है।

– DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, ढाई घंटे बाद पहुंचे डिप्टी रेंजर

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ DFO की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लकड़ी तस्कर ही नहीं वन विभाग में भी हड़कंप मच गया। दरअसल पुराने ढर्रा पर कार्रवाई करने के आदी अधिकारी इस बार अपनी सेटिंग नहीं कर पाए, उन्हें उस आरामिल में कार्रवाई करनी पड़ी जहां की दहलीज वह डाकने से भी डरते थे। उसी मील में कार्रवाई करने DFO का फरमान सुनते ही हाथ पाव फूल गए।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग वन मंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर गुरुवार सुबह रोज की तरह अपनी स्कार्पियो से निकले और गाराडीह पहुंच कर ड्राइवर से गाड़ी में रखी अपनी साइकिल उतरवाई। इसके बाद वहां से अकेले ही साईकिल लेकर निकल गए। एक आम शहरी व्यक्ति की वह साइकलिंग करते हुए 40 किलोमीटर का सफर तय करके रानीतराई क्षेत्र में पहुंच गए। करीब आंधे घंटे तक क्षेत्र का दौरा करने के बाद उनकी साइकिल रानीतराई बाजार चौक बस स्टैंड के सामने धनराज साहू सा मिल पर जा रूकी। 10 मिनट मिल का निरीक्षण किया और फिर अपनी टीम को बुलवाया। टीम के लोग दूसरी आरामिल को DFO के छापे की खबर दे पाते DFO गणवीर वहां पहुंच गए। जैसे ही वन विभाग के दूसरे अधिकारियों यह पता चला कि DFO बाजार चौक तालाब के पास राधेरमन चंद्राकर सा मील में छापा मारने पहुंच गए हैं, तब उनके हाथ पाव फूल गए। क्योंकि राधेरमन चंद्राकर सा मील एक ऐसी मील है जिस पर राजधानी में बैठे एक बड़े अधिकारी का हाथ है। इतना ही नहीं मिल संचालक प्रदेश के बड़े नेताओं व मंत्रियों तक अपनी पहुंच रखता है। यही कारण है खुलेआम धड़ल्ले से प्रतिबंधित अर्जुन की लकड़ी की चिराई करने के बाद भी आज तक यहां कोई भी वन अधिकारी कार्यवाही करने नहीं पहुंचा है। लेकिन गुरुवार सुबह डीएफओ ने जैसे ही फोनकर एसडीओ, रेंजर और डिप्टी रेंजर को दोनों आरामील का नाम बताया और उन्हें सील कर प्रतिबंधित लकड़ी को जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

लकड़ी तस्कर की भाषा बोले डिप्टी रेंजर कहा दो दिन में खुल जाएगी आरामील

DFO गणवीर ने जिस आरामिल पर कार्रवाई की वह बाकी आरामिल संचालकों के गले नहीं उतरी। कार्रवाई के बाद हालात यह है कि आरामिल संचालक यह तक दावा कर रहे हैं कि 2 से 3 दिन में मिल फिर से खुल जाएगी तो कुछ संचालक यह कह रहे हैं कि जितनी मात्रा में अर्जुन की लकड़ी जब्त की गई है DFO उसे नहीं चलने देंगे और आरामिल लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे। अब देखना यह है कि इस कार्रवाई में राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारियों के दबाव की जीत होती है या ईमानदार DFO की निष्पक्ष कार्रवाई की।

कार्रवाई करते समय अधिकारियों के कांपे हाथ, यह तक कह दिया जलाउ लकड़ी है

DFO के निर्देश के बाद पहले तो डिप्टी रेंजर अजय चौबे अपनी टीम के साथ ढाई घंटे देरी से पहुंचे फिर अर्जुन की लकड़ी को जलाऊ और बबूल की लकड़ी बताकर DFO को गलत ठहराने लगे। अंत में कांपते हाथों के साथ उन्होंने आरामिल को सील करने की कार्रवाई की।

CG Prime News@भिलाई. विधायक देवेंद्र यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है। कोरोनाकाल के बावजूद सीएम भूपेश ने सभी वर्गों के लिए बजट में प्रावधान किया है। भिलाई, रिसाली समेत सभी शहरी क्षेत्रों का विकास होगा। रिसाली में नए कॉलेज खोलने का ऐलान हुआ है। आज सीएम ने बजट पेश कर यह भी बता दिया कि वे एक बेहतरीन वित्त मंत्री है।

देवेंद्र ने कहा रिसाली में 30 बिस्तर सरकारी अस्पताल के लिए फंड दिया। भिलाई, रिसाली, दुर्ग और चरोदा निगम में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल यूनिट के लिए फंड दिया है। औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए बजट में प्रावधान किया है। दुर्ग और भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र भी हैं। जिनका विकास होना है। नए औद्योगिक क्षेत्र बसाने का प्रावधान बजट में किया गया है।

विधायक ने कहा कि श्रीराम वनगमन पर्यटन परिसर के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 7 नवीन महाविद्यालय तथा 3 कन्या महाविद्यालय की स्थापना होगी। चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज दुर्ग का शासकीयकरण किया जाएगा। स्वच्छता दीदियों के मानदेय को 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार किया जाएगा।

CG Prime News@दुर्ग. अमलेश्वर में रिश्ते को शर्मसार कर दे वाली घटना सामने आई है. चाचा ससुर ने बहू के साथ बलात्कार कर दिया. ससुर की करतूत से बहू सप्ताहभर से सदमें में थी. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

अमलेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि घटना 22 फरवरी की है. बहू घर में अकेली थी. चाचा ससुर की उस पर नियत डोल गई. अवसर का फायदा उठाकर बहू को घर में ही उसके साथ अपनी हवस बुझाई. बहू पहले तो उसे कुछ नहीं सुझा. एक सप्ताह बाद चाचा ससुर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस के मुताबिक आरोपी चाचा ससुर दूसरे गांव में रहता है.

CG Prime News@भिलाई. भट्ठी थाना पुलिस ने 4 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा लिए पीठ पर बैंग रखे घुम रहे थे। पुलिस ने आरोपी मृणाल श्रीवास्तव और पी सुनील कुमार को संदेह पर गिरफ्तार किया। जब आरोपियों के बैंग की तलाशी ली 4 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

भट्ठी टीआई भूषण एक्का ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली। तत्काल टीम गठित कर दबिश दी। सेक्टर-2, सड़क-6, क्वाटर-8 बी निवासी मृणाल श्रीवास्तव (21 वर्ष) और सेक्टर-2, सड़क-15 क्वाटर-8बी पी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपनी पीठ पर बैग रखे हुए घुम रहे थे। जब तलासी ली गई तो गांजा का पैकेट मिले। पूछताछ में आरोपियों ने ओडिसा से गांजा लाकर खपाना स्वीकार किया।

CG Prime News@ भिलाई. एक बुर्जुग से लूट करने वाले आरोपी अमीत जोश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी सैफ को नहीं ढुढ़ सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

भिलाईनगर टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि ११ फरवरी की घटना है। माडल टाउन निवासी कॉन्ट्रेक्टर विद्यासागर त्रिपाठी (59 वर्ष) ने शिकायत की है कि बीएसपी के जयंती स्टेडियम के सिविक सेंटर के तालाब में मछली पालन किया है। तालाब की देख रेख के लिए गए थे। वहां पर युवक मिलकर मछली को पकड़ रहे थे। मछली पकडऩे से मना किया तो 3-4 युवक तो मौके से भाग गए। लेकिन आरोपी सेक्टर-6 निवासी थाना के बदमाश अमित जोश और सैफ आकर अपने पास रखे धारदार हथियार को टिका दिया और जेब में रखे पर्स को निकाल लिया। उसमें 1 हजार रुपए नकदी व आधार कार्ड को लूट ले गए। आरोपी अमित जोश को गिरफ्तार कर लिया है। फरार सैफ की पतासाजी की जा रही है।

CG Prime News@भिलाई. आरएसएस नेता डाॅ. दीप चटर्जी के घर पर राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारुलता पांडेय, दो भतीजे मुदित पांडेय व देवव्रत पांडेय और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। पुलिस की अडियल रवैय्या की वजह से एफआईआर नहीं दर्ज करने पर आरएसएस और भाजपा का एक बड़ा धड़ डाॅ.दीप चटर्जी के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गया है। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। एक एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नाम ग्रामीण एएसपी को ज्ञापन सौपा।

उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं होने पर चटर्जी गुट सोमवार को कलेक्टर पहुंचा और जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे। लगभग एक दो घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जाती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

सूत्रों की माने तो डॉ. चटर्जी ग्रुप ने मामले को लेकर परिवाद भी दर्ज करा दिया है। कहा जा रहा है कि न्यायालय यदि मामले आदेश देता है तो उसके बाद पुलिस को मामला दर्ज कराना ही पड़ेगा। इतना ही नहीं इस मामले में संघ की केंद्रीय इकाई ने सख्त संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि संघ की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को दिल्ली तलब किया है।

जानिए डॉ. दीप चटर्जी ने क्या पोस्ट किया था फेसबुक पर

गौरतलब है कि भाजपा नेता व आरएसएस के लीडर डॉ. दीप चटर्जी ने शनिवार को फेसबुक पर लिखा कि “देखो अब तो समाजवादी बहू ने भी राम जी पर अपनी “निधि समर्पण” कर दी। अब तो हिन्दू इसे “चंदा” बोलना बंद करें। वैसे हमारे यहां भिलाई में एक ‘शाही दशहरा होता है। उस पैसे को आप चंदा कह सकते हैं। उस चंदे की चोरी भी होती है। चंदा लेने-देने वाले अपनी निधि समर्पित नहीं करते ! वह भय या प्रलोभन से ‘चंदा ही देते हैं।

भड़की शाही दशहरा उत्सव की संरक्षक

इस पोस्ट के बाद रविवार सुबह चारूलता और उनके दोनों बेटे भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उसके घर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब डॉ. चटर्जी की बेटी ने इसका विरोध किया तो विद्रोहियों ने उसके साथ हुज्जत की और उसको थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने डॉ चटर्जी की मां और पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया।

CG Prime News@भिलाई. एसीसी चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट मटेरियल में आग लग गई. सूचना पर पर पहुंची फायर बिग्रेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम 4.12 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना पर मिली. एसीसी चौक के पास इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट मटेरियल डंप किया गया था. ब्राइट मेटल वर्क्स के स्थान पर आग की सूचना पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे. जहां 3 अग्निशमन वाहन पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया. जहां आग लगी उस एरिया के दोनों तरफ कंपनियों को आग की चपेट में आने से रोका. आग बुझाने में अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र कुमार. चंदेल, फायरमैन मुख्तार अली, उमाशंकर यादव, अवतार सिंह नगर सैनिक राजू लाल की भूमिका रही.

घर में लगी आग,सामान जलकर खाक

सीजी प्राइम न्यूज@ भिलाई-3 थाना अंतर्गत ग्राम-घुघवा गुरुवार की रात एक मकान के कमरे में आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया.हलाकि दमकल की दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक शॉट सर्किट से लगी है. आग लगने से घर में रखा पूरा सामान जल चुका था.

– जेल में नाबालिग समेत तीन आरोपी, दो फरार की तलाश में पुलिस

भिलाई@CG Prime News. कैंप-1 में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से प्राणघातक में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हाफ मर्डर में नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मौत के बाद अब हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इस मामले में फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आर्यन अपने दोस्त विकास साहू के साथ नेहरु चौक कैम्प-1 में खड़ा था। प्रगति नगर केम्प 1 निवासी आरोपी मोहसीन उर्फ राजा ने पुरानी रंजिश को लेकर आर्यन को उंगली दिखाकर विवाद कर रहा था। विवाद बढऩे पर आरोपी मोहसीन ने अपने नाबिलग साथियों के साथ आर्यन को घेर लिया। उस पर एक नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए विकास पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

चाकू के गंभीर वार से घायल युवक को नहीं बचा सके डॉक्टर, मौत

पुलिस ने बताया कि चाकू के हमला से घायल विकास साहू का इलाज चल रहा था। बुधवार को सुबह इलाज के बीच उसने दम तोड़ दिया। आरोपियों ने इतना गंभीर वार किया था कि डॉक्टर उसे नहीं बचा सके. मामले में मर्ग कायम कर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 को जोड़ा गया है।

भिलाई@CG Prime News. बहू-बेटे का झगड़ा छुड़ाना इंदिरा नगर हथखोज निवासी उधोराम सेन (60 वर्ष) को महंगा पड़ गया। बहू धनेश्वरी उर्फ पायल ने उसे दांत से काट दिया। इस पर उधोराम ने बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर बहू को गिरफ्तार कर लिया तो उधोराम के बेटे रामकुमार ने अपनी पत्नी की जमानत ली।

भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर हथखोज निवासी उधोराम सेन ने शिकायत में कहा है कि गुरुवार रात 10 बजे उसका बेटा रामकुमार और बहू धनेश्वरी उर्फ पायल आपस में विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट करने लगे। दोनों की लड़ाई देख उधोराम बचाने के लिए पहुंचे। गुस्से में आकर धनेश्वरी ने ससुर उधोराम की दाहिने उंगली को दांत से काट दिया।

दुर्ग@.CG Prime News. तकियापारा के एक कार खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारी ने राजनांदगांव के हुपेश साहू की कार को कंपनी में अटैच कराने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का झांसा दिया। उसके साथ एग्रीमेंट करने के बाद दो माह तक पैसे दिए। इसी बीच कार को 3 लाख 80 हजार में एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फरहान खान के खिलाफ धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि राजनांदगांव के हुपेश साहू ने शिकायत की है कि तकियापारा निवासी आरोपी फरहान खान से उसने अपनी कार को किराए दिया। फरहान ने 30 हजार रुपए प्रतिमाह देने का एग्रीमेट कर लिया। दो महीने तक उसे पैसे दिए। इस बीच दुर्ग बाबा रेडियम वाले को 3 लाख 80 हजार रुपए में बेच दिया। जब प्रार्थी को किराए देने बंद कर दिया तो उसने अपनी कार वापस मांगने लगा। इस पर फरहान उसे घुमाते रहा। सालभर बाद प्रार्थी हुपेश ने शिकायत दर्ज कराई।

दुर्ग@CG Prime News. पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर भिलाई पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के शासकीय अधिग्रहण पर मुहर लगा दी।

मंगलवार को सीएम मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कचांदुर में स्व. चंदूलाल चंद्राकर का पुण्यतिथि कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सीएम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण सरकार करेगी। कार्यक्रम में सीएम ने पूर्व सांसद की प्रतिमा का अनावरण किया।