Home » Balrampur news » Page 6
Tag:

Balrampur news

अंबिकापर। मैनपाट की खूबसूरती देखने लोग हर दिन पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां का मेहता प्वाइंट एक्सीडेंटल स्पॉट बनता जा रहा है। दरअसल 1 जून को यहां खाई में अंबिकापुर के पर्यटकों की कार गिर गई थी। 6 जून को इसी स्थल पर पर्यटकों से भरी स्कॉर्पियो करीब 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में उसमें सवार 9 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को नर्मदापुर अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट में कई टूरिस्ट प्वाइंट हैं। यहां के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, पाताल कुआं समेत अन्य स्पॉट टूरिस्टों के पसंदीदा स्थल हैं। इन जगहों पर काफी संख्या में पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं।

बन गया एक्सीडेंट स्पॉट

मैनपाट के मेहता प्वाइंट से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देख जा सकता है। लेकिन पिछले 6 दिनों से यह स्थान एक्सीडेंटल स्पॉट के रूप में जाना जा रहा है।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के कांसाबेल से रविवार की दोपहर करीब 2 बजे 9 लोग मैनपाट के मेहता प्वाइंट पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 DQ 7951 करीब 40 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे ने सभी को चोटें आईं।

बिलासपुर। Shahdol Road Accident: मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी बीच एक और दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ‘अयोध्या राम मंदिर’ से दर्शन कर छत्तीसगढ़ लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट हो गया। भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरा में तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु एक ही परिवार से हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर दर्शन कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम जोरा में रोड के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया।

घटना की जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से 4 गंभीर घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतकों में ये शामिल

मृतकों में गायत्री कवर 55, मालती पटेल 50 एवं इंदिरा बाई शामिल है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। बताया जा रहा कि तूफान वाहन में कुल 20 लोग सवार थे। ब्योहारी पुलिस थाने के प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि वाहन में सवार पैसेंजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, तभी वाहन पेड़ से टकरा गई। चालक के अलावा वाहन में सभी महिलाएं और बच्चे थे।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना शहडोल जिले के जोरा गांव में हुआ। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से दुर्घटना में घायल हुए पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ आज मैनपाट में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। इससे पूर्व जेपी नड्डा फ्लाइट से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे। यहां CM विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे सड़क मार्ग से मैनपाट के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में छत्तीसगढ़ भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होना है। इसका शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया।

वहीं कार्यक्रम में शामिल होने CM विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंहदेव समेत अन्य नेता ट्रेन से आज सुबह अंबिकापुर पहुंचे थे।

रेलवे स्टेशन पर स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया था। अंबिकापुर में कुछ घंटे रूकने के बाद वे भी मैनपाट के लिए रवाना हो गए थे।

समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपना व्याख्यान देंगे। वहीं समापन समारोह अर्थात 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिविर में शामिल होंगे।

अंबिकापुर। नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अंबिकापुर में रहकर नशे का कारोबार करने वाले एक ड्रग सप्लायर के दरिमा स्थित मकान पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। आरोपी गांजे समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करता था। उसकी पत्नी भी 2 माह पूर्व ही पकड़ी गई थी। फिलहाल आरोपी सहित उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है।

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम दारिमा निवासी मनोज सोनी अपने पूरे परिवार के साथ शहर से लगे ग्राम खैरबार हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने मकान बनाकर रहता है। वह गांजा समेत कई तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री और सप्लाई करता था।

पूरा परिवार ही इस अवैध धंधे से जुड़ा है। इसी बीच सरगुजा प्रशासन और पुलिस की टीम ने उसके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार की सुबह उसके दरिमा स्थित मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

पूरा परिवार है फरार

नशे के धंधे में लिप्त मनोज सोनी समेत उसका पूरा परिवार इस समय घर छोड़कर फरार है। उसकी पत्नी आरती सोनी को भी पुलिस ने 2 माह पूर्व ही नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

बताया जा रहा है कि वह जेल से फरार हो चुकी है। इसी बीच पुलिस और प्रशासन ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।

वहीं SP राजेश अग्रवाल का कहना है कि मनोज सोनी के खैरबार स्थित मकान को भी ध्वस्त किया जाएगा। उक्त मकान का निर्माण जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया है।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पॉवर सिटी कोरबा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नशेड़ी युवक की बेकाबू कार ने दो बाइक और साइकिल को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। कार चालक ने लगभग 100-150 मीटर तक घसीटता रहा। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा घटनाक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात 10 बजें के लगभग तेज रफ्तार स्वीफट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 बालको से बुधवारी की तरफ आ रही थी। वीआईपी रोड में आ रही तेज रफ्तार कार को राहुल यादव नामक युवक चला रहा था। इस दौरान आरोपी ने पहले आईटीआई चौक से कुछ दूर पर टीवीएस चैम्प और यामाहा मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक साइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। अभी भी उसने कार नहीं रोकी, विपरीत दिशा से आ रही बाइक को घसीटते हुए 100-150 मीटर तक दूर ले गया।

Korba Road Accident: भीषण टक्कर से कार क्षतिग्रस्त

हादसे में दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से में बाइक पूरी तरह से धंस कर फंस गया। इसके बाद भी आरोपी करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार एक मासूम बच्ची दूर जा गिरी, जिसे चोट आई है। वहीं दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

भीड़ ने युवक को पीटा

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शराबी कार चालक को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी युवक को भीड़ के बीच से बचाकर बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस जीप में बिठाया ही था कि दोबारा भीड़ ने आरोपी को पीटने के लिए उग्र हो गयी। किसी तरह पुलिस की टीम ने आरोपी राहुल यादव को लेकर थाने पहुंची।

बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल यादव सीएसईबी का कर्मचारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत्त था। उसका एक हाथ फ्रैक्चर होने के कारण हाथ में प्लास्टर लगा था।

इनकी हुई मौत

बताया जा रहा है कि शराबी कार चालक की चपेट में आने वाले 74 वर्षीय मो.इसराइल, 37 वर्षीय छोटेलाल साहनी और 21 वर्षीय विशाल समेत 5 लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कालेज में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधीन से एक हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। यहां जमीन विवाद को लेकर सौतेली बहन और उसके परिवार के सदस्य बड़े भाई के घर घुस गए। इस दौरान उन्होंने मिलकर भाई और परिजन से जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हमलावर कुकर, पाइप, लाठी-डंडे और लकड़ी से हमला करते दिख रहे हैं।

बता दें कि इस हिंसक झड़प में तीन लोगों को चोंटे आई है। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानें क्या है पूरा मामला?

टीआई एसआर साहू ने बताया कि संतोष यादव जरहाभाठा कस्तूरबा नगर में रहता है। संतोष यादव का उसके दामाद आशीष यादव और बहन अंजली यादव के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी लंबित है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अंजली अपने पति आशीष और अन्य लोगों के साथ मिलकर संतोष के घर पहुंची, और जमीन विवाद को लेकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा

इस दौरान अंजली व उसके पति आशीष ने उसके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने की बात कही। तब संतोष बोला कि अभी मामला कोर्ट में है, जब फैसला होगा, तब वो हिस्सा देगा। इतना सुनते ही आशीष व उसके साथ भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने न आव देखा न ताव! उन्होंने बर्तन, ईंट, पाइप, बल्ली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संतोष, उसके बेटे ओम यादव व हिमांशु साहू घायल हो गए।

मामला दर्ज

पीड़ित पक्ष ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

CG PRIME NEWS

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने जिले के 27 थाना प्रभारियों (TI) के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल से कई महत्वपूर्ण थानों की कमान अब नए प्रभारियों के हाथों में सौंप दी गई है।

इस तरह हुआ तबादला

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, तबादलों का यह निर्णय कार्यप्रणाली में सुधार, जवाबदेही सुनिश्चित करने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। कई अधिकारियों को प्रदर्शन के आधार पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ स्थानों पर निष्क्रियता और लापरवाही के कारण बदलाव किए गए हैं।

देखें लिस्ट

CamScanner 07-03-2025 13.47Download

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के शेयर, प्रतिभूतियों, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर्स में निवेश पर प्रतिबंध (Share trading ban) लगा दिया है। इस संबंध में 30 जून को राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन भी कर दिया गया है। यदि अब सरकारी कर्मचारी उपरोक्त में किसी में भी निवेश करते हैं तो इसे अवचार माना जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब पिछले दिनों कई सरकारी अधिकारी-कम्रचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर शेयर व क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग (Share trading ban) की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जांच कराई गई थी। जांच में मामले की पुष्टि होने पर कई के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। अब इस पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है।

राजपत्र में लिखी ये बातें

नवा रायपुर अटलनगर द्वारा राजपत्र में जारी अधिसूचना में लिखा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परंतुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, एतद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 में निम्नलिखित और संशोधन करते हैं, अर्थात-

Share trading ban
Chhattisgarh Rajpatra

संशोधन…

उक्त नियमों में- नियम 19 में उपनियम (5) के उपखंड (1) के उपखंड (ड) के पश्चात निम्नलिखित उपखंड जोड़ा जाए। अर्थात (च) शेयर, प्रतिभूतियों, डिबेंचर्स और म्यूचुअल फंड में (Share trading ban) निवेश स्पष्टीकरण- शेयरों, प्रतिभूतियों एवं अन्य निवेशों की बार-बार खरीदी-बिक्री (इंट्रा डे, बीटीएसटी, प्यूचर एंड ऑप्शंस एवं क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग/निवेश) को इस उपखंड के अंतर्गत अवचार (Share trading ban) के रूप में माना जाएगा।

बलरामपुर। CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां के बलरामपुर रामनुजगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते कई घटनाएं भी हो रही। दो अलग-अलग घटना में पहाड़ी कोरवा महिला और उसके दो साल के बेटे सहित तीन लोगों की बाढ़ में बहने से मौत हो गई है। घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड की है।

मां-बेटे की मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक महिला सोमवार की देर शाम मायके से पैदल लौट रही थी। उसकी गोद में उसका 2 साल का बेटा भी था। इसी बीच नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों मां बेटे का शव मंगलवार को मिला है। शव मिलने के बाद शंकरगढ़ के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद से शंकरगढ़ इलाके में शोक है।

शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी पहाड़ी कोरवा महिला रजनी पति विशुन 20 वर्ष अपने मायके ग्राम रकैया गई थी। सोमवार की शाम वह अपने 2 वर्षीय पुत्र आनंद को गोद में लेकर मायके से पैदल आमगांव के लिए निकली थी। वह रास्ते में पड़ने वाले बढ़नीझरिया नाले को पार कर ही रही थी कि पानी के तेज बहाव में मां-बेटा बह गए। नाले में डूब जाने से उनकी मौत हो गई।

सेंदुर नदी में बहा कोटवार

बलरामपुर जिले में सेंदुर नदी पार करने के दौरान कोटवार बह गया। कोटवार जनेउधारी सोनवानी (48 वर्ष) महावीरगंज में मुनादी कर लौट रहा था। जनेउधारी सोनवानी मंगलवार को मुनादी करने गया था। वापसी में उसने पुल के रास्ते के बजाए शॉर्टकट में नदी पार करने का रास्ता चुना। लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन की टीम को दी। तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। नगर सेना के गोताखोरों को बुलाया गया। कोटवार की तलाश की गई लेकिन कोटवार का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (बुधवार) को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है।

बारिश में उफान पर हैं नदी-नाले

सरगुजा संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। बलरामपुर जिले से बहने वाली नदियां व नालों में भी पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम को ही मछली मारने गया एक युवक भी शंकरगढ़ इलाके में बह गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी।

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने नवा रायपुर स्थित निवास से ‘‘मोर गोठ ल सुनगा, हर घर मुनगा‘‘ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मुनगा के पौधे का रोपण कर पानी डाला। उन्होंने कहा कि मुनगा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह बच्चों और महिलाओं के पोषण के स्तर में सुधार लाता है।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री राजवाड़े ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मुनगा (सहजन) का पौधारोपण कर अभियान की विधिवत शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि मुनगा न केवल एक पौष्टिक सब्जी है, बल्कि यह बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभाएगा।

मंत्री राजवाड़े ने इस पहल को जन-आंदोलन में बदलने की अपील करते हुए कहा कि हर घर में मुनगा का पौधा लगाकर हम कुपोषण के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ सकते हैं।

पोषण और हरियाली को बढ़ावा देना है उद्देश्य

पोषण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा इस नई पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी तथा निवास कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। एक साथ 2798 शिक्षकों को प्राचार्य (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) के पद पर प्रमोशन का तोहफा दिया है। यह आदेश राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवा रायपुर से जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, 1320 व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) और प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) को पदोन्नत कर प्राचार्य (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) बनाया गया है। इसी तरह 1478 ई-संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधान पाठक (माध्यमिक शाला) को भी प्राचार्य के पद पर पदोन्नति दी गई है।

Promotion News: देखें List

principal-pramotion-T-CaderDownload

शिक्षकों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल

इस निर्णय से राज्यभर में शिक्षकों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस प्रमोशन प्रक्रिया के पूर्ण होने से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रशासनिक मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रमोशन प्रक्रिया तय मानकों और नियमों के अनुसार पूरी की गई है और जल्द ही इन सभी प्राचार्यों को नवीन पदस्थापन संबंधी आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी रायपुर का आसमान देशभक्ति और गर्व के रंगों से सराबोर होगा। भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ रायपुर में एक भव्य एरोबेटिक डिस्प्ले प्रस्तुत करेगी।

यह आयोजन रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति, प्रेरणा और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक प्रबल करना है।

भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम

इस विशेष कार्यक्रम की स्वीकृति स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आग्रह पर भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण’ टीम को रायपुर में प्रदर्शन के लिए प्रस्तावित समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना की टीम द्वारा निर्धारित अभ्यास एवं सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होगा।

स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व हो रहा है कि, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस Foundation Day 2025) के अवसर पर राजधानी रायपुर के आसमान में भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण एरोबेटिक’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन हमारे युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गर्व का भाव जगाएगा तथा राज्य स्थापना दिवस को और भी गौरवमयी बना देगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकृति दी और भारतीय वायुसेना की टीम को रायपुर भेजने की अनुमति प्रदान की। यह आयोजन निश्चित रूप से प्रदेशवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। जय हिंद! जय छत्तीसगढ़!