Home » balram collector suspend head master
Tag:

balram collector suspend head master

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. बलरामपुर जिले के फूलीडुमरी माध्यमिक शाला के हेड मास्टर ने छात्राओं को लेकर बेहद शर्मनाक बात कह दी। छात्राओं ने पानी पीने जाने को पूछा तो हेड मास्टर ने कह दिया जाकर पेशाब पी लो। हेड मास्टर के इस अशोभनीय व्यवहार के चलते बलरामपुर कलेक्टर ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है।

हले बोला नाली का पानी पी लो
यह मामला वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला फूलीडुमर का है। 30 अगस्त को प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी से यह जवाब सुनकर नाराज 7वीं क्लास की छात्राएं सरपंच के पास पहुंची। उनको पूरी बात बताई। जिसके बाद सरपंच ने बीईओ को बुलाकर पंचनामा बनवा कर कार्रवाई की मांग की। बच्चियों ने उनसे पूछा कि, सर हम पानी पीने सड़क के उस पार चले जाएं, तो टीचर ने कहा कि नाली का पानी पीने जाओ। जब छात्रा ने मना किया, तो कह दिया पेशाब पी लो।

हेड मास्टर निलंबित
कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का ने कहा कि, यह घटना बेहद शर्मनाक है। जैसे ही यह बात हमारे संज्ञान में आई हमने तत्काल फूलीडुमर माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को जांच के आदेश दिए गए हैं।