Home » baba baidyanath dham sawan mela 2025
Tag:

baba baidyanath dham sawan mela 2025

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. सावन में बाबा धाम जाने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के मध्य आठ फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के मध्य श्रावणी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन कुल 8 फेरे लगाएगी । baba baidyanath dham shravni mela 2025

गाड़ी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को गोंदिया से दिनांक 11 जुलाई, 2024 से 4 अगस्त, 2025 तक तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को मधुपुर से दिनांक 12 जुलाई, 2024 से 08 अगस्त, 205 तक 08 फेरे के लिए चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में दिया गया है।

08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 12.30 बजे रवाना होगी। डोंगरगढ़ 13.28/13.30 बजे, राजनांदगांव 13.52/13.54 बजे, दुर्ग 14.40/14.45 बजे, रायपुर 15.30/15.35 बजे, तिल्दा-नेवरा 16.08/16.10 बजे, भाटापारा 16.30/16.32 बजे, बिल्हा 17.00/17.02 बजे, बिलासपुर 17.35/17.45 बजे, अकलतरा 18.10/18.12 बजे, नैला 18.26/18.27 बजे, चांपा 18.37/18.39 बजे, बाराद्वार 18.52/18.54 बजे, सक्ति 19.06/19.08 बजे, खरसिया 19.21/19.23 बजे, रायगढ़ 19.53/19.55 बजे, बेलपहाड़ 20.35/20.37 बजे, ब्रजराजनगर 20.50/20.52 बजे, झारसुगुड़ा 21.25/ 21.27 बजे, राऊरकेला 22.50/22.58 बजे, दूसरे दिन चक्रधरपुर 00.25/00.30 बजे, टाटानगर 01.30/01.35 बजे, खडग़पुर 04.00/04.05 बजे, आन्दुल 05.50/05.55 बजे, डानकुनि 07.17/07.22 बजे, बद्र्धमान 08.12/08.14 बजे, दुर्गापुर 09.09/09.11 बजे, आसनसोल 09.50/10.00 बजे, चित्तरंजन 10.23/10.25 बजे होते हुए 12.30 बजे, मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी ।

इसी प्रकार 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन, मधुपुर से 14.30 बजे रवाना होगी तथा चित्तरंजन 15.08/15.10 बजे, आसनसोल 15.50/16.00 बजे, दुर्गापुर 16.30/16.32 बजे, बद्र्धमान 17.41/17.43 बजे, डानकुनि 18.40/18.45 बजे, आन्दुल 20.05/20.10 बजे, खडग़पुर 21.50/22.00 बजे दूसरे दिन टाटानगर 00.35/00.40 बजे, चक्रधरपुर 01.35/01.40 बजे, राऊरकेला 03.00 /03.08 बजे, झारसुगुड़ा 05.40/05.45 बजे, ब्रजराजनगर 05.56/05.58 बजे, बेलपहाड़ 06.08/06.10 बजे, रायगढ़ 07.00/07.02 बजे, खरसिया 07.53/07.55 बजे, सक्ति 08.10/08.12 बजे, बाराद्वार 08.25/08.27 बजे, चांपा 08.45/08.47 बजे, नैला 09.12/09.17 बजे, अकलतरा 09.45/09.47 बजे, बिलासपुर 10.35/10.45 बजे, बिल्हा 11.07/11.09 बजे, भाटापारा 11.35/11.37 बजे, तिल्दा-नेवरा 12.00/12.02 बजे, तिल्दा 12.00/12.02 बजे, रायपुर 12.55/13.00 बजे, दुर्ग 13.55/14.00 बजे, राजनांदगांव 14.25/14.27 बजे, डोंगरगढ़ 15.00/15.02 बजे होते हुए 17.00 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 7 स्लीपर, 01 एसी-3, 02 एयर कंडीशंड चेयर कार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।