Home » ASP Akash Rao Giripunje
Tag:

ASP Akash Rao Giripunje

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी विस्फोट (IED Blast) में शहीद एएसपी (ASP) कोंटा आकाश राव गिरिपुंजे (martyr ASP Akash Rao Giripunje) के परिजनों से भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।

कहा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया।

परिजनों को दिया हर मदद का आश्वासन

इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान शहीद की पत्नी, उनके दोनों बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

नक्सलियों के लगाए आईइडी (IED) की चपेट में आए थे एएसपी (ASP)

शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे सुकमा जिले के कोंटा में पदस्थ थे। वह अपनी टीम के साथ 8 जून को नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 9 जून को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा नक्सल आईइडी (IED) ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरीपुंजे का मंगलवार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में उनके बेटे ने शहीद को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहीद एएसपी (ASP) को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृह मंत्री विजय शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी पहुंचे थे।

पत्नी ने सैल्यूट करके पति को किया विदा

इससे पहले शहीद गिरिपुंजे को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्नी स्नेहा ने रोते हुए सैल्यूट किया। वहीं बुजुर्ग माता-पिता बेटे को तिरंगे में लिपटा हुए देखकर बिलखते रहे। (CM sai ) सीएम साय, मंत्रियों और अफसरों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते भर जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा के नारों की गूंज रही। अंतिम यात्रा में कलेक्टर के साथ कई अफसर और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

https://youtu.be/48VQ75bCnF4?si=-bcJOAJI0XzIYz-t

शहीद एएसपी आकाश के अंतिम यात्रा में मौजूद नक्सल ऑपरेशन के चीफ आईपीएस विवेकानंद ने कहा कि आकाश का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। शहीद आकाश राव गिरिपुंजे रायपुर के रहने वाले थे। वह सुकमा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ थे। रायपुर के कुशालपुर इलाके में उनका पूरा परिवार रहता है। उनके माता-पिता पत्नी दो छोटे बच्चे यहीं रहते थे।

बेटी को किया था बर्थ डे पर आने का वादा

सुकमा में हुए आईइडी (IED Blast) ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव ने एक दिन पहले अपनी छह साल की बेटी को उसके बर्थ डे पर रायपुर आने का वादा किया था। पूरे परिवार में बेटी की बर्थ डे की तैयारी चल रही थी। इससे पहले ही एएसपी की शहादत की खबर घर आ गई। इसे किस्मत का खेल ही कहिए कि आज उनकी बेटी का जन्मदिन है, उसी दिन पिता का अंतिम संस्कार किया गया।