Home » A sixth-grade student on her way to school in Durg was hit by a motorcyclist and died on the spot
Tag:

A sixth-grade student on her way to school in Durg was hit by a motorcyclist and died on the spot

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. A sixth-grade student on her way to school in Durg was hit by a motorcyclist and died on the spot दुर्ग जिले में स्कूल जा रही 6 वीं की छात्रा को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। घटना धमधा-खैरागढ़ मार्ग पर धरमपुरा और बरहापुर चौक के पास की है। धमधा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे की घटना है। मृत बच्ची रोज की तरह साइकिल से शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला बरहापुर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। मृतक छाया साहू ग्राम धरमपुरा की रहने वाली थी।

cg prime news

Durg: स्कूली जा रही 6 वीं की छात्रा को बाइक सवार ने मारी ठोकर, मौके पर मौत, आरोपी फरार

लापरवाही से गाड़ी चला रहा था आरोपी

स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक चला रहा युवक माधवन यादव ग्राम गोरपा का रहने वाला है। वह अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही धमधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

घर से स्कूल जाने निकली थी छात्रा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को छाया साहू सुबह करीब 9 बजे साइकिल लेकर घर से स्कूल के लिए निकली थी। जब वह विशेषर देवांगन के खेत के पास पहुंची, तभी खैरागढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक सीजी 04 क्यूपी 2505) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

लोग बच्ची के पास पहुंचे तो थम गई थी सांसें

टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। गांव के लोगों का कहना है कि धमधा-खैरागढ़ रोड पर आए दिन वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं और कई बार शिकायत के बावजूद यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।