Home » भनपुरी तिराहा
Tag:

भनपुरी तिराहा

रायपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बरामद स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पुलिस टीम

रायपुर। खमतराई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 95,000 रुपये मूल्य की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी कर लाए थे। (Raipur: New motorcycle stolen from Transport Nagar found)

 शिकायत पर दर्ज हुआ केस

17 नवंबर 2025 को देवरी अकोली निवासी तेजराम वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (इंजन नंबर HA11E8RC07081, चेसिस नंबर MBLHAW234R9C05861, मॉडल 2025, काला-नीला रंग) स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी की थी। लौटने पर वाहन गायब मिला। आसपास तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिसके आधार पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1187/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मूखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक भनपुरी तिराहा के पास पान ठेले के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में वे मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं दिखा सके और जवाब भी संदिग्ध पाए गए। कड़ाई से पूछने पर एक युवक ने अपना नाम हिमांशु वर्मा बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बलराम यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की है।

आरोपियों के नाम व पता

  • हिमांशु वर्मा, पिता गोविंद वर्मा, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी बुधवारी बाजार, जागृति नगर, थाना उरला, रायपुर
  • बलराम यादव, पिता ओमप्रकाश यादव, उम्र 18 वर्ष 8 माह, निवासी बुधवारी बाजार, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर

दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।