Home » छत्तीसगढ़ समाचार
Tag:

छत्तीसगढ़ समाचार

टाइल्स फिटिंग के दौरान ग्राइंडर कटर हादसे में युवक की मौत — कैलाशनगर, भिलाई

भिलाई. कैलाशनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फरीदनगर निवासी योगेश शर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से टाइल्स फिटिंग का काम करता था। साथ में काम करने वाले अस्पताल पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया।(Tragic accident in Bhilai: Young man dies after his throat is slit while cutting tiles)

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा रोज की तरह वह सुबह टाइल्स फिटिंग के काम के लिए कैलाशनगर पहुंचा था। काम के दौरान वह टाइल्स को ग्राइंडर कटर से काट रहा था। इसी दौरान मशीन अचानक अनियंत्रित होकर हाथ से फिसल गई और तेज ब्लेड सीधे उसके गले में जा लगा। चोट इतनी गंभीर थी कि योगेश वहीं पर गिर पड़ा और उसके गले से अत्यधिक खून बहने लगा। हादसे को देखकर उसके साथ काम करने वाले साथी घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद योगेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि  सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई। प्राथमिक रूप से इसे कार्य के दौरान हुआ दुर्घटनाजन्य मौत का मामला मानते हुए मर्ग कायम किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि हादसा टाइल्स काटने के दौरान ग्राइंडर मशीन की अचानक हुई गड़बड़ी और ब्लेड के नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण हुआ।

 

डीएवी हुडको भिलाई में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश बर्मन द्वारा प्राचार्यों की बैठक में शैक्षणिक उत्कृष्टता और परीक्षा तैयारी पर मार्गदर्शन देते हुए।

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के 97 डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएवी हुडको, भिलाई में संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी रायपुर, जगदीश बर्मन रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डीएवी संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी (प्रक्षेत्र ‘अ’) प्रशांत कुमार ने की। (Principals pledge to conduct CBSE examinations successfully)

डीएवी हुडको भिलाई में सीबीएसई क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश बर्मन द्वारा प्राचार्यों की बैठक में शैक्षणिक उत्कृष्टता और परीक्षा तैयारी पर मार्गदर्शन देते हुए।

डीएवी हुडको भिलाई में आयोजित प्राचार्य सम्मेलन में सीबीएसई अधिकारी जगदीश बर्मन ने शैक्षणिक उन्नयन, मानसिक सशक्तिकरण और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर दिया जोर।

बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक उन्नयन, परीक्षा की तैयारी, मानसिक सशक्तिकरण और उत्कृष्ट परिणाम के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करना था। मुख्य अतिथि श्री बर्मन ने कहा कि आज के समय में विद्यालयों की भूमिका केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व गुणों को विकसित करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान सदैव गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है और सभी विद्यालयों को एकजुट होकर उत्कृष्टता की भावना से कार्य करना चाहिए।

परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता

बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण, परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, शिक्षण पद्धतियों में तकनीकी नवाचार, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से सर्वांगीण विकास, नई शिक्षा नीति का अनुपालन तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास जैसे मुद्दे शामिल रहे।

डीएवी विद्यालयों की सबसे बड़ी शक्ति उनका आपसी सहयोग

प्राचार्यों ने अपने विद्यालयों के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हेतु कई सुझाव दिए। श्री बर्मन ने कहा कि डीएवी विद्यालयों की सबसे बड़ी शक्ति उनका आपसी सहयोग और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण है। यदि सभी एकजुट होकर कार्य करें तो निश्चित रूप से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होंगे और छत्तीसगढ़ में डीएवी संस्थान की शैक्षणिक छवि और भी सशक्त होगी।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी प्राचार्यों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की दिशा में मिलकर कार्य करने का वचन लिया।
डीएवी हुडको भिलाई द्वारा इस आयोजन को बड़ी सफलता के साथ संपन्न किया गया।

नेहरू नगर व खुर्सीपार में आगजनी की दो घटनाएँ, दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

भिलाई/दुर्ग। शहर में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाए सामने आईं, जिनमें अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया। दोनों ही मामलों में दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया, हालांकि आग की चपेट में आकर घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए।

(Two incidents of arson in Nehru Nagar and Khursipar.)

पहली घटना – नेहरू नगर, सुपेला थाना क्षेत्र

21 सितंबर को नेहरू नगर के अग्रसेन चौक के पास श्री रजक अकील खान के घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन कार्यालय से टीम को मौके पर रवाना किया गया। दमकल विभाग के अधिकारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरकर्मी – डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र और मनोज ने मौके पर पहुँचकर बहादुरी के साथ आग पर काबू पाया। एक गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया गया। आग से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दूसरी घटना – खुर्सीपार थाना क्षेत्र

इसी तरह 22 सितंबर की तड़के सुबह लगभग 2:30 बजे खुर्सीपार के मिलावट पारा क्षेत्र में राहुल साहू के बंद मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही धनु यादव के नेतृत्व में दलप्रभारी और फायरकर्मी – संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, पराग भोसले और राजूलाल मौके पर पहुँचे। टीम ने तेजी दिखाते हुए आग को 1 गाड़ी पानी की मदद से काबू में कर लिया। इस घटना में भी घर का सामान आग की चपेट में आकर जल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

दमकल विभाग की सतर्कता से बची जनहानि

दोनों घटनाओं में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम ने मुस्तैदी और सामूहिक प्रयास दिखाते हुए आग को फैलने से रोका और किसी भी तरह की जनहानि होने से बचा लिया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की और कहा कि विभाग नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।