Home » अछोली सतनामी बस्ती
Tag:

अछोली सतनामी बस्ती

उरला थाना पुलिस द्वारा गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी।

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रभावी और तेज जांच करते हुए खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अछोली इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मैदानी पड़ताल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। (Urla factory theft case solved, Raipur police arrested three accused)

घटना का विवरण

दिनांक 18 अक्टूबर की रात लगभग 02 से 03 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में घुसकर मशीन के पुर्जे, केबल, तांबा और अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,45,000 आंकी गई। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 331(4), 305 (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी और पुराने अपराधियों की लोकेशन पर विशेष ध्यान दिया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अछोली क्षेत्र के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सामान की बिक्री से प्राप्त 2200 नकद जब्त किए हैं। वहीं, फरार अन्य आरोपियों और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • किशोर चतुर्वेदी, पिता शत्रुहन चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • चंदन टंडन , पिता संतलाल टंडन, उम्र 20 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • अजय रात्रें, पिता कुलदीप रात्रें, उम्र 19 वर्ष, पता – सतनामी बस्ती, अछोली थाना उरला