भिलाई. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के आवेदन शुरू कर दिए हैं। ऐसे छात्र जिनको वार्षिक परीक्षा में पूरक दिया गया था, उन्हें 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे छात्र जिनके रीवैल्यूएशन परिणाम जारी नहीं हुए हैं, उनको परिणाम आने के तीन दिनों में आवेदन करने होंगे। पूरक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को 21 अगस्त तक आवेदन की हार्डकॉपी महाविद्यालय या केंद्र में जमा करनी होगी।

