रायपुर@CG Prime News. रायपुर के डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, महिला अपने पति की मौत के बाद से सदमे में थी। अस्पताल में उपचार के बीच महिला के पति की शनिवार रात को मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मौकामुआयना किया, जहां पुलिस के हाथ लगे मोबाइल में सुसाइडलनोट मिला। पुलिस मामले को जांच में लिया है।
गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान 45 (वर्ष) की निखत अंजुम के रूप में हुई है। निखत अपने पति जाहिद अली की देखरेख करने के लिए अस्पताल में आई थी। करीब एक सप्ताह से जाहिद का यहां इलाज चल रहा था। गोलबाजार थाने में रविवार की सुबह जाहिद के मामा अकील रहमान ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि निखत ने अस्पताल में एक पॉलीथिन को गले में बांध लिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। केस में जांच जारी है।
जानिब क्या लिखा है सुसाइडलनोट में
अस्पताल में हुई घटना की जांच के दौरान पुलिस के हाथ मोबाइल लगा, जिसमें महिला ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा था कि “अलविदा दोस्तों… भूल-चूक माफ करना”। पॉलिथन से गला बांधकर आत्मघाती कदम उठा लिया।