Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » होली के पहले भिलाई के 70 से अधिक बदमाशों की एसएसपी ने लगाई क्लास

होली के पहले भिलाई के 70 से अधिक बदमाशों की एसएसपी ने लगाई क्लास

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. होली के पहले षहर में व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पुलिस कंट्रोल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने भिलाई के 70 से अधिक गुंडे बदमाषों की क्लास ली। होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कहा। शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए उन्हें अपराध ना करने एवं अपराध करने वालों की सूचना पुलिस को देने की शपथ दिलाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा ने सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को होली के दौरान विघ्न और उत्पात मचाने वाले लोगों को चिह्नांकित कर इनके ऊपर लगातार निगाह रखने एवं कार्यवाही किए जाने सख्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र यादव, पर्यवेक्षाधीन भापुसे वैभव बैंकर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई 3 विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्दीकी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल सहित शहर के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

ad

You may also like