Home » Blog » सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद हटाए गए SP अहिरे, IG ने बिठाई जांच कमेटी, पुलिसकर्मियों पर आरोपी को संरक्षण देने के आरोप

सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद हटाए गए SP अहिरे, IG ने बिठाई जांच कमेटी, पुलिसकर्मियों पर आरोपी को संरक्षण देने के आरोप

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सूरजपुर. सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या और बवाल के बाद सरकार ने सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर प्रशांत कुमार ठाकुर को नया एसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी किया है। एमआर अहिरे को यातायात उप महानिरीक्षक बनाया गया है। सूरजपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को 20 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने एक साल के लिए जिलाबदर किया था। इस दौरान वो पुलिस के संरक्षण में सूरजपुर में घूमता रहा। पुरानी बाजार कृषि मंडी रोड के दुर्गापूजा समिति का अध्यक्ष भी था। इसके कार्ड भी बांटे गए थे।

आरोपी कुलदीप को भेजा जेल
पुलिस ने हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के मास्टरमाइंड कुलदीप साहू से पिस्टल बरामद कर लिया है। कुलदीप ने भागते हुए पुलिस पर 8 राउंड फायरिंग की थी। अफसरों की माने तो जल्द ही कुलदीप के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। घर को ढहाकर पार्क बनाने की तैयारी है। कुलदीप साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी को सरंक्षण देने का आरोप
सूरजपुर हत्याकांड के बाद एसपी से लेकर टीआई स्तर तक के अधिकारी मुख्य आरोपी को संरक्षण देने के आरोपों से घिरे हैं। इसलिए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने मुख्य आरोपी को पुलिस संरक्षण देने की जांच के लिए अलग से जांच टीम बनाई है। आरोपी को धारा 188 के तहत गिरफ्तारी के बाद जमानत पर होने की जानकारी पुलिस ने दी थी। इन आरोपों के बाद अब एसपी पर गाज गिरी है।

You may also like