Breaking News: दामाद ने की फायरिंग, ससुर घायल अस्पताल में भर्ती

लक्ष्मी नगर में फायरिंग। दमाद ने ससुर को किया कट्टा से घायल

घटना की सूचना पर सीएसपी मौके पर पहुंचे

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. सुपेला लक्ष्मी नगर में दामाद ने ससुर पर कट्टा से फायरिंग कर भाग गया। घायल अवस्था में परिजनों ने स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सुपेला पुलिस पहुंची और घायल से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक फायरिंग या कुछ और मेडिकल रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले को जांच में लिया है।

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे की घटना है। लक्ष्मीनगर निवासी ओम प्रकाश राय (55 वर्ष) घर पर परिवार के साथ था। उसकी बेटी अपने पति से नाराज होकर मायके आ गई है। सुपेला निवासी दामाद चंद्रभूषण सिंह उसे घर पहुंचा। अपनी पत्नी को लेकर ससुर से विवाद कर लिया। ओम प्रकाश का कहना है कि दामाद गालियां देते हुए कट्टा निकाला और फायरिंग कर दिया। कट्टा से निकाली गोली सीधे उसके आंख के नीचे लगी है। जिससे वह लहुलूहान हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं आरोपी दामाद की पतासाजी के लिए टीम लगा दी गई है।