समाजसेवी छोटू ने निभाया वादा, दिवंगत पत्रकार के बच्चों की भरी स्कूल फीस

समाजसेवी ने निभाया वादा

40 हजार 600 रुपए की राशि स्कूल को दी

भिलाई। समाजसेवा की मिसाल कायम करते हुए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू (Social worker Chhotu) ने दिवंगत पत्रकार संतोष यादव के बच्चों की स्कूल फीस जमा ( pays school fees) कराकर अपने वायदे को निभाया है। 5 अक्टूबर को संतोष यादव के अंतिम संस्कार के बाद आयोजित शोक सभा में उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की थी। इस मानवीय पहल ने एक बार फिर समाज में यह संदेश दिया है कि सच्ची समाजसेवा केवल शब्दों में नहीं, कर्मों से सिद्ध होती है। (Social worker Chhotu keeps his promise, pays school fees for the children of a deceased journalist)

समाजसेवी ने निभाया वादा
समाजसेवी ने पत्रकार के बच्चों की स्कूल फीस जमा की

इंद्रजीत सिंह ने घोषणा के कुछ ही दिनों बाद समिति के माध्यम से 40 हजार 600 रुपए की राशि का चेक जारी कर दिया। यह राशि संतोष यादव की पुत्री अदिति यादव और पुत्र आदित्य यादव की ज्योति विद्यालय, चरोदा की फीस के रूप में विद्यालय प्रबंधन को सौंप दी गई। दोनों बच्चों की सितंबर से मार्च तक सात-सात महीने की फीस 20,300 रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से दी गई है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार संतोष यादव का निधन 3 अक्टूबर को 51 वर्ष की आयु में हृदयाघात से हो गया था। उनके परिवार में पत्नी सुशीला यादव, पुत्री अदिति और पुत्र आदित्य हैं।

समिति का जताया आभार

पत्रकार के असामयिक निधन से परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए इंद्रजीत सिंह छोटू और समिति के महासचिव मलकीत सिंह लल्लू ने बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का निर्णय लिया। इस नेक पहल में पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बधेल के ओएसडी और न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर का सहयोग रहा। उन्होंने विद्यालय से फीस विवरण प्राप्त कर चेक विद्यालय प्रबंधन को सौंपा। दिवंगत पत्रकार के परिवारजन और मित्रगण मनीष बंछोर, खिलावन सिंह चौहान, उमेश बघेल, अशोक डोंगरे, पीताम्बर सोनी, गजानन अवचट, ताराचंद साहू, श्याम सिंह थापा, विकास अवस्थी, सजन माली, महेंद्र यादव आदि ने यूथ सिख सेवा समिति और इंद्रजीत सिंह छोटू का आभार व्यक्त किया है।