कसडोल। बारिश शुरू होते ही सांप काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम ठाकुरदीया में बुधवार की सुबह सांप के काटने से मां और उसकी बेटी की मौत हो गई। दोनों घर पर जमीन में सो रहे थे। उसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया। घटना कसडोल थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि सतवती पारदी (35) और उनकी बेटी देविका (9) घर के फर्श पर सो रही थीं।
नहीं बचाए जा सके दोनों
इसी दौरान एक जहरीले सांप ने दोनों को काट लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां उपचार के दौरान देविका ने दम तोड़ दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सतवती की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मां-बेटी की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

