Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » दोस्तों के साथ बैठकर पी शराब, फिर ले ली जान… गड़े शव को निकालकर दोबारा दफनाया, हत्या का ये तरीका देख चौंकी पुलिस

दोस्तों के साथ बैठकर पी शराब, फिर ले ली जान… गड़े शव को निकालकर दोबारा दफनाया, हत्या का ये तरीका देख चौंकी पुलिस

by CG Prime News
0 comments

बालोद। Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने शराब पार्टी में गाली-गलौज के बाद अपने ही दोस्त की खौफनाक हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक के शव को ठिकाना लगाने खेरूद नदी के किनारे दफनाया दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। घटना रविवार (6 अप्रैल) की है। यशवंत और उसके तीन दोस्त मनीष, साहिल और ईमन सिकोसा भट्ठी से शराब लाकर खेरुद नदी पर पार्टी करने लगे। इस दौरान नशे में चूर दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले जमकर गाली-गलौज हुई। अचानक विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने मिलकर यशवंत की हत्या कर दी।

लाश को नदी किनारे रेत में दफनाया

हत्या के बाद भयभीत युवकों ने लाश को ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरोपियों ने उस रात शव को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक यशवंत का शव अर्धनग्न हालत में बरामद किया। हत्या का ये तरीका देख पुलिस भी चौंकी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

गड़े शव को निकालकर दोबारा दफनाया

लाश को ठिकाना लगाकर आरोपी अपने-अपने घर चले गए। अगले दिन जब तीनों का नशा खत्म हुआ तो वे दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से बदबू आ रही थी, किसी को शक नहीं हो इसके लिए दोस्तों ने यशवंत के शव को बाहर निकलकर दूसरी जगह फिर से दफनाया।

परिजनों ने गुमशुदी का मामला दर्ज कराया

मृतक यशवंत नेताम अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान होकर थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने तीनों आरोपियों को निशानदेही पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।

You may also like