ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के पार्टनर रवि उप्पल की भाभी मुंबई एयरपोर्ट में पकड़ाई, बच्चे के साथ दुबई भागने की फिराक में थी

मुंबई एअरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़ा

CG Prime News@रायपुर. ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के पार्टनर रवि उप्पल की भाभी को मुंबई एयरपोर्ट में रोक लिया गया। वह बच्चे के साथ दुबई जाने वाली थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हिरासत में लेकर ईडी को सूचना दी। ईडी के अधिकारी पहुंचे और उसका कथन लिया। 15 सितम्बर को रायपुर ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। बता दें ईडी ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव संचालक सौरभ चंद्राकर और पार्टनर रवि उप्पल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। वहीं रोहित उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस (एलओसी) जारी करने की प्रक्रिया की गई हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार व मंगलवार की रात करीब 2 बजे रोहित उप्पल की पत्नी प्रीति उप्पल विदेश जाने मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्चे के साथ पहुंची। मुंबई एयरपोर्ट प्रबंधन ने उसे रोक लिया और इसकी जानकारी ईडी को दी। ईडी के अधिकारी पहुंचे और उसका कथन लिया। इसके बाद उसे भिलाई के लिए भेज दिया। 15 सितम्बर को रायपुर ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की सख्त हिदायत दी। ईडी ने पिछले दिनों रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल के घर पर दबिश दी, लेकिन उस दौरान रोहित नहीं पकड़ाया। ईडी को पता चला कि वह दुबई भाग गया। ईडी ने रोहित के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कराने की प्रक्रिया की।

ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव पर ईडी चला रही हंटर

ईडी ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के काले कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा है। महादेव ऐप मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया की। भारत सरकार के अनुशंसा पर नोटिस जारी किया जा रहा है। एजेंसियों का मानना है कि दोनों के संबंध वांछित आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड दाउद इब्राहिम से हो सकते है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी सौरभ, रवि उप्पल के खिलाफ एलओसी जारी किया। इसके बावजूद दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ा और धड़ल्ले से दुबई से सट्टा के काले कारोबार का संचालन कर रहे है।

ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव से जुडे लोगों पर ईडी की कार्रवाई

कुछ दिन पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एएसआई चद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी सुनील और अनिल दम्मानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के परिजनों का कथन लिया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और फैमिली कंपनी के संचालक और परिवार से पूछताछ की। बता दें एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने कथित तौर पर 65 करोड़ रुपए रिश्वत ली और उसे छत्तीसगढ़ प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के बीच रकम को बांटा है। उसने ईडी की पूछताछ में राज खोला। तब जाकर ईडी ने लगातार समन जारी कर कार्रवाई शुरु की।

इवेंट मैनेजर और शेयर कारोबारी के घर में दबिश, 13 करोड़ का सोना जब्त

ईडी की टीम को पूछताछ में क्लू मिलने के बाद ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के कोलकाता स्थित इवेंट मैनेजर विकास छपाडिया और शेयर कारोबारी गोविंद खेडिया के घर में दबिश दी। दोनों कोपकड़ा। ईडी ने 13 करोड़ का सोना जब्त किया। विकास छपाडिया मुंबई में रहता है। उसने वनवाडू का सिटिजनशिप लिया है। पिछले दिनों ईडी ने ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के इवेंट मैनेजर के घर मुंबई और भोपाल में दबिश दी। दोनों जगह से इवेंट मैनेजर को पकड़ा।