बेमेतरा@CGPrimeNews. जिले के जैन व्यवसायी के घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने 30 साल की महिला की हत्या कर दी। घटना साजा थाना अंतर्गत देवकर नगर पंचायत की है। जहां खेतमल गोलछा के निवास पर बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे अज्ञात चोर घर के पीछे दरवाजे से घुसे। इस दौरान घर में मौजूद रिंकी जैन पति पुखराज जैन से उनका सामना हो गया। लूटपाट के बाद आरोपियों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। बुरी तरह घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे एसपी
देवकर के जैन परिवार के घर दिनदहाड़े महिला पर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल ,साजा टीआई और देवकर चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। वारदात स्थल पर पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से सबूत जुटाने का प्रयास किया। मृत महिला के पति ने बताया कि घर के बाजू में दुकान है। जहां वह बैठा हुआ था। इसी बीच शोर सुनकर घर में पहुंचा जहां उसकी पत्नी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। कुछ लोग दीवार फांदकर खेत की ओर भाग रहे थे।

