नवा रायपुर में भिलाई के सीनियर क्लर्क ने सरकारी ऑफिस के चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, CC टीवी कैमरे में कैद हुई दिलदहला देने वाली घटना

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. राजधानी नवा रायपुर में शुक्रवार को एक सीनियर क्लर्क ने अपने ही ऑफिस की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। चौथे माले से गिरकर क्लर्क का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलदहला देने वाली यह सुसाइड अटेम्ट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मूल रूप से भिलाई का निवासी था। घटना राखी थाना क्षेत्र की है।

मृत युवक की पहचान 35 साल के नरेश साहू के रूप में हुई है। वह नवा रायपुर के पर्यावास भवन में वरिष्ठ सहायक लेखा के पद पर काम करता था। शुक्रवार को वह रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंचा फिर 10 बजकर 40 मिनट पर बाहर निकला। इसके बाद इमारत की चौथी मंजिल के रेलिंग के पास पहुंच गया। थोड़ी देर में नीचे कूद गया। इस मामले में युवक के कूदने का 7 सेकेंड का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह रेलिंग को पार करते और कूदते हुए दिखाई दे रहा है।

मच गया हड़कंप
यह पूरी घटना चौथे माले पर लगे सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि नरेश चल कर रेलिंग के पास पहुंचता है और उसे पार करता है। इसके बाद वह छलांग लगा देता है। सिर फटने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। सीनियर क्लर्क के सुसाइड से पर्यावास भवन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रायपुर के पचपेड़ी नाका में रहता था। वह मूल रूप से भिलाई का रहने वाला है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी तरह का सुसाइडल नोट बरामद नहीं हुआ है।