Monday, December 29, 2025
Home » Blog » स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

अंतिम तिथि 8 अगस्त रखी गई

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर के आदेश पर मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी और हिंदी माध्यम विद्यालय में रिक्त शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थाई रुप से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तथा संविदा नियुक्ति किया जाना है। 7 स्कूलों के लिए भर्ती होनी है। अहर्ताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमत्रित किया गया है।

नौकरी की तलाश करने वाले युवक-युवतियों को निर्धारित तिथि तक आवेदन पंजीयन करा सकते है। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन के साथ शैक्षणिक दस्तावेज संलग्न कर 8 अगस्त 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विध्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरपुर उपस्थित हो सकते है। 8अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। इसी प्रकार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दस्तावेज का सत्यापन होगा। दोपहर 2 बजे पात्र अपात्र सूची बताई जाएगी। 2 से 3 बजे से दावा आपत्ति किया जा सकता है। 5 बजे तक अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 12 अगस्त और 13 अगस्त 2023 को डेमो क्लास और साक्षात्कार का आयोजन किया गया है।

यहां मिलेगी जानकारी

विज्ञापित पदों की जानकारी और आवेदन पत्र का प्रारुप एम.सी.बी जिले के वेबसाइड manendragarh-chirimiri-bharatpur.cg.gov.in एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी तथा संचालित स्वामी आत्मनंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी, भरतपुर, नवापारा, पोड़ी, केल्हारी, खड़गवा एवं पोड़ी बचरा जिला एम.सी.बी छत्तीसगढ़ के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

ad

You may also like