क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
भिलाई. क्राइम ब्रांच की टीम ने कबाड़ी ललित साहू को रविवार की रात गाड़ियों में लोहा भर कर परिवहन करते हुए पकड़ लिया। तीनों गाड़ियों को तिरपाल से ढ़ककर रायपुर की ओर जा रहा था। उसी समय टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी समेत तीनों गाड़ियां जामुल थाना को सौप दी। बता दें कुछ ही दिनों पहले ललित कबाड़ी के गोदाम में पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की थी। जहां बाइक, कार और ट्रकों के पार्ट्स मिले थे। पुलिस ने लाखों रुपए का लोहा जब्त किया था।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शहर में लगातार हो रही वाहनों की चोरी को देखते हुए बड़े कबाड़ियों के ठिकाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम कबाड़ियों की रैकी शुरु की। सूचना मिली कि वैशाली नगर और जामुल थाना क्षेत्र में ललित कबाड़ी बड़े पैमाने पर कबाड़ का कारोबार करता है। आज रात में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर ललित को गाड़ी के साथ पकड़ लिया। तीनों गाड़ियों में लाखों रुपए का लोहा भरा है। जामुल पुलिस ने ललीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई तीनों गाड़ियों में भरा लोहा-एंगल उद्योगों से चोरी किए है। इसकी सच्चाई पुलिस की जांच में सामने आएगी। इधर पुलिस की कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मच गया है। रातोंरात अपने-अपने माल को खपाने में जुटे है।
पूर्व की कार्रवाई में एक पुलिस अधिकारी ने टीआई की लगाई थी क्लास
वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर पूर्व में भी ललीत साहू के गोकुल नगर स्थित कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की गई थी। बाइक, नैनो कार और ट्रकों के पार्ट्स मिले थे। लाखों रुपए के लोहा की जब्ती कर चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की गई थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक राजपित्रक पुलिस अधिकारी ने थानेदार को खरी खोटी सुना दिया था। उसने कह दिया था कि किसके कहने पर कार्रवाई की गई। टीआई ने भी हाजिर जबाव दे दिया था।
फिर से शुरु कर दिया था कबाड़ी का कारोबार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ललित कबाड़ी कार्रवाई के बावजूद फिर से कारोबार शुरू कर दिया। वैशाली नगर थाना और जामुल थाना क्षेत्र में गोदाम बनाकर बेधड़क लोहा डंप कर खपाने लगा। सवाल यह उठता है कि सफेदपोश या फिर कोई और किसके इशारे में काम शुरु किया। हलांकि जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी के कहने पर हथखोज एरिया में एक नया कबाड़ी भी कबाड़ का कारोबार शूरु कर दिया है। इसमें कितनी सच्चाई है। यह तो पुलिस जांच में स्पष्ठ होगा।
दुर्ग में कब होगी कबाड़ियों पर कार्रवाई
बता दें पुलगांव, पद्मनाभपुर, कोतवाली, मोहन नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कबाड़ी अपना कारोबार संचालित कर रहे है। बताया जा रहा है इन कबाड़ियों के ठिकानों पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों को चंद समय में काट दिया जा रहा है। चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस इन क्षेत्रों में कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
