Home » Blog » कांग्रेस सरकार में आरटीओ बैरियर की लौटेगी रौनक, परिवहन विभाग ने प्रतिबंध हटाने के दिए आदेश

कांग्रेस सरकार में आरटीओ बैरियर की लौटेगी रौनक, परिवहन विभाग ने प्रतिबंध हटाने के दिए आदेश

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenews.com@ breaking दुर्ग/रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आरटीओ बैरियर बंद पड़े थे. कांग्रेस सरकार में परिवहन विभाग के बैरियर की रौनक लौट आएगी. परिवहन विभाग ने 10 जिला में 6 आरटीओ बैरियर खुलने के आदेश कर दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे से प्रदेश के आरटीओ बैरियर खोल दिए जाएंगे. उड़नदस्ता टीम भी तैनात कर दी जाएगा.

परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोरिया के चांटी और घुटरीटोला, बलरामपुर के धनवार और रामानुजगंज, राजनांदगांव के पाटेकोहरा, मानपुर , छोटा मानपुर, बिलासपुर के केंवची और धनवार, कबीरधाम के चिल्फी, महासमुंद के खम्हारपाली और बागबाहरा, रायगढ़ के रेंगारपाली, जशपुर के शंख और लावाकेरा, सुकमा के कोंटा और जगदलपुर के धनकुंजी में यह बेरियर शुरू किए जा रहे हैं.

रात से तैनात हो जाएगी उड़नदस्ता की टीम

परिवहन विभाग के आदेशानुसार सभी उड़न दस्ताटीम बना दी गई है. अधिकारी और कर्मचारियों को चेक पोस्ट में तत्काल प्रभाव से तैनात होने आदेश दिया गया है. वहीं उनकी पदस्थापना के लिए भी आदेश देने की बात कही गई है.

You may also like

Leave a Comment