मजदूर निर्माणाधीन बिल्डिंग छत की कर रहे थे ढलाई
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई की जा रही थी। मजदूर छत के ऊपर काम कर रहे थे। अचानक ढलाई करते समय आधा छत और सेंट्रिग समेत भरभरा कर नीचे आ गिर गया। इस हादसे में चार मजदूर दब गए। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
भिलाई तीन टीआई पिलादाऊ चंद्रा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब ३.३० बजे की है। भिलाई तीन स्थित जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। छत ढलाई के लिए सेट्रिंग तैयार की गई और मजदूर दारगांव निवासी खेमलाल निर्मलकर, राधिका नगर शंकर, गनियारी केभू साहू और भिलाई तीन के तेजराम निर्मालकर छत के ऊपर काम कर रहे थे। आधा हिस्सा छत बना भी लिया था। अचानक बिल्डिंग भरभरा कर नीचे गिर गई। उसी के साथ काम कर रहे चार मजदूर नीचे आ गए। मलवा के नीचे दब गए। इससे उन्हें अंदरुनी चोट आई है। पुलिस और जनता मिलकर तत्गकाल उन्हें निकाला। गनीमत इतनी रही कि कोई अनहोनी नही हुई। ठेकेदार संतोष साहू से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

