भिलाई@CG Prime News. दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी इंजीनियङ्क्षरग प्रशांत कुमार देवदास को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पूरी विवेचना करते हुए 18 घंटे के भीतर कोर्ट में चालान पेश कर दिया। न्यायिक रिमांड पर आरोपी को भेजा गया।
सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि 22 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर मामले को जांच में लिया। आरोपी जामुल खेदामार निवासी प्रशांत कुमार देवदास (21 वर्ष) की राजनांदगांव में मुलाकात हुई थी। इसके बाद से दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ बलात्कार किया। अब शादी करने से इनकार कर दिया। टीम गठित कर आरोपी को रिपोर्ट के चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
18 घंटे में कोर्ट पेश, प्रदेश में दुर्ग पुलिस ने बनाया रिकार्ड
टीआई राजेश बागड़े ने बताया मामले की विवेचना पूरी कर कम समय में चालान को कोर्ट में पेश करना था। इसके लिए विवेचक के साथ तीन कर्मचारियों को साथ में लगाया। मेडिकल रिपोर्ट के साथ अन्य जरुरी जांच की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। करीब 18 घंटे के भीतर चालान को कोर्ट में पेश कर दिया।