राजनांदगांव@CG Prime News. चिल्हाटी थाना में पदस्थ एक शादीशुदा आरक्षक ने नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली। गांव वालों ने उसे देख लिया। फिल्मी अंदाज में उसे पकड़कर बीच चौराहे पर ले गए। खम्भें में रस्सी से बांधकर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद उसी थाना की पुलिस को सौप दिया, जहां वह ड्यूटी करता था। पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। इधर वायरस वीडियो और घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने उसे बर्खास्त कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार की रात आरक्षक रमेश बंजारे मोहगांव में अपने साथ एक नाबालिग युवती को अपने किराए के मकान में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के फिराक में था। तभी ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की। जबकि आरक्षक की धुनाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, आरक्षक को एक खम्बे में बांधकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
पाक्सो एक्ट दर्ज
चिल्हाटी थाने में लडक़ी के परिजनों ने पहुंचकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 363, 376 व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
आरोपी जवान बर्खास्त
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने आरोपी आरक्षक के विरूद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई करते हुए संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड 2 के उपखंड (ख) के तहत बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।