बारिश के गड्ढे ने ली साइकिल सवार की जान, टैंकर ने कुचला

साइकिल सवार का सिर पहिया के नीचे पड़ा मौके पर ही मौत

भिलाई. ट्रांसपोर्टनगर से हैवी इंडस्ट्रीय एरिया की ओर साइकिल से जा रहे अधेड़ बारिश के गड्ढे के कारण सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया। सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं केमिकल से भरा टैंकर को एक फैक्ट्री में खड़ी करा दिया।

भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2.30 बजे हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने की है। जरवाय निवासी प्रदीप कुमार बांकुरे (57 वर्ष) साइकिल से ट्रैंसपोर्ट नगर रेलवे फाटक को पार कर हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ जा रहा था। बारिश के दौरान सड़कों पर जगह-जगह भारी गड्ढे बन गए है। कंपनी के पास गड्ढे में उसकी साइकिल कूद गई। इसके कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहा टैंकर उसके ऊपर चढ़ा दिया। टैंकर का पहिया उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया। उसकी मौके पर ही जान चली गई। वह पहचान करने के लायक नहीं बचा।

सिर का पता नहीं, साइकिल के परखच्चे उड़े
पुलिस ने बताया कि टैंकर में केमिकल लोड था। तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। टैंकर की रफ्तार तेज नहीं होती तो शायद अधेड़ की जान बच जाती। लेकिन आलम यह है कि जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता। न तो वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगा पा रहे है और न ही सड़कों में हुए बेतरतीब गड्ढों की फिलिंग करा पा रहे है। इसकी वजह से लोगों की अकारण सड़क हादसे में जान जा रही है।