रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ-2025 की तैयारी का जायजा लिया

प्रयागराज. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ-2025 के लिए रेलवे (Railway) की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मंत्री ने प्रयागराज (Prayagraj) क्षेत्र में चल रहे रेलवे (Railway) परियोजनाओं और स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया और समय पर परियोजनाओं के पूरा होने को सुनिश्चित करने की बात कही।

मंत्री ने झूंसी रेलवे स्टेशन, फाफामऊ स्टेशन और प्रयागराज (Prayagraj) जंक्शन पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं, जैसे कि खानपान, चिकित्सा, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया। महाकुंभ-2025 में रेलवे द्वारा 13000 से अधिक ट्रेनें चलाए जाने का प्रस्ताव है, जिसमें विशेष रूप से छोटी दूरी के लिए MEMU ट्रेनें और नियमित गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 21 रोड ओवर ब्रिजों और 43 होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है।

कुम्भ मेला को प्लास्टिक मुक्त बनाए

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला के दौरान यात्रियों के प्रबंधन और चिकित्सा सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएं, और कुंभ मेला को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाए।