Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रायगढ़ पुलिस ने मितानिनों को पढ़ाया साइबर फ्रॉड से बचने का पाठ

रायगढ़ पुलिस ने मितानिनों को पढ़ाया साइबर फ्रॉड से बचने का पाठ

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

चलाया जा रहा “साइबर प्रहरी अभियान

तमनार पुलिस ने बनाया सैंकड़ों मितानीनों को साइबर प्रहरी

CG Prime News@रायगढ. रायगढ़ रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर “साइबर प्रहरी” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाने के आरक्षकों और अधिकारियों को बीट का चार्ज देकर उनके माध्यम से बीट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से संपर्क किया। उनका व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ग्रुप में जोड़ा जा रहा है । इस ग्रुप में प्रतिदिन साइबर जागरूकता से रिलेटेड संदेश भेजे जा रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइबर के प्रति जागरूक हो सकें ।

डीआईजी रायगढ़ राम गोपाल गर्ग के मंशा अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा “साइबर प्रहरी” अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और साइबर जागरूकता फैलाने के लिए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में साइबर पहरी कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमें क्षेत्र की 350 मितानिनों को “साइबर प्रहरी” अभियान में जोड़ा गया है ।
थाना तमनार क्षेत्र में आयोजित मितानिनों के कार्यक्रम में उनसे चर्चा के लिये थाना प्रभारी ने प्रत्येक बीट के पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। मितानिनों को अभियान की महत्ता को बताया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो मितानिनों ने साइबर प्रहरी में जुड़ने की इच्छा जताये कार्यक्रम में विधायक लैलूंगा चक्रधर सिदार, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, क्षेत्र के पंच, सरपंच की उपथिति में लगभग 350 की संख्या में मितानिनों को ग्रुप में जोड़ा गया है।

अन्य थाना में बनाया वाट्सअप ग्रुप

पुलिस ने बताया कि साइबर प्रहरी कार्यक्रम के तहत जिले के अन्य थानाक्षेत्रों में भी बीट पुलिसकर्मी रहवासियों को साइबर के प्रति जागरूक कर उनके स्वेच्छा से ग्रुप में जोड़ा जा रहा है ।

You may also like